Surya Gochar: पंचांग की गणना के अनुसार एक वर्ष में सूर्य सभी बारह राशियों का चक्कर लगा लेता है। वह लगभग प्रत्येक 30 दिन में राशि परिवर्तन करता है। इस राशि परिवर्तन अथवा गोचर को संक्रान्ति कहा जाता है। अगले सप्ताह 13 फरवरी 2023 को सूर्य गोचर कर कुंभ राशि में प्रवेश करेगा। इसे कुंभ संक्रान्ति भी कहा जाएगा।
ज्योतिषाचार्य पंडित रामदास के अनुसार शनि भी अभी कुंभ राशि में है। ऐसे में कुंभ राशि में शनि और सूर्य की युति बन रही है। ज्योतिष में इन दोनों को शत्रु भी माना गया है। यह युति कई राशियों के लिए बहुत ज्यादा नुकसानदायक रहने वाली है। जानिए सूर्य का यह गोचर किन राशियों के लिए कठिन रहेगा।
यह भी पढ़ें: भगवान शिव की पूजा में ध्यान रखें ये बातें, नहीं तो हो जाएगा सर्वनाश
सूर्य का राशि परिवर्तन इन राशियों के लिए रहेगा भारी (Surya Gochar in Kumbh Rashi)
कर्क राशि
आपकी कोई कीमती वस्तु खो सकती है, सावधानी रखें। पैतृक संपत्ति से भी हाथ धोना पड़ सकता है। काम के सिलसिले में बहुत ज्यादा यात्राएं करनी पड़ सकती है। रोगों के चलते फिजूल खर्चा हो सकता है।
कन्या राशि
सूर्य का गोचर आपके शत्रुओं को प्रबल बनाएगा। अपने छिपे शत्रुओं से सावधान रहें। स्वास्थ्य का भी विशेष ध्यान रखें, मौसमी बीमारियों से जूझना पड़ सकता है। नेत्र तथा पेट से संबंधित रोगों से पीड़ित हो सकते हैं। खर्चा ज्यादा होने से पैसे की तंगी हो सकती है।
अन्य राशियों के बारे में जानने के लिए यहां क्लिक करें।