---विज्ञापन---

33km की माइलेज, हाइवे पर फुल मजा देंगी प्रीमियम CNG कारें, कीमत आपके बजट में

Premium CNG Cars: अगर आप हाईवे पर अक्सर लंबी यात्रा पर निकल पड़ते हैं और एक ऐसी कार खरीदना पसंद करते हैं तो आपके लिए CNG बेस्ट ऑप्शन है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 25, 2024 14:35
Share :

Best Premium CNG Cars: भारत में CNG कारें आज भी काफी किफायती मानी जाती हैं। जो लोग दिन भर में कार से लम्बी दूरी तय करते हैं उनके लिए CNG सबसे बेस्ट ऑप्शन हैं। अब एंट्री लेवल CNG कारों के बारे में हम अक्सर बात करते हैं, लेकिन इस बार हम आपके लिए तीन ऐसी प्रीमियम CNG कारें लेकर आये हैं जिनकी परफॉरमेंस तो शानदार है ही साथ ही एक किलो CNG में 33 किलोमीटर तक की भी माइलेज ऑफर करती हैं।

---विज्ञापन---

Maruti Swift CNG

मारुति सुजुकी स्विफ्ट CNG मॉडल की एक्स-शोरूम कीमत  8.19 लाख रुपये से शुरू होती है। Swift CNG में 1.2 लीटर का इंजन लगा है जो 70 PS  की पावर और 102NM का टॉर्क जनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। यह CNG  मोड पर 33km/kg की माइलेज ऑफर करती है। कार में 5 लोग आसानी से बैठ सकते हैं। बूट में एक बड़ा CNG टैंक मिलता है जिसकी वजह से इसके बूट में स्पेस की दिक्कत रहती है। सेफ्टी के लिए इस कार में 6 एयरबैग्स, 3 पॉइंट सीट बेल्ट, हिल होल्ड कंट्रोल, ESC, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD जैसे फीचर्स दिए हैं।

---विज्ञापन---

Hyundai Exter CNG

हुंडई Exter CNG आपको पसंद आ सकती है।  Exter CNG मॉडल की एक्स–शोरूम कीमत 8.50 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें 1.2L Bi-Fuel (पेट्रोल+CNG) इंजन दिया है जो 69 PS की पावर और 95.2 Nm का टॉर्क देता है। यह इंजन 5 स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है। कंपनी के मुताबिक यह 27.1 km/kg की माइलेज देगी। इसमें Dual CNG टैंक मिलते हैं जिनकी वजह से बूट स्पेस अच्छा मिल जाता है। फीचर्स की बात करें तो कार में ऑटोमैटिक टेम्प्रेचर कंट्रोल, सनरूफ, 6 एयरबैग्स, इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल स्टार्ट कंट्रोल और कई शानदार फीचर्स दिए गये हैं।

Tata Altroz CNG hatchback cars

Tata Altroz CNG

टाटा मोटर्स की प्रीमियम हैचबैक कार Altroz CNG में स्पेस की कमी नहीं है। इस कार की एक्स-शोरूम कीमत 7.45 लाख रुपये से शुरू होती है। 5 लोग इस कार में आराम से बैठ सकते हैं। इसमें 30-30 लीटर के 2 CNG टैंक मिलते हैं जिनकी वजह से 210 लीटर का बूट स्पेस मिलता है।परफॉरमेंस के लिए कार में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन लगा है जो 77 bhp की पावर और 97 nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह इंजन 5 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स से लैस है। CNG मोड पर यह कार 26km/kg की माइलेज देती आप सफ़र के दौरान काफी सामान रख सकते हैं। सेफ्टी फीचर्स की बात करें तो कार में एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ EBD और 6 एयरबैग्स की सुविधा मिलती है।

यह भी पढ़ें: Mahindra की इस SUV पर तगड़ा डिस्काउंट, 1.50 लाख से ज्यादा लोगों ने खरीदा

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 25, 2024 02:35 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें