Surya Shukra Yuti 2024: वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 31 मार्च को गुरु की राशि मीन में शुक्र देव गोचर करने वाले हैं। बता दें कि मीन राशि में पहले से ही सूर्य देव विराजमान है। ऐसे में 31 मार्च को मीन राशि में सूर्य और शुक्र की युति होने वाली है। ज्योतिषियों के अनुसार, सूर्य देव मीन राशि में 13 अप्रैल तक रहेंगे। तब तक शुक्र और सूर्य एक साथ ही मीन राशि में रहेंगे। सूर्य देव को ग्रहों का राजा कहा है। वहीं शुक्र देव को धन, सुख, ऐश्वर्य और संपत्ति के कारक ग्रह माना जाता है। माना जाता है कि जब भी शुक्र और सूर्य का मिलन होता है, तो उस स्थिति में कुछ राशियों को लाभ ही लाभ होता है। तो आज इस खबर में जानेंगे कि शुक्र और सूर्य की युति से किन-किन राशियों को लाभ होने वाला है।
मेष राशि
मेष राशि वाले लोगों के लिए सूर्य और शुक्र की युति बहुत ही लाभदायक साबित होगा। मेष राशि वाले लोगों को खर्च की स्थिति अधिक बन सकती है। अप्रैल के पहले सप्ताह में भोग विलासिता से जीवन यापन करेंगे। परिवार में खुशियों का माहौल बना रहेगा। आर्थिक तंगी से मुक्ति मिलेगी। साथ ही दूर की यात्रा करने का योग बन रहा है।
वृषभ राशि
वृषभ राशि वाले लोगों के लिए मीन राशि में सूर्य और शुक्र का मिलन पूर्ण लाभदायक रहेगा। जो लोग राजनीति के क्षेत्र में करियर बनाने के बारे में सोच रहे हैं उनके लिए यह समय बहुत ही शुभ रहेगा। किसी बड़े नेता से मिलने की खुशखबरी मिल सकती है। जो भविष्य के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। वैवाहिक जीवन में खुशियां बनी रहेंगी। साथ ही रिश्तों में मिठास भी बनी रहेंगी।
मिथुन राशि
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मीन राशि में सूर्य और शुक्र की युति मिथुन राशि वाले लोगों के लिए बहुत ही लाभदायक रहेगा। बता दें कि इस समय आपको नौकरी या कारोबार में आगे बढ़ने का मौका मिल सकता है। मन में सकारात्मक विचार आएंगे। जिससे आपके मन को अच्छा महसूस होगा। ऐशो-आराम की जीवन यापन करने के लिए ज्यादा से ज्यादा खर्च करेंगे।
यह भी पढ़ें- Neechbhang Rajyog कराएगा इन 3 राशियों को लाभ, धन-धान्य के साथ कारोबार में होगी वृद्धि
यह भी पढ़ें- शनिवार के दिन करें इन 5 शक्तिशाली मंत्रों का जाप, शनि देव का मिलेगा आशीर्वाद
यह भी पढ़ें- आज मां लक्ष्मी 3 राशियों पर रहेंगी मेहरबान, जमकर कराएंगी धन की बरसात
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।