Vastu Tips For Bedroom: बेडरूम घर का अहम हिस्सा होता है। इसको हमेशा साफ- सुथरा रखना चाहिए। साफ -सुथरे घर में मां लक्ष्मी प्रवेश करती हैं। सकारात्मक माहौल रहता है। वहीं वास्तुशास्त्र में बेडरूम में बेड को लगाने के कुछ नियम और दिशाएं बताए गए है। यदि आप कर्ज से परेशान हैं तो कुछ नियमों को अपनाकर कर्ज से मुक्ति पा सकते है। इन बातों का खास ध्यान रखे।
लेटेस्ट खबरों के लिए फॉलो करें News24 का WhatsApp Channel
बेड दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखें
हिंदू धर्म में हर वस्तु की अपनी- अपनी दिशा स्थाई की गई है। अगर हर वस्तु वास्तु के हिसाब से रखेंगे, तो आपको इसके सुखद परिणाम भी मिलेंगे। बेडरूम में पलंग को हमेशा दक्षिण- पश्चिम दिशा में रखने चाहिए। मतलब यह हैं कि बेड का सिरहाना हिस्सा दक्षिण दिशा में होना चाहिए। ऐसा करने से घर का माहौल सकारात्मक रहेगा। और आप स्वस्थ्य रहेंगे।
दक्षिण दिशा में पैर न करें
हिंदू धर्म में दक्षिण दिशा की तरफ पैर करके सोना अशुभ माना जाता है। ऐसा करने से व्यक्ति हमेशा बीमार रहता है। साथ ही जीवन पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ता है। और हमेशा कर्ज से घिरे रहेंगे। यदि आप कर्ज से मुक्ति पाना चाहते है तो घर के सामान को वास्तु के हिसाब से लगायें।
यह भी पढ़े: धन-दौलत और सुख-समृद्धि के लिए बेहद खास हैं मिट्टी की ये चीजें, वास्तु अनुसार ऐसे रखें
इस साइज का बेड हो
आजकल प्रचलन में लोग तरह तरह के बेड बनवाते है,लेकिन वास्तु शास्त्र के अनुसासर बेड हमेशा आयताकार या वर्गाकार होना चाहिए। साथ ही इस बात का विशेष ध्यान रखें कि बेड को कभी सीधा जमीन पर नही रखना चाहिए। पहले फर्श पर कुछ भी रख दे फिर उस पर बेड रखे।
यह भी पढ़े: प्रेमानंद जी महाराज ने बताया, किन 6 कार्यों को नहीं करने से घर में आती है खुशहाली और धन
बेड की तरफ न लगाए शीशा
बेडरूम में शीशा नहीं लगाना चाहिए। यदि स्थान के अभाव में आप बेडरूम में शीशा लगा भी रहे है, तो दिशा का विशेष ध्यान रखें। शीशा दीवार की उत्तरी और पूर्वी दीवार में लगाना चाहिए। खुद सोते हुए शीशे में देखने से घर में बिमारियां आती है।
इस दिशा कुछ न रखें
कमरे के ईशान कोण में कुछ भी रखें। कमरे की उत्तर पूर्वी दिशा को खाली रखें। बेडरूम के अन्य सामान जैसे कुर्सी, सोफा को कमरे की पश्चिमी दिशा में रखे।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।