---विज्ञापन---

TVS Apache की जगह भारत में जमकर बिकी ये बाइक, बन गई नंबर-1

Best-selling bikes: भारत मिड साइज़ प्रीमियम बाइक सेगमेंट में 10 सबसे ज्यादा बिकने वाली बाइक्स की लिस्ट आ चुकी है जिसमें बजाज ऑटो ने एक बार फिर से बाजी मारी है। जबकि टीवीएस अपाचे ने भी बराबर टक्कर देते हुए दूसरे नंबर अपनी जगह बना ली है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: May 27, 2024 09:49
Share :

Best Selling Bikes: देश में 150cc से 200cc बाइक का सेगमेंट हमेशा से ही लोकप्रिय रहा है। दरअसल इस सेगमेंट में आने वाली बाइक्स यूथ के साथ यंग प्रोफेशनल को भी खूब आकर्षित करती हैं। ऑप्शन भी आपको काफी देखने को मिल जाते हैं और बिक्री में भी लगातार ग्रोथ देखने को मिल रही है। सेल्स रिपोर्ट की बात करें तो पिछले महीने (अप्रैल 2024) इस सेगमेंट में टीवीएस अपाचे, होंडा यूनिकॉर्न और बजाज पल्सर की जमकर बिक्री हुई। यहां हम उन 10 बाइक्स के बारे में जानकारी दे रहे हैं जो सबसे ज्यादा बिकी हैं।

बजाज पल्सर ने मारी बाजी

पिछले महीने (अप्रैल, 2024) बजाज पल्सर की 50,739 यूनिट्स की बिक्री हुई।  जबकि पिछले साल अप्रैल, 2023 में पल्सर की 36,318 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। यानी इस बार पल्सर की बिक्री में 39.71% की ग्रोथ देखने को मिली है। बिक्री के मामले में दूसरे नंबर पर टीवीएस अपाचे रही है। पिछले महीने इसकी 45,520  यूनिट्स की बिक्री हुई है।

तीसरे नंबर पर होंडा यूनिकॉर्न रही। पिछले महीने यूनिकॉर्न की 25,889  यूनिट्स की बिक्री हुई। बिक्री के मामले में चौथे नंबर पर यामाहा FZ रही है। पिछले महीने इस बाइक की 13,778 यूनिट्स की बिक्री हुई। वहीं पांचवें नंबर पर इस लिस्ट में यामाहा की ही MT 15 स्पोर्ट्स बाइक रही है। पिछले महीने इस बाइक की 13,359 यूनिट की बिक्री हुई है।

छठे नंबर पर यामाहा R15

टॉप 10 बेस्ट सेलिंग बाइक्स की लिस्ट में छठे नंबर पर यामाहा R15 बाइक रही। पिछले महीने इस बाइक की 11,146 यूनिट्स की बिक्री हुई थी। इस लिस्ट में सातवें नंबर पर होंडा SP 160 बाइक  रही, जिसकी पिछले महीने 8,260 यूनिट्स की बिक्री ही थी। 160cc बाइक सेगमेंट में यह एक शानदार बाइक है। आठवें नंबर पर KTM 200 रही है जिसकी पिछले महीने 2,983 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

इसके अलावा नंबर 9 पर होंडा हॉरनेट 2.0 रही है जिसकी पिछले महीने 2,374 यूनिट्स की बिक्री ही थी और 10वें नंबर पर Hero XPULSE 200 रही है जिसकी पिछले महीने 1,932 यूनिट्स की बिक्री हुई थी।

यह भी पढ़ें: खराब रास्तों पर जमकर चलती हैं ये दमदार बाइक्स, कीमत 59 हजार रुपये से शुरू

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: May 27, 2024 09:49 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें