Water Waste Effects On Life: रोजमर्रा की जिंदगी में हमसे जाने अनजाने में कुछ गलतियां होती हैं जो हमारे जीवन पर प्रभाव डालती हैं इन्हीं में से एक गलती पानी को बर्बाद करना भी है अगर आप पानी अधिक बर्बाद करते हैं तो आपको सावधान होने की जरूरत है वरना आपकी जेब में पैसे नहीं टिकेंगे।
पंडित सुरेश पांडेय के अनुसार, किसी भी चीज की अति बुरी होती है। अगर आपकी कुंडली में चंद्रमा कमजोर है तो मां के साथ आपका विवाद होता रहेगा। अगर आपका चंद्रमा, राहु या केतु के साथ है तो मां की तबीयत ठीक नहीं रहेगी और अगर शनि के साथ है तो रोग हो सकता है। चन्द्रमा अगर राहु के साथ है तो हड्डी रोग होने की संभावना रहती है। वहीं केतु के साथ है तो मानसिक रोग हो सकता है।
दिनचर्या में अगर पानी की अधिक बर्बादी करते हैं, टॉयलेट और बाथरूम में पानी बर्बाद करते हैं तो आपको अपनी आदत में बदलाव लाना चाहिए। पानी की बर्बादी दरिद्रता को बढ़ावा देती है। जल ही जीवन है, ये ध्यान रखना चाहिए। पानी को वरुण देव का स्वरूप माना जाता है और वरुण देव का अपमान नहीं करना चाहिए।
पंडित सुरेश पांडेय ने कहा कि कुछ लोगों को सफाई की मानसिक बीमारी है, किसी के द्वारा दरवाजे का हैंडल छूने पर धोना, कोई सोफे पर बैठे जाए तो उसे धोना एक बीमारी है, इसका इलाज करवाना चाहिए ।
यह भी पढ़ें : Financial Horoscope : 4 राशियों के पास कभी नहीं होगी धन की कमी, सुख-समृद्धि से रहते हैं मालामाल
पंडित सुरेश पांडेय का कहना है कि पानी की बर्बादी भूलकर भी ना करें। खाते समय पानी कम पीना चाहिए। खाते समय अधिक पानी पीने से भोजन ठीक से पच नहीं पाता। भोजन करने के कम से कम 48 मिनट तक पानी ना पीएं इसके बाद जितना चाहें उतना पानी पीएं। रात में दूध ना पीएं और अगर पीना भी है तो दो घंटे तक बिलकुल ना सोएं।