Stargazers: तारामंडल में आज रात बेहद खास होने वाली है। क्योंकि 59 साल बाद बृहस्पति गृह पृथ्वी के बेहद करीब चमकेगा। आइए इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं आखिर इसके मायने क्या हैं और आपके जीवन और प्रकृति पर इसका क्या असर पड़ेगा। नासा के मुताबिक इसके बाद यह दुर्लभ संयोग 107 वर्ष बाद साल यानि 2129 में बनेगा। पढ़िए पूरी रिपोर्ट
Stargazers: Jupiter will make its closest approach to Earth in 59 years! Weather-permitting, expect excellent views on Sept. 26. A good pair of binoculars should be enough to catch some details; you’ll need a large telescope to see the Great Red Spot. https://t.co/qD5OiZX6ld pic.twitter.com/AMFYmC9NET
---विज्ञापन---— NASA (@NASA) September 23, 2022
अभी पढ़ें – Numerology Horoscope 27th September 2022: सभी मूलांक वाले यहां जानें कैसा रहेगा आज का आपका दिन
क्या और क्यों हो रहा है
नासा के मुताबिक 26 सितंबर को बृहस्पति गृह पिछले 59 सालों बाद पृथ्वी के सबसे करीब होगा। इससे पहले साल 1963 में ऐसा नजारा देखने को मिला था। दरअसल, बृहस्पति गृह पृथ्वी से लगभग 600 मिलियन दूर है। नासा विशेषज्ञों की मानें तो ऐसा इसलिए हो रहा है क्योंकि पृथ्वी और बृहस्पति सूर्य की परिक्रमा पूर्ण वृत्तों में नहीं करते हैं यानि ग्रह पूरे वर्ष अलग-अलग दूरी पर एक-दूसरे से गुजरते हैं। नासा ने कहा है कि पृथ्वी की सतह के दृष्टिकोण से विरोध तब होता है जब एक खगोलीय वस्तु पूर्व में उगती है क्योंकि सूर्य पश्चिम में अस्त होता है। इस दौरान वस्तु और सूर्य पृथ्वी के विपरीत दिशा में रहते हैं। बृहस्पति वर्ष के किसी भी अन्य समय की तुलना में हर 13 महीने में बड़ा और चमकीला दिखाई देता है। लेकिन इस बार ग्रह साल 1963 के बाद से पृथ्वी के सबसे करीब पहुंचेगा।
साइंस क्या कहती है
साइंस की भाषा में इस घटना को ‘जुपिटर ऐट अपोजिशन’ कहा जाता है। इस दौरान पृथ्वी सूर्य और बृहस्पति के बीच में होगी। जिसकी वजह से वर्ष के किसी अन्य समय के दौरान देखी जाने वाली घटना की तुलना में बड़े मात्रा में गैस का गोला प्रज्वल्लित होगा। बृहस्पति सोलर सिस्टम का सबसे बड़ा ग्रह है। इस दौरान गैस जाइंट पृथ्वी से लगभग 590 मिलियन किलोमीटर दूर होगी। विशेषज्ञों के मुताबिक गैस जायंट के ग्रेट रेड स्पॉट को देखने के लिए लगभग 4 इंच या उससे अधिक बड़े टेलीस्कोप का इस्तेमाल करना होगा।
अभी पढ़ें – Navratri 2022: नवरात्रि के दूसरे दिन ऐसे करें मां ब्रह्मचारिणी की पूजा, हर मन्नत होगी पूरी
ज्योतिष यह कहता है
गुरु को ज्योतिषशास्त्र में धर्म, धन, ज्ञान और शुभता का कारक माना जाता है। गुरु के धरती के करीब आने से इसका व्यापक असर धरती पर रहने वाले लोगों पर पड़ेगा। खासकर मीन, धनु और कन्या राशि वाले लोगों को व्यापार में लाभ होगा। शेयर मार्केट में उछाला आएगा। वहीं, सोने, प्लैटिनम की कीमत में गिरावट होने का अनुमान है। मौसम की बात करें तो बारिश पर्याप्त होगी खासकर बिहार, बंगाल में अच्छी बारिश की संभावना बनेगी।
समय जान लें
भारत में यह घटना सोमवार शाम 5 बजकर 29 मिनट से मंगलवार सुबह 5 बजकर 31 मिनट तक देखी जा सकेगी।
अभी पढ़ें – आज का राशिफल यहाँ पढ़ें