Bajaj CNG Bike launch: लंबे इंतजार के बाद बजाज ऑटो ने घोषणा कर दी है 5 जुलाई को कंपनी अपनी पहली CNG बाइक को लॉन्च करने जा रही है। पहले इस बाइक को 18 जून को लॉन्च किया जाना था। नया मॉडल 125cc इंजन में आएगा। इसे पेट्रोल और CNG दोनों में चलाने की सुविधा मिलेगी। कई बार इस बाइक को टेस्टिंग के दौरान सपोर्ट किया गया है। इस समय पेट्रोल की कीमतें 100 रुपये के पार जा चुकी है। ऐसे में अभी भी CNG सबसे सस्ता और किफायती ईंधन है। माना जा रहा है कि बजाज की नई CNG बाइक किफायती होगी । यह बहुत ज्यादा प्रीमियम नही होगी। यानी अगर आप भी बजाज की इस बाइक का इंतजार कर रहे तो 5 जुलाई का दिन आपके लिए खास हो सकता है।
CNG बाइक बनेगी गेम चेंजर!
बजाज ऑटो के मुताबिक CNG बाइक के आने के बाद फ्यूल की खपत करीब 50 से 65 % तक कम हो जाएगी। दूसरी तरफ CNG बाइक से कार्बन डाइ ऑक्साइड में 50%, कार्बन मोनोऑक्साइड में 75% और गैर-मीथेन हाइड्रोकाबॉन उत्सर्जन में लगभग 90 % की कमी देखने को मिलेगी। यानी अब आप अंदाजा लगा सकते हैं कि CNG बाइक के आने से न सिर्फ फ्यूल की खपत कम होगी बल्कि प्रदूषण भी कम होगा।
संभावित फीचर्स
• डिस्क ब्रे
• लंबी सीट
• अलॉय व्हील्स
• डिजिटल क्लस्टर
• सिंगल-चैनल
• एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम
Upcoming Bajaj CNG Bike Launch Delayed – New Date Reveled https://t.co/ZgUmq4P4BG pic.twitter.com/QDTaQLoxB1
— RushLane (@rushlane) June 11, 2024
125cc इंजन में आएगी CNG बाइक
सोर्स के मुताबिक बजाज की नई CNG बाइक को 125cc इंजन के साथ उतारा जा सकता है। सेफ्टी के लिए बाइक में डिस्क ब्रेक और एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स मिलेंगे। इसमें कॉम्बी-ब्रेकिंग सिस्टम की भी सुविधा मिलेगी। इसमें आरामदायक सीट मिलेगी। साथ ही बाइक के फ्रंट में टेलीस्कोपिक फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलेंगे, जिससे यह स्मूथ राइड देगी। फिलहाल कंपनी ने इसकी कीमत का खुलासा नहीं किया है। अनुमान है कि बाइक की कीमत एक लाख रुपये से शुरू हो सकती है।
यह भी पढ़ें: कार में AC चलाकर सोना भी खतरनाक, हो सकती है मौत!