---विज्ञापन---

TVS ने कर ली Activa का ताज छीनने की तैयारी! 22 अगस्त को होगा बड़ा धमाका!

अगर आप एक नया स्कूटर लेने की सोच रहे है तो थोड़ा रुकिए .. क्योंकि TVS का जुपिटर को भारतमें लॉन्च करने जा रही है। नये जुपिटर के इंजन को 109.7cc का इंजन दिया है जो 7.4 bhp और 8.4 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Aug 13, 2024 12:22
Share :
TVS Jupiter highest sale in aug 2023 gives high mileage know details

All-New TVS Jupiter: देश की बड़ी टू-व्हीलर कंपनी TVS Motor ने अपने सबसे ज्यादा बिकने वाले स्कूटर Jupiter को नए अवतार में लॉन्च करने की पूरी तैयारी कर ली है। कंपनी ने घोषणा कर दी है की नया जुपिटर 22 अगस्त को लॉन्च किया जाएगा। इस समय यह स्कूटर 110cc और 125cc इंजन में उपलब्ध है। रिपोर्ट्स के मुताबिक कंपनी जुपिटर 110 को नए डिजाइन और फीचर्स के साथ लॉन्च करने जा रही है। इसका सीधा मुकाबला Honda Activa से होगा। नये जुपिटर में इस बारे फीचर्स की लम्बी लिस्ट मिलेगी। आइये जानते हैं और क्या ख़ास और नया इसमें देखने को  मिलने वाला है।

नया डिजाइन,ढेर सारे फीचर्स

नए Jupiter 110 के डिजाइन में इस बार काफी कुछ नया देखने को मिलने वाला है। इसके फ्रंट लुक में आपको  नई LED हेडलाइट देखने को मिलने वाली है। इसके अलावा स्कूटर के रियर लुक में भी नई LED टेललाइट देखने को मिलने वाली है। इसमें एक लम्बी और सॉफ्ट सीट देखने को मिल सकती है जो लंबी दूरी पर भी कम्फर्ट बनाये रख सकती है। इस सस्कूटर में एक LCD डिस्प्ले मिलेगा जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस होगा। इसके अलवा इसमें नेविगेशन की भी सुविधा मिलेगी।

TVS Jupiter

नए Jupiter 110 के टॉप फीचर्स

  • कॉम्बी ब्रेक
  • LCD डिस्प्ले
  • ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
  • टर्न नेवीगेशन
  • चौड़ी लम्बी सीट
  • ड्रम ब्रेक
  • 21/13 इंच के टायर्स

इंजन और पावर

नये जुपिटर के इंजन को 109.7cc का इंजन दिया है जो 7.4 bhp और 8.4 Nm का  टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन CVT गियरबॉक्स से लैस है। इस इंजन को अपडेट किया जायेगा ताकि यह बढ़िया माइलेज के साथ अच्छी परफॉरमेंस भी दे सके। यह  स्कूटर इको और पावर मोड के साथ आता है। इस स्कूटर पर कंपनी कुल 17 कलर ऑप्शन  देती है। इस स्कूटर का इंजन काफी अच्छा माना रजाता हु

कितनी होगी कीमत

इस समय Jupiter 110 की कीमत 73 हजार रुपये से शुरू होती है, लेकिन माना जा रहा है कि नए स्कूटर की कीमत में 5000 रुपये तक का इजाफा किया जा सकता है।  देखना होगा नए अवतार में यह स्कूटर कितना दम दिखाता है।

Honda Activa 6G, TVS Jupiter 125

Honda Activa 110 से होगा मुकाबला

होंडा एक्टिवा 110 भारत में सबसे ज्यादा बिकता है, इतना ही नहीं यह देश का सबसे भरोसेमंद स्कूटर भी है। इसमें 110cc (PGM-FI), 4 stroke इंजन लगा है, जो 5.77 KW की पावर और 8.90Nm टॉर्क देता है। इसमें Automatic (V-Matic) गियरबॉक्स दिया गया है। इस इंजन की मदद से बेहतर पावर और बढ़िया माइलेज मिलती है। एक लीटर में यह स्कूटर 50 किलोमीटर तक की माइलेज ऑफर करता है। इस स्कूटर का डिजाइन सिंपल है।

यह भी पढ़ें: OMG! Maruti की इस SUV की बिक्री चार सौ गुणा बढ़ी, Mahindra Thar को हुई टेंश

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Aug 13, 2024 12:22 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें