---विज्ञापन---

ज्योतिष

Shukra Shani Yuti 2025: 25 अप्रैल को शुक्र-शनि युति से इन 5 राशियों पर संकट, धन और सेहत हानि से बढ़ेंगी मुश्किलें

25 अप्रैल, 2025 को वैदिक ज्योतिष के दो बेहद महत्वपूर्ण ग्रह शुक्र और शनि एक-दूसरे से जीरो डिग्री पर स्थित रहकर 'पूर्ण युति' का निर्माण करेंगे। इस युति के नेगेटिव प्रभाव से 5 राशियों की धन और सेहत हानि से जुड़ी मुश्किलें बढ़ सकती हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं?

Author Edited By : Shyam Nandan Updated: Apr 22, 2025 21:39
shukra-shani-yuti-2025-horoscope

शुक्रवार 25 अप्रैल, 2025 की सुबह में 5 बजकर 25 मिनट पर शुक्र और शनि एक-दूसरे से जीरो डिग्री पर स्थित रहेंगे। शुक्र और शनि की इस कोणीय स्थिति को ज्योतिष में ‘पूर्ण युति’ कहते हैं। ज्योतिष शास्त्र शुक्र और शनि का नैसर्गिक संबंध मित्रतापूर्ण नहीं है। जब शुक्र और शनि 0° पर होते हैं, तो यह बहुत शुभ नहीं माना जाता है, क्योंकि ये दोनों ग्रह एक-दूसरे के विरोधी हैं।

शुक्र-शनि युति का राशियों पर असर

आपको बता दें कि जहां शुक्र ग्रह सौंदर्य, भोग-विलास, कला, प्रेम, वैभव और भौतिक सुखों के दाता ग्रह हैं, वहीं शनि ग्रह कर्म, अनुशासन, संघर्ष, न्याय और तपस्या को बढ़ावा देने वाले ग्रह हैं। यही कारण है कि इन दोनों ग्रहों की विरोधी ऊर्जा के समागम से इस युति का देश-दुनिया और राशियों पर व्यापक और गंभीर असर होता है। आइए जानते हैं, 25 अप्रैल से बनने वाली शुक्र-शनि युति का किन 5 राशियों पर सबसे अधिक नेगेटिव असर होगा?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए सूर्य और शनि की युति विशेष रूप से आर्थिक मामलों में चुनौतियां ला सकती है। धन प्रबंधन में कठिनाइयाँ आ सकती हैं और अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं, जिससे धन हानि या निवेश में नुकसान की आशंका बनी रहेगी। इस समय किसी को उधार देने या ऋण लेने से पहले अच्छी तरह सोच-विचार करना जरूरी होगा। स्वास्थ्य की दृष्टि से यह समय थोड़ा कमजोर रह सकता है, जैसे- पाचन तंत्र से जुड़ी समस्याएं, सिरदर्द या जोड़ों के दर्द की शिकायत हो सकती है। कार्यक्षेत्र में तनाव और सीनियर से मतभेद की स्थिति बन सकती है।

---विज्ञापन---

कन्या राशि

कन्या राशि के जातकों के लिए शुक्र और शनि की युति रोग भाव में होने के कारण स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं उभर सकती हैं, विशेषकर पेट की तकलीफ, मानसिक तनाव या थकान की स्थिति बन सकती है। नियमित चेकअप और हल्का भोजन लाभकारी रहेगा। आर्थिक रूप से यह समय थोड़ा दबावपूर्ण हो सकता है, अनावश्यक खर्चे बढ़ सकते हैं, इसलिए बजट बनाकर चलना और जोखिमपूर्ण निवेश से बचना बेहतर होगा। कार्यक्षेत्र में प्रतिस्पर्धा का माहौल तनाव पैदा कर सकता है, वहीं पारिवारिक जीवन में भी जीवनसाथी या अन्य सदस्यों से अनबन की स्थिति बन सकती है।

तुला राशि

तुला राशि के लिए सूर्य और शनि की युति पारिवारिक और मानसिक शांति पर प्रभाव डाल सकती है। पारिवारिक संबंधों में तनाव, जीवनसाथी के साथ गलतफहमी या परिजनों से खटास की संभावना है। स्पष्ट और सकारात्मक संवाद बनाए रखना इस समय बहुत जरूरी होगा। व्यापार में घाटे या निवेश में हानि की संभावना बन सकती है, अतः नए सौदों में जल्दबाजी न करें और किसी वित्तीय विशेषज्ञ की सलाह अवश्य लें। स्वास्थ्य की दृष्टि से पीठ दर्द या हृदय संबंधी परेशानी हो सकती है।

धनु राशि

धनु राशि के लिए शुक्र और शनि की युति संचार और रिश्तों में बाधा डाल सकती है। भाई-बहनों या दोस्तों से बातचीत में गलतफहमी या वाद-विवाद की स्थिति बन सकती है। संयमित भाषा का प्रयोग करें और भावनाओं में बहकर कोई निर्णय न लें। मनोरंजन या यात्राओं पर अधिक खर्च होने की संभावना है, जो आर्थिक असंतुलन का कारण बन सकता है। करियर में असहमति या अपेक्षित परिणामों में देरी हो सकती है, इसलिए धैर्य रखना जरूरी है। धैर्य बनाए रखें और विवादों से दूर रहें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के लिए शुक्र और शनि की युति आर्थिक और मानसिक स्थिति पर गहरा प्रभाव डाल सकती है। यह समय आर्थिक नुकसान, धोखाधड़ी या गलत निवेश की आशंका लिए हुए है। धन की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। स्वास्थ्य के लिहाज से यह समय भी सावधानी मांगता है। अनिद्रा, मानसिक तनाव या यात्रा के दौरान दुर्घटना की संभावना बनी हुई है, इसलिए सतर्क रहें और स्वास्थ्य बीमा करवाना हितकारी हो सकता है। नौकरी या करियर में बाधाएं आ सकती हैं, जैसे ट्रांसफर या प्रोजेक्ट्स में देरी।

ये भी पढ़ें: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में वास्तु अनुसार लगाएं ये तस्वीरें, होगी तरक्की; बढ़ता ही जाएगा धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyam Nandan

First published on: Apr 22, 2025 09:39 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें