Tone Totke: प्राचीन वैदिक परंपरा में चावल को अत्यन्त पवित्र माना गया है। यही कारण है कि किसी भी देवता की पूजा में अक्षत या चावल का प्रयोग अनिवार्य हो गया है। इतना ही नहीं, चावल को तंत्र-मंत्र में भी प्रमुखता दी गई है। इस बात का प्रमाण इसी से मिलता है कि बहुत से टोने-टोटकों में भी चावल का प्रयोग किया जाता है। ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास से जानिए चावल के कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: इन 4 राशियों पर छप्पर फाड़ पैसा बरसेगा, बहुत शुभ रहेगा फरवरी का महीना
चावल के इन उपायों को करते ही बदलेगी किस्मत की रेखा (Chawal ke Tone Totke)
- ज्योतिष के अनुसार प्रतिदिन चावल के 4 साबुत दाने शिवलिंग पर चढ़ाने चाहिए। ध्यान रखें कि ये चावल बिल्कुल भी टूटे-फूटे या खंडित न हों। ऐसा करने से भगवान शिव प्रसन्न होकर भक्तों की समस्त मनोकामनाएं पूर्ण करते हैं।
- यदि आप जीवन भर के लिए अपने घर में समृद्धि लाना चाहते हैं तो यह उपाय करें। अपने घर के मंदिर अथवा पूजास्थल में चावलों की ढेरी पर मां अन्नपूर्णा की स्थापना करें। इसकी प्रतिदिन विधिवत तरीके से पूजा करें। यह एक छोटा सा उपाय सारी गरीबी दूर कर देता है।
- प्रत्येक माह की चतुर्थी पर चावल के 4 दाने आप अपने इष्टदेव को समर्पित करें। यह उपाय भाग्योदय में आ रही समस्त बाधाओं को दूर करता है। सोई किस्मत को जगाने के लिए यह एक बहुत ही आसान उपाय है। चावल के दाने पूरी तरह अखंडित (टूटे-फूटे न हों) होने चाहिए। अन्यथा यह टोटका असर नहीं दिखाएगा।
यह भी पढ़ें: Tone Totke: लाल किताब के इन उपायों को करते ही रातोंरात बदलेगी किस्मत, जानिए कैसे करना है
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।