---विज्ञापन---

ऑटो

Bajaj Pulsar पर मिल रहा है 7379 का डिस्काउंट! केवल इन लोगों को मिलेगा फायदा

Bajaj Auto की बाइक खरीदने में अब ग्राहकों को फायदा मिलने वाला हैं। बजाज ने 50 से ज्यादा देशों में 2 करोड़ से ज्यादा बाइक्स बेचकार रिकॉर्ड बना लिया है। और इस खुशी में कंपनी ने चुनिंदा Pulsar पर बंपर छूट दी है।

Author Edited By : Bani Kalra Updated: Apr 3, 2025 13:57

देश की प्रमुख टू-व्हीलर कंपनी Bajaj Auto की बाइक खरीदने में अब ग्राहकों को फायदा मिलने वाला हैं। बजाज ने 50 से ज्यादा देशों में 2 करोड़ से ज्यादा बाइक्स बेचकार रिकॉर्ड बना लिया है। और इस खुशी में कंपनी ने चुनिंदा Pulsar पर बंपर छूट दी है। कंपनी ने Pulsar 125 Neon, Pulsar 150, 125 Carbon Fibre, N160 USD और 220F मॉडल्स पर छूट पेश की है। अगर आप भी इन दिनों बजाज की नई बाइक खरीदने जा रहे हैं तो यह मौका आपके लिए काफी खास होने वाला है। कंपनी की तरफ से 7379 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Bajaj Bikes पर 7379 रुपये का डिस्काउंट

बजाज पल्सर 125 Carbon Fibre मॉडल की कीमत 91,610 रुपये(एक्स शोरूम, दिल्ली) है। इस बाइक पर 2,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। इसके अलावा बजाज पल्सर 150 सिंगल डिस्क और ट्वीन डिस्क वेरिएंट पर 1.13 लाख रुपये से लेकर 1.20 लाख रुपये तक जाती है। इस बाइक पर 3,000 रुपये तक की छूट दी जा रही है।

---विज्ञापन---

बजाज पल्सर N160 USD की एक्स शोरूम, दिल्ली कीमत 1.37 लाख रुपये है। इस बाइक की खरीद पर 5811 रुपये  तक का डिस्काउंट मिल रहा है। वहीं बजाज ऑटो अपनी प्रीमियम बाइक Pulsar 220F पर सबसे ज्यादा डिस्काउंट दे  रही है। बाइक पर कंपनी 7379 रुपये तक की बचत का मौका मिल रहा है। लेकिन इस ऑफर का फायदा केवल महाराष्ट्र, बिहार और पश्चिम बंगाल में रहने वाले लोगों को ही मिलेगा । इसके अलावा Pulsar 125 Neon पर 1184 रुपये की बचत होगी, इस बाइक की कीमत 84,493 रुपये(एक्स शोरूम, दिल्ली) है।

भारत में बजाज ऑटो ने साल 2001 में पहली बार पल्सर बाइक को लॉन्च किया था। कंपनी को 1 करोड़ की बिक्री का आंकड़ा पार करने में 17 साल का टाइम लगा  जबकि अगले 6 सालों में कंपनी ने अगले 1 करोड़ का आंकड़ा पर कर लिया।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: 34km का माइलेज देने वाली ये कार 22500 रुपये हुई महंगी, जानें नई कीमत

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Apr 03, 2025 01:56 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें