---विज्ञापन---

ऑटो

नए साल में Bajaj से मिलेगा सरप्राइज, लॉन्च होगी नई Bajaj Pulsar, क्या मिलेगा बदलाव?

Bajaj Auto अपनी आइकॉनिक Pulsar Classic को 25वीं सालगिरह पर पूरी तरह अपडेट करने की तैयारी में है। इसे 2026 में लॉन्च कर सकता है. जानते हैं इसे क्या नया मिल सकता है.

Author Edited By : Mikita Acharya
Updated: Dec 25, 2025 10:47
Bajaj
2026 में नए अपडेट के साथ आएगी Bajaj Pulsar. (Image For Representation)

Bajaj Pulsar Classic 2026: बजाज पल्सर भारतीय सड़कों पर भरोसे और दमदार परफॉर्मेंस का नाम रही है. अब जब Pulsar अपने 25 साल पूरे करने जा रही है, तो कंपनी इस आइकॉनिक बाइक को नए दौर के हिसाब से अपडेट करने की तैयारी में है. साल 2026 में लॉन्च होने वाली नई Pulsar Classic पहले से ज्यादा मजबूत, आरामदायक और आधुनिक होगी, लेकिन इसका जाना-पहचाना अंदाज बरकरार रहेगा.

Autocar India की रिपोर्ट के मुताबिक, Bajaj Auto साल 2026 में Pulsar Classic की नई जेनरेशन पेश करेगी. यह अपडेट ब्रांड की 25वीं वर्षगांठ का हिस्सा होगा. कंपनी डिजाइन को ज्यादा नहीं छेड़ेगी, लेकिन प्लेटफॉर्म और मैकेनिकल बदलावों के जरिए बाइक को ज्यादा बेहतर बनाया जाएगा.

---विज्ञापन---

Pulsar लाइनअप में Classic की खास जगह

फिलहाल Pulsar तीन सब-ब्रांड्स NS, N और Classic में आती है. जहां NS और N सीरीज ज्यादा स्पोर्टी और मॉडर्न राइडर्स को ध्यान में रखकर बनाई गई हैं, वहीं Classic सीरीज सादगी, भरोसे और किफायती कीमत के लिए जानी जाती है. पुराने लुक के बावजूद Pulsar Classic आज भी कम्यूटर सेगमेंट में Bajaj की सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स में शामिल है.

---विज्ञापन---

नया चेसिस और बेहतर हैंडलिंग

आने वाली Pulsar Classic में बड़ा बदलाव इसके फ्रेम में देखने को मिल सकता है. मौजूदा डबल-क्रैडल फ्रेम की जगह नया चेसिस दिया जाएगा, जिसमें इंजन को स्ट्रेस्ड मेंबर के तौर पर इस्तेमाल किया जाएगा. इससे बाइक की मजबूती और हैंडलिंग दोनों बेहतर होंगी, और यह बनावट Pulsar N सीरीज के ज्यादा करीब होगी.

मोनोशॉक सस्पेंशन से बढ़ेगा आराम

नई Pulsar Classic में रियर साइड पर ट्विन शॉक एब्जॉर्बर की जगह मोनोशॉक सस्पेंशन मिलने की उम्मीद है. इससे खराब सड़कों पर राइड ज्यादा आरामदायक होगी और तेज रफ्तार में बाइक की स्टेबिलिटी भी बेहतर होगी.

125cc और 150cc इंजन होंगे अपडेट

Bajaj 125cc और 150cc इंजन को नए एमिशन नॉर्म्स के हिसाब से अपडेट करेगी. कंपनी का फोकस माइलेज और एफिशिएंसी बढ़ाने पर रहेगा, जबकि Pulsar Classic की आसान और भरोसेमंद परफॉर्मेंस को बरकरार रखा जाएगा.

डिजाइन में हल्के बदलाव, पहचान वही रहेगी

डिजाइन के मामले में Bajaj ज्यादा जोखिम नहीं लेगी. रिपोर्ट के मुताबिक, 2006 से चली आ रही ‘Wolf Eye’ हेडलैंप और क्लासिक Pulsar लुक बना रहेगा. हालांकि, हल्के-फुल्के स्टाइलिंग अपडेट देखने को मिल सकते हैं, ताकि बाइक ज्यादा फ्रेश लगे.

नए फीचर्स से होगी और मॉडर्न

नई Pulsar Classic में LED लाइटिंग, सेमी-डिजिटल या फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर और Bluetooth कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स मिलने की संभावना है. इससे यह बाइक आज के कम्यूटर की जरूरतों के हिसाब से ज्यादा स्मार्ट बन जाएगी.

लॉन्च टाइमलाइन और कीमत

रिपोर्ट्स के अनुसार, अगली जेनरेशन Bajaj Pulsar Classic को अगस्त 2026 तक लॉन्च किया जा सकता है. कीमत को किफायती रखा जाएगा, ताकि यह बाइक उन ग्राहकों को पसंद आती रहे जो पुराने Pulsar फील के साथ थोड़ा मॉडर्न टच चाहते हैं.

ये भी पढ़ें- Low Visible Driving Tips: घने कोहरे में ड्राइविंग कर रहे हैं? इन 5 जरूरी टिप्स से बचेंगे हादसे

First published on: Dec 25, 2025 09:24 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.