Auto Expo 2023 MG Hector Facelift: ऑटो मोबाइल दुनिया का सबसे बड़ा वाहन मेला यानी ऑटो एक्सपो शुरू हो गया है। इस दौरान कई वाहन निर्माता कंपनी अपने वाहनों से पर्दा हटा रही है। यहां पर दिग्गज वाहन निर्माता एमजी इंडिया ने भी अपना नेक्सट जेनरेशन हेक्टर लॉन्च कर दिया है। अपने 2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट से पर्दा हटाने के साथ कीमत की घोषणा भी कर दी है। आइए नेक्सट जेनरेशन हेक्टर फेसलिफ्ट के बारे में विस्तार से जानते हैं।
MG Hector Facelift 2023 Launch Price
एमजी इंडिया ने हेक्टर फेसलिफ्ट को लॉन्च कर दिया है। इसके एक या दो नहीं बल्कि पांच वैरिएंट पेश किए गए हैं। इनमें स्टाइल, स्मार्ट, स्मार्ट प्रो, शार्प प्रो और सेवी प्रो वैरिएंट शामिल हैं। इसके अलावा एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट 2023 को 5, 6 और 7 सीटर ऑप्शन में भी लाया गया है। इसकी शुरुआती कीमत 14.72 लाख रुपये है। जबकि, 22.42 लाख रुपये तक इसकी कीमत जाती है। फेसलिफ़्टेड हेक्टर टू-टोन ब्राउन और ब्लैक में 5-, 6- और 7-सीटर वैरिएंट में उपलब्ध है।
MG Hector Facelift Specifications
हेक्टर फेसलिफ्ट के बाहरी और अंदरी डिजाइन की अगर बात करें तो ये एक बड़े डायमंड ग्रिल के साथ फिर से डिज़ाइन किया गया, इसमें फ्रंट एंड है जो टॉप पर बोल्ड क्रोम ट्रिम्स द्वारा पूरक है। प्रोफ़ाइल में ताज़ा हेक्टर आउटगोइंग मॉडल के समान है, यहां तक कि अलॉय व्हील्स का डिज़ाइन भी समान है। ये पीछे की तरफ है जहां एसयूवी को एलईडी आवेषण के रूप में अपडेट मिलता है जो टेललाइट्स और बोल्ड ‘हेक्टर’ बैजिंग को जोड़ता है।
फेसलिफ्टेड हेक्टर के इंटीरियर में सबसे बड़ा बदलाव देखा गया है- इसमें एक नया 14 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम है, जो भारत में अब तक बेची गई किसी भी कार में सबसे बड़ा है।
2023 एमजी हेक्टर में ये नया बदलाव
2023 एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को स्मार्ट ऑटो टर्न इंडिकेटर्स मिले हैं। स्टीयरिंग एंगल के आधार पर संबंधित इंडिकेटर लाइट अपने आप ऑन/ऑफ हो जाती है। एमजी का कहना है कि यह ऑटोमेटिक सिग्नल तब उपयोगी होगा जब ड्राइवर पार्किंग की जगह से सड़क पर प्रवेश करते समय या यू-टर्न के दौरान इंडिकेटर लगाने में विफल रहता है। इसमें सबसे बड़े अपडेट के रूप में ऑटोनॉमस लेवल 2 (एडीएएस) टेक्नोपलॉजी ऑफर की जा रही है, जिसमें ट्रैफिक जैम असिस्टम (टीजेआइ) सहित कुल 11 फीचर्स मिलते हैं।
आपको जानकारी के लिए बता दें कि हेक्टर को साल 2019 में पहले लॉन्च किया गया था। इसका पहला अपडेट साल 2021 में मिला था। वहीं, अब साल 2023 में एमजी हेक्टर फेसलिफ्ट को नए लुक और फीचर्स के साथ पेश कर दिया गया है।