Zodiac Signs: साल 2025 ज्यों-ज्यों नजदीक आता जा रहा है, त्यों-ज्यों ऐसा लगा रहा है कि ग्रहों की हलचल और भी तेज होती जा रही है और एक से एक योग-संयोग बना रहे हैं। ग्रहों के इन योग-संयोग का असर पूरी दुनिया समेत सभी मनुष्यों पर पड़ रहा हैं। वैदिक ज्योतिष की गणितीय गणना के अनुसार, 27 नवंबर से ग्रहों के राजा सूर्य और ग्रहों के सेनापति एक-दूसरे से 120 डिगी के कोण पर स्थित होकर एक-दूसरे पर दृष्ट डालेंगे। इस दृष्टि को बेहद शुभ माना गया है।
सूर्य-मंगल की शुभ दृष्टि का राशियों पर असर
ज्योतिष शास्त्र में कोई दो ग्रह एक-दूसरे से 120 डिगी का कोण तब बनाते हैं, जब वे ग्रह कुंडली में नौवें और पांचवें भाव में बैठे होते हैं। इसलिए इसे नवपंचम योग भी कहते हैं। कहते हैं, इस योग को आने वाले समय में किसी बड़े और सकारात्मक बदलाव के संकेत के तौर भी देखा जाता है। बता दें, बुधवार 27 नवंबर, 2024 को दोपहर बाद सूर्य और मंगल एक-दूसरे से 120° पर स्थित होकर नवपंचम योग बना रहे हैं, जिसका असर यूं तो सभी राशियों पर पड़ेगा, लेकिन 3 राशियों के जातकों की किस्मत का सितार बुलंदियों पर हो सकता है और वे सूर्य-मंगल की शुभ दृष्टि से मालामाल हो सके हैं. आइए जानते हैं, ये 3 लकी राशियां कौन-सी हैं?
मेष राशि
सूर्य-मंगल के शुभ नवपंचम योग के प्रभाव से मेष राशि के जातकों की ऊर्जा और कार्य क्षमता में बढ़ोतरी होगी। आप अधिक आत्मविश्वासी और निर्णायक बनेंगे। हालांकि, उन्हें अपनी ऊर्जा को सही दिशा में लगाना होगा, नहीं तो वे अधीर हो सकते हैं। रुई, कपड़े और जमीन के कारोबार से जुड़े व्यापारियों को व्यापार में नए अवसर मिलेंगे। आप अपने काम में अधिक सफल होंगे। धन लाभ के योग बन रहे हैं। नया निवेश करना फायदेमंद रहेगा। जॉब से धन कमाने के पर्याप्त अवसर मिलेंगे। आप काम में अधिक मेहनत करेंगे और सफलता प्राप्त करेंगे। नई नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को जल्द ही नौकरी मिल सकती है। सामाजिक प्रतिष्ठा बढ़ेगी। धन कमाने के नए रास्ते खुलने से आपकी सभी धन संकट धीरे-धीरे दूर हो जाएंगे। लव लाइफ में रिलेशनशिप और मजबूत होंगे। विवाह के योग बन सकते हैं। आपका स्वास्थ्य उत्तम रहगा।
सिंह राशि
सिंह राशि के स्वभाव और मानसिक स्थिति पर सूर्य-मंगल के शुभ नवपंचम योग का बेहद सकारात्मक असर होने के योग हैं। आपकी नेतृत्व क्षमता पहले से अधिक बढ़ जाएगी। आप अधिक आत्मविश्वासी और प्रभावशाली बनेंगे। हालांकि, मंगल के असर से थोड़ा अहंकार हो सकता है, जिससे बचना होगा। कारोबार में विस्तार होगा। व्यापार में नए कान्ट्रैक्ट हो सकते हैं। इस समय रियल एस्टेट में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। अच्छा-खास धन लाभ हो सकता है। नौकरी में प्रमोशन मिल सकता है। ऑफिस की यात्राएं लाभदायक रहेंगी। कर्ज से मुक्ति मिलने, रुके हुए काम पूरे होने और अटका हुआ धन वापस मिलने से से आर्थिक स्थिति मजबूत होगी। परिवारिक जीवन सुखमय रहेगा। जीवनसाथी के साथ संबंध मधुर होंगे।
धनु राशि
धनु राशि के लोग पहले से ही आशावादी होते हैं। सूर्य-मंगल के शुभ नवपंचम योग के प्रभाव से आपका आत्मविश्वास और अधिक बढ़ जाएगा। आप अधिक उत्साही और जोश से भरे रहेंगे। लेकिन साथ ही, उन्हें अपनी ऊर्जा को संतुलित भी रखना होगा। व्यापार में नए ग्राहक मिलने से धन लाभ में अप्रत्याशित इजाफा होगा। शेयर मार्केट में निवेश करना फायदेमंद रहेगा। नौकरीपेशा जातक अपने काम में अधिक मेहनत कर जबरदत धन कमा सकते हैं। सफलता प्राप्त करेंगे। धन कमाने के नए रास्ते खुलेंगे। कारोबार की यात्राएं लाभदायक रहने से व्यवसाय का विस्तार संभव है। रुके हुए काम पूरे होने लगेंगे। नए अवसर मिलेंगे। परिवार और मैरिड लाइफ में सभी संबंध मधुर होंगे। अविवाहित लोगों के लिए विवाह के योग बन रहे हैं। धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ेगी। स्वास्थ्य अच्छा रहेगा।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।