---विज्ञापन---

30% तक मिलेगा कारों पर डिस्काउंट! पुराना स्टॉक बना सिर दर्द

Year End Car Discounts: अगर आप अगले कुछ दिनों में एक नई कार खरीदने की सोच रहे हैं तो यह आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो सकता है,क्योंकि कार कंपनियां अपने पुराने स्टॉक को क्लियर करके के लिए हैवी डिस्काउंट का सहारा ले रही हैं।

Edited By : Bani Kalra | Nov 21, 2024 06:00
Share :

Year End Car Discounts: फेस्टिव सीजन खत्म हो चुका है, लेकिन अभी भी गाड़ियों पर मिलने वाला डिस्काउंट जारी है। इस बार डिस्काउंट बहुत ज्यादा दिया जा रहा है। जबकि बीते साल या उससे पहले इतना डिस्काउंट कभी नहीं मिला। सोर्स के मुताबिक भारत में मौजूदा कार निर्माताओं ने डीलर्स के पास मौजूद स्टॉक को क्लियर करने के लिए कैश डिस्काउंट और विभिन्न उपहार देना जारी रखने का निर्णय लिया है। कंपनियों ने नवंबर में लगभग 3.25-3.30 लाख गाड़ियां डीलर्स को भेजी हैं, जबकि आंकड़ों की मानें तो, इस महीने के पहले 20 दिनों के दौरान केवल 1.75 लाख से अधिक बिक्री हुई है।

सिर दर्द बन रहा है गाड़ियों का स्टॉक

---विज्ञापन---

फेडरेशन ऑफ ऑटोमोबाइल डीलर्स एसोसिएशन (FADA) की रिपोर्ट के अनुसार, कार कंपनियों ने थोक बिक्री में ग्रोथ जारी रखी है। इससे देश के खुदरा विक्रेताओं को इस महीने की शुरुआत में 75-80-दिन की इन्वेंट्री के साथ 75,000 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है। ऐसे में पुराने स्टॉक को खत्म करने के लिए साल के अंत में ज्यादा डिस्काउंट ही एक मात्र रास्ता बचा है, यही कारण है कि डीलर्स साल के अंत में ज्यादा डिस्काउंट देने के लिए मजबूर हुए हैं।


30% तक का मिलेगा डिस्काउंट

---विज्ञापन---

FADA के एक सूत्र ने मनीकंट्रोल को बताया कि ग्राहक 31 दिसंबर तक डीलरशिप पर ज्यादातर कारों की एक्स-शोरूम कीमत पर 20-30% तक का डिस्काउंट की उम्मीद कर सकते हैं। मारुति सुजुकी, हुंडई, टाटा मोटर्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा, होंडा कार्स इंडिया, जीप, स्कोडा फॉक्सवैगन और जीप की कारों पर लाखों का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Skoda Slavia पर 2.50 लाख का Discount

स्कोडा ने अपनी सेडान कार स्लाविया पर इस महीने (नवंबर, 2024) काफी अच्छा डिस्काउंट ऑफर किया है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक , स्टैंडर्ड डुअल फ्रंट एयरबैग से लैस Skoda Slavia के पुराने मॉडल पर करीब 2.50 लाख रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जबकि स्टैंडर्ड 6-एयरबैग वाली स्लाविया पर 1 लाख रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इस ऑफर में कैश डिस्काउंट, एक्सचेंज बोनस और कॉर्पोरेट छूट भी शामिल है। डिस्काउंट के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए नजदीकी डीलरशिप से संपर्क कर सकते हैं।

Maruti swift पर आया 84,000 का डिस्काउंट

इस महीने मारुति स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (ZXI & ZXI Plus) पर पूरे 84,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। जिसमें कैश डिस्काउंट 50,000 रुपये का है। जबकि एडिशनल डिस्काउंट 19,000 रुपये का है। साथ ही एक्सचेंज बोनस 15,000 रुपये का शामिल है। इसके अलावा स्विफ्ट पेट्रोल-ऑटोमैटिक (VXI & VXI (O) पर 59,000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा स्विफ्ट पेट्रोल-मैन्युअल (ZXI & ZXI Plus) पर 79,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रह है। इतना ही नहीं स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (VXI & VXI (O) 54,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है,जबकि स्विफ्ट पेट्रोल-मैनुअल (LXI) पर 44,000रुपये के डिस्काउंट का फायदा उठाया जा सकता है।

Kia Seltos पर 2 लाख का डिस्काउंट

नवंबर के इस महीने में Kia Seltos पर पूरे 2 लाख रुपये तक की बचत कर सकते हैं। यह डिस्काउंट चुनिंदा वेरिएंट्स पर ही ऑफर किए जा रहे हैं। इस गाड़ी की एक्स शोरूम कीमत 10.90 लाख रुपये से लेकर 20.45 लाख रुपये तक जाती है। सेल्टॉस में फीचर्स को काफी बढ़िया हैं लेकिन इसके डिजाइन में अच्छा फील नहीं है। परफॉरमेंस के मामले में भी यह इम्प्रेस नहीं करती।

Kia Carens पर 95,000 का डिस्काउंट

Kia Carens पर इस समय 95,000 रुपये तक का डिस्काउंट डीलरशिप लेवल पर मिल रहा है। Carens एक 7 सीटर MPV है। इसकी कीमत 10.52 लाख रुपये से लेकर 19.94 लाख रुपये तक जाती है। अगर आप इस तीनों गाड़ियों को खरीदने की सोच रहे तो Kia शो-रूम से संपर्क करें। इस बात पर भी ध्यान देना होगा कि ये सभी ऑफर्स सिर्फ इस महीने तक है, या फिर स्टॉक रहने तक।

यह भी पढ़ें: Toyota Innova Crysta पर कम हुआ Waiting Period, अब इतने समय में मिलेगी डिलीवरी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Nov 21, 2024 06:00 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें