आज की डिजिटल दुनिया में हम में से ज्यादातर लोग अपनी बात टेक्स्ट के ज़रिए ज्यादा बेहतर ढंग से कह पाते हैं। एक छोटा-सा मैसेज, एक लंबा चैट सेशन या फिर कोई दिल की बात, टेक्स्टिंग (texting) ने हमें हमारे शब्दों के जरिए और भी एक्सप्रेसिव (expressive) बना दिया है। लेकिन, क्या आपने कभी ऐसा महसूस किया है कि कोई जो चैट में बहुत मजेदार, बातूनी और एक्सप्रेसिव होता है, वो रियल लाइफ में काफी शांत और शर्मीला निकलता है?
अगर हां, तो इसका राज शायद उनकी राशि में छुपा हो सकता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार कुछ राशियां ऐसी होती हैं, जो टेक्स्टिंग में तो धुरंधर और चैंपियन होती हैं, लेकिन आमने-सामने बात करते हुए थोड़ा झिझकती है या चुप्पी छा जाती है। तो आइए जानते हैं, ऐसी 5 राशियों के बारे में, जो टेक्स्टिंग में माहिर लेकिन असल ज़िंदगी में संकोची और शर्मीली होती हैं।
वृषभ राशि
वृषभ राशि के लोग स्थिरता और नियंत्रण पसंद करते हैं। टेक्स्टिंग उन्हें एक ऐसा माध्यम देता है, जहां वे सोच-समझकर जवाब दे सकते हैं। उन्हें अपनी बात को सही शब्दों में कहने का वक्त मिल जाता है, जिससे वे बेहतर तरीके से भावनाएं ज़ाहिर कर पाते हैं। असल जिंदगी में ये लोग थोड़े शांत, रिजर्व और भीड़ से दूर रहना पसंद करते हैं। लेकिन एक बार आपसे जुड़ गए, तो सबसे वफादार और भरोसेमंद इंसान बन जाते हैं।
ये भी पढ़ें: नीम करोली बाबा ने बताया, हर भक्त में होने चाहिए हनुमान जी के ये 5 गुण
कर्क राशि
कर्क राशि के लोग बहुत भावुक और संवेदनशील होते हैं। उन्हें अपनी भावनाएं टेक्स्ट में ज़ाहिर करना आसान लगता है, क्योंकि वहां उन्हें सोचने और शब्दों को चुनने का वक्त मिल जाता है। रियल लाइफ में, ये लोग जल्दी घुलते-मिलते नहीं हैं। उन्हें डर रहता है कि कहीं उनकी भावनाओं को कोई गलत न समझ ले। इसलिए वो आमने-सामने बात करने में थोड़ा संकोच करते हैं।
कन्या राशि
कन्या राशि के लोग परफेक्शन के पीछे भागते हैं। उनके बात करने में भी यही बात लागू होती है। टेक्स्टिंग उन्हें ये मौका देती है कि वे अपने शब्दों को सटीकता से कह सकें, बार-बार पढ़कर और सोचकर। हकीकत में, वो शर्मीले लग सकते हैं क्योंकि वे हमेशा सोचते रहते हैं कि कुछ गलत न कह दें। अगर आप उन्हें थोड़ा वक्त दें, तो वे एक बेहतरीन और गहराई से सोचने वाले दोस्त साबित होते हैं।
मकर राशि
मकर राशि के लोग अक्सर गंभीर, व्यावहारिक और शांत होते हैं। टेक्स्टिंग उन्हें खुद को एक्सप्रेस करने का एक सुव्यवस्थित तरीका देता है, जहां वे बिना जल्दबाज़ी के अपने विचार स्पष्ट कर सकते हैं। व्यक्तिगत रूप से, ये लोग थोड़ा रिजर्व यानी अलग-थलग रहने वाले होते हैं। वे जल्दबाज़ी में किसी से नहीं जुड़ते। लेकिन जब वे किसी पर भरोसा करने लगते हैं, तो उनका सेंस ऑफ ह्यूमर और गहरी सोच आपको चौंका सकती है।
मीन राशि
मीन राशि के लोग कल्पनाशील और भावनात्मक होते हैं। टेक्स्टिंग उनके लिए एक रचनात्मक आउटलेट है, जहां वे शायरी, लंबे और दिल को छू लेने वाले मैसेज या स्वीट नोट्स के जरिए खुद को व्यक्त करते हैं। लेकिन, असल जिंदगी में, ये लोग शर्मीले, अंतर्मुखी और थोड़े सपनों की दुनिया खोए-खोए लग सकते हैं। उन्हें लगता है कि आमने-सामने बातचीत में उनकी भावनाएं उतनी खूबसूरती से नहीं आ पाएंगी जितनी टेक्स्ट में आती हैं।
ये भी पढ़ें: यदि अटका है प्रमोशन, नहीं बढ़ रही है सैलरी, ये 7 रत्न करेंगे करियर की हर समस्या का समाधान
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।