---विज्ञापन---

650cc इंजन, एडवांस्ड फीचर्स, 5 नवंबर को आएगी नई Bear 650! Jawa से होगा सीधा मुकाबला

EICMA मोटर शो में अब अपनी रॉयल एनफील्ड की नई 650cc बाइक से पर्दा उठने जा रहा है। नए मॉडल 5 नवंबर को पेश किया जाएगा

Edited By : Bani Kalra | Updated: Oct 30, 2024 13:58
Share :

EICMA मोटर शो के लिए रॉयल एनफील्ड हर बार की तरह इस बार भी पूरी तैयारी कर चुकी है। इस मोटर के दौरान रॉयल एनफील्ड अपनी मोस्ट अवेटेड मोटरसाइकिल Bear 650 से पर्दा उठाने जा रही है। काफी से समय से इस बाइक के आने लॉन्च होने का इंतजार किया जा रहा है। इस बाइक के जरिये कंपनी नए ग्राहकों के साथ यूथ को भी टारगेट करेगी। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया गया है ताकि जब आप इसे हर तरह के रास्तों पर चल सकें। कंपनी ने इसके डिजाइन पर काफी काम किया है। Enfield Bear 650 की कीमत किर्ब 2 लाख रुपये के आस-आस हो सकती है।

650cc का ताकतवर इंजन

नई रॉयल एनफील्ड Bear 650 बाइक में 650cc  इंजन लगा है जो 47bhp और 57 Nm  का टॉर्क जेनरेट करता है,। यह इंजन 6 स्पीड गियरबॉक्स से लैस होगा है। इस बाइक में नया एग्जॉस्ट सिस्टम भी मिलेगा। बाइक का कुल  वजन 211 किलोमीटर होगा। इस बाइक को इस तरह से डिजाइन किया जाएगा कि इसे सिटी और हैवी ट्रैफिक में भी आसानी से निकाला जा सके। अगर आप सोच रहे है कि इस नई बाइक से आपको बढ़िया माइलेज मिलेगी तो आपको गलत हैं.. क्योंकि इतने बड़े इंजन के साथ सिर्फ बढ़िया परफॉरमेंस मिलती है।

---विज्ञापन---

यह भीं पढ़ें: Bhai Dooj पर बहन के लिए ये 4 स्कूटर हैं परफेक्ट गिफ्ट, फीचर देखते ही चुन लेंगे आप

Royal Enfield Bear 650 में एडवांस्ड फीचर्स

---विज्ञापन---

नई Bear 650 को भी उसी बजी उसी नई इंटरसेप्टर 650 के  प्लेटफॉर्म पर बेस्ड है। लेकिन यह अपने डिजाइन और स्टाइलिंग के मामले में इंटरसेप्टर की तुलना में कहीं ज्यादा आकर्षित लगती है। इसमें नए पेंट और ग्राफिक्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा बाइक में चौड़े टायर्स मिलेंगे। बाइक के साइड पैनल पर स्क्रैम्बलर स्टाइल वाली सीट और नंबर बोर्ड एक अच्छा फ्लेवर एड करते हैं। इस बाइक में पूरी तरह से LED HD लाइट है। माना जा रहा है कि नया  मॉडल कंपनी का सबसे एडवांस्ड होगा।

5 नवंबर को इस बाइक से पर्दा उठेगा। उम्मीद है कि उसी दौरान बाइक की कीमत का भी खुलासा हो सकता है। लेकिन भारत में इसे कब तक लाया जाएगा इस बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

इस बाइक के साथ 30 से अधिक एक्सेसरीज ऑप्शन भी मिलेगा जिन्हें ग्राहक जरूरत के हिसाब से कस्टमाइज किया जा सकता है। लेकिन इसके लिए ग्राहकों को ज्यादा पैसे भी खर्च करने होंगे।

यह भीं पढ़ें:  लॉन्च से पहले कैमरे में कैद हुई नई Maruti Dzire, 11 नवंबर को होगी लॉन्च

 

HISTORY

Written By

Bani Kalra

First published on: Oct 30, 2024 01:58 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें