TrendingVenezuelaTrumpSupreme Court

---विज्ञापन---

Shani Shukra Yuti 2026: 2 मार्च को मीन राशि में बनेगी शनि-शुक्र की युति, पूरे महीने इन 3 राशियों को होगा लाभ

Shani Shukra Yuti 2026: साल 2026 के तीसरे महीने 'मार्च' में 2 तारीख को दो शक्तिशाली ग्रह शनि और शुक्र का मिलन हो रहा है, जिसे ज्योतिष शास्त्र में युति कहा जाता है. चलिए पंचांग के जरिए युति के सही समय और राशियों पर पूरे महीने पड़ने वाले सकारात्मक प्रभाव के बारे में जानते हैं.

Credit- News24 Graphics

Shani Shukra Yuti 2026: शनि और शुक्र दोनों ही शक्तिशाली ग्रह हैं, जिनकी कई साल बाद 2026 में युति बन रही है यानी ये दोनों ग्रह साथ में एक ही राशि में विराजमान होंगे. द्रिक पंचांग के अनुसार, कर्म, न्याय, रोग और अनुशासन के दाता 'शनि' 29 मार्च 2025 से मीन राशि में हैं, जिसमें वह 3 जून 2027 तक रहेंगे. हालांकि, इस बीच 2 मार्च 2026 को प्यार, लग्जरी लाइफ, सुख, वाणी और प्रेम के दाता ग्रह 'शुक्र' का मीन राशि में गोचर यानी प्रवेश होगा. ये गोचर सुबह 5 बजे के आसपास होने वाला है, जिससे मीन राशि में शुक्र-शनि की युति बनेगी. इस युति का प्रभाव 26 मार्च 2026 तक 12 राशियों पर पड़ेगा.

चलिए जानते हैं कि वो तीन लकी राशियां कौन-सी हैं, जिनके लिए साल 2026 का तीसरा महीना 'मार्च' शनि-शुक्र की युति के सकारात्मक प्रभाव से बढ़िया रहने वाला है.

---विज्ञापन---

कर्क राशि

शुक्र-शनि की 2026 में बनने वाली युति कर्क राशि वालों के लिए लाभदायक रहेगी. यदि आप आमदनी बढ़ाने के लिए प्रयास करेंगे तो मार्च के महीने में शुभ फल जरूर मिलेंगे. संतान की प्रगति देख माता-पिता संतुष्ट रहेंगे. घर के माहौल की बात करें तो उसे लेकर चिंता मुक्त रहेंगे. नौकरी कर रहे जातकों की कार्यस्थल पर प्रतिष्ठा बढ़ेगी और आपकी बातों को अहमियत दी जाएगी.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Video: 2026 में अचानक इस राशि के लोगों को होगा लाभ, ग्रहों की कृपा से बढ़ेगी आमदनी

धनु राशि

कर्क राशि वालों के लिए शुक्र-शनि की युति लाभदायक रहेगी. आय के नए स्रोत बनने से कामकाजी लोगों को मानसिक शांति मिलेगी. पुराने की जगह नए निवेश पर ध्यान देंगे तो अच्छा मुनाफा होने के योग हैं. इसके अलावा पारिवारिक जीवन में मिठास बनी रहेगी. आप पहले से ज्यादा समय अपने करीबियों के साथ बिताएंगे. नई नौकरी की तलाश 2026 के तीसरे महीने मार्च में पूरी हो सकती है.

मीन राशि

कर्क और धनु के अलावा मीन राशि वालों को भी शुक्र-शनि की युति से 2026 के तीसरे महीने मार्च में लाभ होगा. नौकरीपेशा जातकों को करियर में आगे बढ़ने के एक के बाद एक कई मौके मिलेंगे. सामाजिक स्तर पर कारोबारियों की पहचान मजबूत होगी. इसके अलावा वाणी में मिठास आएगी, जिससे रिश्तों को जोड़ने में मदद मिलेगी. जिन लोगों की तबीयत साल 2026 की शुरुआत से सही नहीं चल रही है, उन्हें कुछ राहत मिलेगी.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.


Topics:

---विज्ञापन---