---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Mangal Yog: दिवाली के बाद पलटेंगे इन 3 राशियों के दिन, शुक्र-मंगल के चालीसा योग से बरसेगा धन

Shukra Mangal Yog: दिवाली के दो दिन बाद शुक्र और मंगल का चालीसा योग बन रहा है, जो एक दुर्लभ ज्योतिषीय योग है. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, इस विशेष संयोग से 3 राशियों की किस्मत चमकने वाली है. जानिए इस योग का असर का किन 3 राशियों पर सबसे अधिक बढ़िया प्रभाव पड़ेगा?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Oct 19, 2025 13:18
Shukra-Mangal-Yog

Shukra Mangal Yog: 22 अक्टूबर, 2025 को शाम में 06:55 PM बजे से वेदिक ज्योतिष के दो सबसे प्रभावशाली ग्रह शुक्र और मंगल एक-दूसरे से 40 डिग्री के कोणीय स्थिति में रहेंगे. ज्योतिष में इस योग को शुक्र और मंगल का चालीसा योग कहते हैं. शुक्र और मंगल का यह योग बेहद दुर्लभ होता है. संस्कृत में इसको चत्वारिंशत योग कहा गया है. वहीं अंग्रेजी में इस योग को ‘नोवाइल ऐस्पेक्ट’ (Novile Aspect) कहते हैं.

ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य बताते हैं कि दिवाली के दो दिन बाद बाद इस योग का निर्माण होना काफी अहम है. इस योग के असर से कई राशियों के बुरे दिन फिर से अच्छे दिन की ओर लौट पड़ेंगे, विशेष कर 3 राशियों के जातकों के लिए यह योग काफी लाभकारी है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

मेष राशि

शुक्र और मंगल का चालीसा योग मेष राशि वालों के लिए नई ऊर्जा और उत्साह लेकर आ रहा है. विशेष रूप से करियर और व्यवसाय में रुके हुए काम गति पकड़ेंगे. अचानक धन लाभ या पुराने निवेश से लाभ मिलने की संभावना है. नौकरी में पदोन्नति या मान-सम्मान मिलने के संकेत हैं. रिश्तों में मधुरता आएगी और कोई शुभ समाचार मिल सकता है. दिवाली के बाद का समय आर्थिक रूप से उन्नति का मार्ग खोलेगा.

ये भी पढ़ें: Bhai Dooj 2025: जब भाई नहीं हो पास तो कैसे मनाएं ‘भाई दूज’, अपनाएं ये उपाय; होगी अकाल मृत्यु से रक्षा

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि वालों के लिए यह योग आत्मबल और निर्णय शक्ति को बढ़ाने वाला है. वित्तीय स्थिति में सुधार होगा और पुराने आर्थिक तनाव कम होंगे. नया काम शुरू करने का उचित समय है, विशेषकर अगर वह कला, फैशन या डिजाइन से जुड़ा हो. जीवनसाथी के साथ तालमेल बेहतर होगा और पारिवारिक जीवन सुखद रहेगा. विद्यार्थियों के लिए भी समय अनुकूल रहेगा. भाग्य आपके साथ खड़ा दिखेगा.

धनु राशि

धनु राशि के जातकों के लिए यह योग अत्यंत शुभ फलदायी सिद्ध होगा. रुके हुए कार्य पूर्ण होंगे और आय के नए स्रोत बनेंगे. अचानक यात्रा या ट्रांसफर का योग बन सकता है, जो लाभकारी रहेगा. निवेश से जुड़े निर्णय अब लाभ देंगे. मानसिक चिंता कम होगी और आत्मविश्वास में वृद्धि होगी. जीवन के प्रति दृष्टिकोण सकारात्मक बनेगा और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि होगी. यह समय आपकी मेहनत को पहचान दिलाएगा.

ये भी पढ़ें: Chanakya Niti: हर मुश्किल घड़ी में साथ देंगी चाणक्य नीति की ये 10 बातें, जानिए सफलता के राज

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Oct 19, 2025 01:18 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.