---विज्ञापन---

17.99 लाख में Hyundai Creta Electric हुई लॉन्च, सिंगल चार्ज में 472km की मिलेगी रेंज

Auto Expo 2025 में हुंडई ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा की एक्स-शो रूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Jan 17, 2025 21:43
Share :

Hyundai Creta Electric launched: ऑटो एक्सपो 2025 में हुंडई मोटर इंडिया ने अपनी नई क्रेटा इलेक्ट्रिक को लॉन्च कर दिया है। इलेक्ट्रिक क्रेटा की एक्स-शो रूम कीमत 17.99 लाख रुपये से शुरू होती है। इसमें दो बैटरी पैक के ऑप्शन मिलते हैं। भारत में फिलहाल इसका सीधा मुकाबला टाटा कर्व इलेक्ट्रिक और महिंद्रा BE6 से माना जा रहा है। लेकिन हमारे हिसाब से इसकी कीमत को थोड़ा कम रखा जाना चाहिए था। खैर, आइये जानते हैं इलेक्ट्रिक क्रेटा की पूरी प्राइस लिस्ट और इसके फीचर्स के बारे में…

कीमत और वेरिएंट

Creta Electric (42 kWh)

  • Executive: 17,99,900 रुपये
  • Smart : 18,99,900 रुपये
  • Smart (O):18,99,900 रुपये
  • Premium: 19,99,900 रुपये

Creta Electric (51.4 kWh LR)

  • Smart (O):21,49,900 रुपये
  • Excellence: 23,49,900रुपये

---विज्ञापन---

सेफ्टी फीचर्स की लंबी फीचर्स 

हुंडई की नई क्रेटा इलेक्ट्रिक में सेफ्टी के लिए कई तमाम फीचर्स को शामिल किया है। इसमें  6 एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग के साथ EBD, ADAS लेवल 2 , ABS, EBD, Hill Hold Assist और ESP जैसे फीचर्स देखने को मिल सकते हैं। इसके अलावा इस SUV  में 10.25 इंच का डिजिटल इंस्‍ट्रूमेंट क्लस्टर, 10.25 इंच इंफोटेनमेंट सिस्‍टम, पैनोरमिक सनरूफ, वेंटिलेटिड फ्रंट सीट, की-लैस एंट्री, रियर एसी वेंट्स, वायरलैस फोन चार्जर जैसे फीचर्स देखने को मिलेंगे।

58 मिनट में होगी फुल चार्ज 

नई Creta Electric को दो बैटरी पैक ऑप्शन के साथ य्मितारा गया है। इसमें एक 51.4kWh का बैटरी पैक होगा जो सिंगल चार्ज पर 472km की रेंज देगा। जबकि 42kWh का  बैटरी पैक  सिंगल चार्ज पर 390km की रेंज ऑफर करेगा। DC चार्जिंग की मदद से 10%-80% चार्ज होने के लिए 58 मिनट का समय लगेगा। जबकि AC होम चार्जिंग की मदद से 10%-100% चार्ज होने पर 4 घंटे का समय लगेगा। सिर्फ 7.9 सेकंड्स में यह कार 0-100 km/h की रफ़्तार पकड़ सकती है।

---विज्ञापन---

डिजाइन और स्पेस 

नई क्रेटा इलेक्ट्रिक का डिजाइन एक दम साफ़-सुथरा है जो भारतीय ग्राहकों को पसंद आ सकता है। डिजाइन के मामले में भले ही नई क्रेटा इलेक्ट्रिक आपको मौजूदा क्रेटा जैसी लगे पर इसमें कई फीचर्स को शामिल किया है और साथ ही इसके डिजाइन को भी अपडेट किया ग्या है। इसका एक दम साफ-सुथरा डिजाइन भारतीय ग्राहकों को पसंद आ सकता है। इसमें स्पेस भी काफी अच्छा दिया गया है। 5 लोग इसमें आराम से बैठ सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Suzuki ने पहला इलेक्ट्रिकल स्कूटर किया लॉन्च, फुल चार्ज में दौड़ेगा 95km, लेकिन टॉप स्पीड महज इतनी

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Jan 17, 2025 09:43 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें