2023 Hyundai Verna: भारतीय बाजार में नई जनरेशन Hyundai Verna 21 मार्च को लॉन्च होगी। इससे पहले गुरुवार को कुछ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुए जिन्हें Verna का बताया गया। फोटो वायरल होने के बाद कंपनी ने अपनी 2023 Hyundai Verna का नया टीजर भी लॉन्च किया है।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही तस्वीरें
दरअसल, हुंडई मोटर अगले महीने भारत में नई जनरेशन Verna लॉन्च करने जा रही है। हाल ही में इसके लॉन्च की तारीख और एक छोटा सा टीजर लॉन्च किया गया था। जिसके बाद कार लवर्स इसके लेकर काफी उत्साहित हैं। हाल ही में कोरिया में ली गई नई एक्सेंट सेडान की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं। बता दें हुंडई इंडिया की Verna को ग्लोबल मार्केट में एक्सेंट के नाम से बेचता है।
और पढ़िए –Honda Forza 350: इस तूफानी स्कूटर में 30kmph की माइलेज और 330 सीसी का इंजन, जानें कीमत
Imagine enhanced luxury and generous sense of spaciousness in the all-new Hyundai VERNA. Get ready to experience a futuristic design and ferocious performance. (https://www.curlygirldesign.com/)
Bookings open.#Hyundai #HyundaiIndia #AllNewVerna #Spacious #Luxury #Futuristic #Ferocious pic.twitter.com/hSodFHWPQs---विज्ञापन---— Hyundai India (@HyundaiIndia) March 2, 2023
नई Verna में पैरामीट्रिक डिजाइन के साथ नई ग्रिल
कंपनी ने जारी टीचर में नई Verna में पैरामीट्रिक डिजाइन के साथ नई ग्रिल दिखाई पड़ रही है। ग्रिल दोनों तरफ से शार्प एलईडी हैडलाइट्स के साथ है। इसमें बोनट की चौड़ाई को स्ट्रेच करते हुए DRL बार दिया गया है। बता दें नई Verna एक स्लीक डिजाइन के साथ आएगी। इसमें बड़ा टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर सनरूफ, ड्यूल पावर्ड सीट्स, क्लाइमेट कंट्रोल आदि आधुनिक फीचर्स दिए जाएंगे।
और पढ़िए – Revamp Buddie 25: महज 999 रुपये में घर ले जाएं यह EV Scooter, 8 रुपये प्रति KM है रनिंग कॉस्ट
दमदार इंजन में 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और मैनुअल ट्रांसमिशन
कार को आकर्षक बनाने के लिए बड़े साइज के अलॉय व्हील, साइड में लाइनिंग दी जा सकती है। साइड प्रोफाइल में स्लोपिंग कूपे दिया गया है। इसके रियर प्रोफाइल में फ्रंट की तरह फुल साइज लाइट बार है। जिससे इसका डिजाइन काफी आकर्षक लगता है। नई Verna में नए टर्बो पेट्रोल इंजन के 7 स्पीड ड्यूल क्लच ऑटोमैटिक और एक मैनुअल ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलेगा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार कार की कीमत 10 से 15 लाख के बीच मॉडल अनुसार होने का अनुमान है।
और पढ़िए – ऑटो से जुड़ी अन्य बड़ी ख़बरें यहाँ पढ़ें
Edited By
Edited By