---विज्ञापन---

Maruti Suzuki Jimny में आई बड़ी खराबी, कंपनी ने तुरंत वापस मंगवाई गाड़ियां

Maruti Jimny Recall: Jimny को 80 kmph की रफ्तार से चलाते समय जब ब्रेक लगाते हैं तो कंपन महसूस होता है। जो स्टीयरिंग व्हील के जरिए महसूस होता है। लेकिन जब रफ़्तार 60 kmph पर होती है कंपन गायब हो जाता है।

Edited By : Bani Kalra | Updated: Dec 7, 2024 10:22
Share :

Maruti Jimny Recall: देश की सबसे बड़ी कार निर्माता कंपनी मारुति सुजुकी अपनी किफायती कारों के लिए पॉपुलर है। कंपनी बजट सेगमेंट से लेकर प्रीमियम सेगमेंट की कारों का निर्माण करती है। लेकिन मारुति सुजुकी की ऑफ-रोडर एसयूवी Jimny में खराबी आ गई है जिसके चलते कंपनी ने रिकॉल किया है। अगर आपके पास भी है Jimny तो यह खबर आपके लिए ही है.. आइये जानते हैं इस SUV के किस पार्ट में खराबी पाई गई है।

Maruti Jimny में क्या खराबी आई है?

Jimny के फ्रंट एक्सल में किंग पिन असेंबली को बदलने के लिए रिकॉल किया है। ब्रेक लगाते समय वाइब्रेशन के बारे में कई शिकायतों के बाद, मारुति ने इसका कारण पता लगा लिया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक Jimny को 80 kmph की रफ्तार से चलाते समय जब ब्रेक लगाते हैं तो कंपन महसूस होता है। जो स्टीयरिंग व्हील के जरिए महसूस होता है।

---विज्ञापन---

लेकिन जब रफ़्तार 60 kmph पर होती है कंपन गायब हो जाता है। कंपनी इस खराब पार्ट को मुफ्त में रिप्लेस करेगी। इसके लिए ग्राहकों से कोई भी पैसा नहीं लिया जाएगा, यह काम मुफ्त में ठीक होगा। कंपनी जल्द ही रिप्लेसमेंट के लिए ग्राहकों से संपर्क करेगी। अगर ऐसा नहीं होता है, तो ग्राहकों को भी इसके लिए मारुति सुजुकी से संपर्क करने की सलाह दी जाती है।

---विज्ञापन---

यह भी पढ़ें: Mahindra Thar से लेकर Scorpio को खरीदना होगा महंगा, जनवरी से बढ़ जाएंगे इतने दाम

दमदार गाड़ी लेकिन बिक्री में फ्लॉप

Maruti Jimny एक दमदार SUV है लेकिन ओवर प्राइस (Over priced) होने के कारण यह वैल्यू फॉर नहीं है । कीमत का ज्यादा होना Jimny के पतन का मुख्य कारण बना है। Jimny की जगह ग्राहक Thar लेना ज्यादा पसंद करते हैं। जबकि इसी की कीमत में कई शानदार SUV बाजार में उपलब्ध हैं। अगर Jimny को 4X2 में लॉन्च किया जाए और कीमत को कम कर दिया जाए तो शायद इसकी बिक्री बेहतर हो जाए। आइये जानते हैं इसके फीचर्स और इंजन के बारे में।

Maruti Suzuki Jimny suv car under 15 lakhs know price features mileage

कीमत और माइलेज

Maruti Jimny की एक्स-शो रूम कीमत 12.74 लाख रुपये से लेकर 14.79 लाख रुपये तक जाती है। Jimny की लंबाई 3985mm, चौड़ाई 1645mm, ऊंचाई 1720mm और व्हीलबेस 2590mm है, वहीं इसका ग्राउंड क्लियरेंस 210mm है। Jimny में 1.5 लीटर का K सीरीज का पेट्रोल इंजन दिया है जो 104.8 PS की पावर और 134.2Nm का टॉर्क जेनरेट करता है। यह आइडल स्टार्ट/स्टॉप बटन फीचर से लैस है। इसमें यह एसयूवी 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन ऑप्शन में है। एक लीटर में यह 16.94kmpl तक की माइलेज ऑफर करती है।

यह भी पढ़ें: Maruti ने दिया ग्राहकों को झटका! नए साल में महंगा होगा कार खरीदना

HISTORY

Edited By

Bani Kalra

First published on: Dec 07, 2024 10:22 AM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें