---विज्ञापन---

32 की माइलेज, 13 लीटर का फ्यूल टैंक, Hero की इस बाइक में मिलती है 135kmph की टॉप स्पीड

Hero की इस बाइक में 825 mm की सीट हाइट दी गई है, जिससे इसे पथरीली सड़कों पर कंट्रोल करना आसान है। इसमें दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन अवेलेबल हैं। इस न्यू जनरेशन बाइक में एलईडी हेडलाइट दी गई हैं।

Edited By : Amit Kasana | Updated: Jul 8, 2024 19:00
Share :
Hero Xpulse 200 4V
Hero Xpulse 200 4V

2024 Hero Xpulse 200 4V: बाजार में 200सीसी मिड सेगमेंट बाइक्स डिमांड में रहती हैं, इसी सेगमेंट की एक बाइक है Hero Xpulse 200 4V. यह हाई स्पीड बाइक है, जो सड़क पर 135kmph की हाई स्पीड देती है। यह हाई माइलेज बाइक है जो 199.6 cc के हाई पावर के साथ आती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 32.9 kmpl की माइलेज जनरेट करती है।

Hero Xpulse 200 4V में मिलती है हाई पावर

हाई पिकअप के लिए इस बाइक में 5-स्पीड गियरबॉक्स दिया गया है। खराब रास्तों पर हाई परफॉमेंस के लिए यह बाइक 18.83 Bhp की पावर और 17.35 Nm का पीक टॉर्क जनरेट करती है। Xpulse 200 4V में 159 kg का वजन है, जिससे इसे कंट्रोल करना आसान है। यह बाइक लॉन्ग रूट के लिए 13 लीटर के बड़े फ्यूल टैंक के साथ आती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जल्द ही इस बाइक का नया अपडेट वर्जन आ सकता है। फिलहाल कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है।

---विज्ञापन---

 

---विज्ञापन---

 

Hero Xpulse 200 4V में एलईडी हेडलाइट

Hero की इस बाइक में 825 mm की सीट हाइट दी गई है, जिससे पथरीली सड़कों पर इसे कंट्रोल करना आसान है। इस बाइक का बेस मॉडल 1.72 लाख रुपये ऑन रोड पर मिलता है। वहीं, इसका टॉप मॉडल 1.80 लाख रुपये ऑन रोड पर ऑफर किया जा रहा है। कंपनी इसमें दो वेरिएंट और सात कलर ऑप्शन ऑफर करती है। इस न्यू जनरेशन बाइक में एलईडी हेडलाइट और टेललाइट मिलती हैं। यह बाइक एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आती है।

 

Xpulse 200 4V 
Key Highlights
Engine Capacity 199.6 cc
Mileage 32.9 kmpl
Transmission 5 Speed Manual
Kerb Weight 159 kg
Fuel Tank Capacity 13 litres
Seat Height 825 mm

 

Hero Xpulse 200 4V में आते हैं ये तगड़े फीचर्स

  • बाइक में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और डिजिटल मीटर दिया गया है।
  • यह बाइक 21 इंच के फ्रंट और 18 इंच के रियर टायर साइज के साथ आती है।
  • बाइक में वायर स्पोक व्हील मिलते हैं।
  • बाइक में आरामदायक सफर के लिए फ्रंट में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलते हैं।
  • इसमें सेफ्टी के लिए डिस्क ब्रेक दिए गए हैं।
  • आरामदायक सफर के लिए बाइक में सिंगल पीस सीट मिलती है।

 

 

Bajaj की इस बाइक से है मुकाबला 

हीरो की ये बाइक बाजार में Bajaj Pulsar NS 200 से मुकाबला करती है। पल्सर की बात करें तो ये बाइक 199.5 cc का पावरफुल इंजन मिलता है। कंपनी का दावा है कि ये 36 kmpl की माइलेज देती है। इसमें 6 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन दिया गया है। इसका कुल वजन 159.5 kg का है। इस बाइक में 12 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसकी सीट हाइट 805 mm की है।

 

Pulsar NS200 
Key Highlights
Engine Capacity 199.5 cc
Mileage 36 kmpl
Transmission 6 Speed Manual
Kerb Weight 159.5 kg
Fuel Tank Capacity 12 litres
Seat Height 805 mm

 

ये भी पढ़ें: Royal Enfield को टक्कर देती है ये बाइक, 17 लीटर का फ्यूल टैंक और 348cc का धाकड़ इंजन, जानें कीमत

ये भी पढ़ें: Bajaj CNG Bike की इन 3 बाइक से कम है टॉप स्पीड, इनमें फीचर्स भी दमदार, जानें किसकी माइलेज है ज्यादा?

ये भी पढ़ें: Royal Enfield Guerrilla 450: मीटर पर Google Maps, जबरदस्त फीचर्स, जानें कब होगी लॉन्च और कीमत

HISTORY

Written By

Amit Kasana

First published on: Jul 08, 2024 07:00 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें