Surya Ke Upay: भारतीय खगोल शास्त्र में सूर्य को सभी ग्रहों का राजा तथा सृष्टि का नियंता माना गया है। यदि केवल मात्र सूर्य को अनुकूल बना लिया जाए तो व्यक्ति का भाग्य चमक उठता है। जन्मकुंडली में सूर्य के कमजोर होने पर व्यक्ति के सुख, सम्मान और भाग्य में कमी आती है। उसका स्वास्थ्य खराब रहता है, मानसिक तौर पर भी वह चिंतित रहता है। सूर्य के उपाय करने से इन सभी बीमारियों से निपटा जा सकता है।
सूर्य को अनुकूल बनाने के लिए वैदिक ज्योतिष में कई उपाय बताए गए हैं। इन वैदिक उपायों को कोई भी कर सकता है। आम तौर पर सूर्य के उपाय रविवार को किए जाते हैं। इस बार 3 सितंबर (रविवार) को भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी (अथवा संकष्टी चतुर्थी) है। यदि ऐसे में सूर्य के उपाय किए जाए तो ये ज्यादा प्रभावी हो जाएंगे। जानिए सूर्य को अनुकूल बनाने के ऐसे ही कुछ उपायों के बारे में
यह भी पढ़ें: छप्पर फाड़ बरसेगा पैसा, आज अभी करें गणेशजी का यह उपाय
गणेश चतुर्थी पर करें ये उपाय (Surya Ke Upay)
- जन्मकुंडली में प्रतिकूल चल रहे सूर्य को अनुकूल बनाने के लिए उस अर्ध्य देना चाहिए। इसके लिए सुबह स्नान करने के बाद ब्रह्म मुहूर्त में ही एक तांबे (अथवा स्टील) के पात्र में जल भरें, उसमें लाल पुष्प, चावल, दूर्वा तथा थोड़ा सा घिसा हुआ लाल चंदन मिलाएं। इस जल से सूर्य को अर्ध्य देने से अशुभ सूर्य भी बहुत जल्दी शुभ बन जाता है।
- सूर्य को अनुकूल बनाने के लिए प्रतिदिन आदित्यह्रदय स्रोत का पाठ करना चाहिए। इस पाठ के बाद प्रतिदिन 11 बार गायत्री मंत्र का भी जप करना चाहिए। इससे सूर्य के साथ-साथ अन्य अशुभ ग्रहों के बुरे असर से भी बचते हैं।
- इस बार रविवार को गणेश चतुर्थी है। इस दिन पीले और केसरिया रंग के वस्त्र व पुष्प भगवान श्रीगणेश को चढ़ाने चाहिए तथा स्वयं भी धारण करें। इस टोटके से गजानन और सूर्यदेव दोनों की कृपा प्राप्त होती है। इस उपाय से घर और समाज में भी मान-सम्मान प्राप्त होता है।
यह भी पढ़ें: Vinayaka Chaturthi: गणेश चतुर्थी पर ध्यान रखेंगे ये बातें तो गणपति करेंगे हर दुख से पार
- आप सुबह जब भी उठें तो सबसे पहले माता-पिता, गुरु और ईष्टदेव का स्मरण करें। इसके बाद ही बिस्तर से नीचे पांव रखें। यदि इस उपाय को प्रतिदिन किया जाए तो बिना किसी अन्य पूजा-पाठ के भी सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होगी। इस एक उपाय से ही आपका भाग्य चमक उठेगा।
- सूर्य के प्रतिकूल होने पर रविवार के दिन लाल-पीले रंग के वस्त्र, भोजन सामग्री, गेहूं तथा मिठाई आदि का गरीबों को दान करना चाहिए। गाय को भी गुड़ अथवा भिगी हुई मसूर की दाल खाने के लिए दें। रविवार को ही पक्षियों को अनाज खिलाना चाहिए। इससे सूर्य की अनुकूलता प्राप्त होगी और जीवन के सभी क्षेत्रों में सफलता प्राप्त होगी।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।