---विज्ञापन---

ज्योतिष

28 अप्रैल से ये 5 राशियां हो जाएंगी मालामाल, दो दशक बाद अपने नक्षत्र में न्यायाधीश करेंगे प्रवेश!

न्यायाधीश शनि अभी पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में मौजूद हैं। आगामी 28 अप्रैल 2025 को वे अपने ही नक्षत्र उत्तरभाद्रपद में प्रवेश कर जाएंगे। शनि के मीन राशि में रहते हुए अपने खुद के नक्षत्र में प्रवेश करने से कुछ राशि वालों का भाग्योदय हो जाएगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनके लिए शनि का नक्षत्र गोचर शुभ समय लेकर आएगा।

Author Edited By : Mohit Updated: Apr 11, 2025 18:08
Shani Dev

हिंदू धर्म में शनि को न्यायाधीश का पद दिया गया है। इस कारण शनि जब भी अपनी चाल में बदलाव करते हैं तो इसका असर काफी बड़े लेवल पर होता है। शनि एक राशि में करीब ढाई साल रहते हैं। वहीं, हर साल नक्षत्र परिवर्तन करते हैं। शनि देव अभी पूर्वभाद्रपद नक्षत्र में विराजमान हैं। आगामी 28 अप्रैल 2025 की सुबह 7 बजकर 52 मिनट पर शनि उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में प्रवेश कर जाएंगे।

उत्तरभाद्रपद नक्षत्र के स्वामी स्वयं शनि हैं। इस कारण शनि के इस नक्षत्र में प्रवेश करने से वे अपने खुद के घर में प्रवेश कर जाएंगे। यहां बैठकर शनि कुछ राशि वालों को मालामाल करने वाले हैं। आइए जानते हैं कि शनि का नक्षत्र परिवर्तन किन राशि वालों के लिए शानदार रहेगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए ये समय थोड़ा आत्म-विश्लेषण और इमोशनल डेवलपमेंट का है। शनि 12वें भाव में रहते हुए जब उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में पहुंचेंगे तो यह आपकी सोच को और गहराई देने लगेंगे। आप अपनी लाइफ, रिलेशनशिप्स और गोल्स को लेकर ज्यादा सीरियस हो सकते हैं। विदेश यात्रा के योग हैं। आप वर्क फ्रॉम होम, ऑनलाइन प्रोजेक्ट्स या रिट्रीट जैसी चीजों में अपना टाइम इंवेस्ट कर सकते हैं। इसके साथ ही, आप अपने खर्चों पर भी कंट्रोल करना सीखेंगे। ये समय मेडिटेशन, योग या किसी इंटर्नल हीलिंग की शुरुआत के लिए बेस्ट रहेगा। शनि आपको अंदर से मजबूत बनाने की कोशिश करेगा ताकि आप आने वाले समय में ज्यादा क्लियर माइंड से फैसले ले सकें।

कर्क राशि

शनि का मीन राशि में रहकर उत्तरभाद्रपद नक्षत्र में आना आपके लिए एक पॉजिटिव टर्निंग पॉइंट बन सकता है। इस समय आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार के अच्छे संकेत हैं। जो लोग लंबे समय से किसी फाइनेंशियल प्रेशर में थे या जिनका पैसा कहीं फंसा हुआ था, उनको इस दौरान राहत मिल सकती है। सैलेरी इंक्रीमेंट, प्रमोशन या एक्स्ट्रा इनकम के सोर्स बन सकते हैं। आपके पुराने अधूरे प्रोजेक्ट्स अब धीरे-धीरे पूरे होने लगेंगे और काम को लेकर जो अनिश्चितता थी, उसमें अब क्लैरिटी आएगी। फैमिली से सपोर्ट मिलेगा और आपका आत्मविश्वास भी बढ़ेगा। कुल मिलाकर, ये गोचर आपको फाइनेंशियली और मेंटली दोनों लेवल पर स्ट्रॉन्ग बनाएगा।

---विज्ञापन---

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए ये समय किस्मत को एक नई दिशा देने वाला हो सकता है। शनि आपके भाग्य भाव पर अपना असर दिखाएंगे, जिससे आपकी मेहनत और कोशिशें अब रिजल्ट देने लगेंगी। जो लोग करियर में कोई बड़ा ब्रेक चाहते थे या स्टूडेंट हैं, उन्हें पॉजिटिव न्यूज मिल सकती है। विदेश यात्रा, ऑनलाइन अपॉर्च्युनिटी या किसी बड़ी परीक्षा में सफलता के योग हैं। इस दौरान आपकी सोच भी परिपक्व होगी और आप किसी सीनियर से गाइडेंस पा सकते हैं। स्पिरिचुअल ग्रोथ की तरफ भी आप आकर्षित हो सकते हैं, जिससे आपका माइंड और ज्यादा शांति की तरफ झुकेगा।

मकर राशि

मकर राशि वालों के लिए ये समय मेहनत का रिवार्ड्स पाने का है। शनि आपकी राशि के स्वामी हैं और अब वह तीसरे भाव में रहकर आपकी कड़ी मेहनत, एफर्ट और प्लानिंग को फल देंगे। ये समय खासतौर पर उन लोगों के लिए अच्छा है जो मार्केटिंग, मीडिया, सेल्स या कस्टमर इंटरफेस वाले प्रोफेशन में हैं। आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स अब पहले से बेहतर होंगी और आप जिनसे भी मिलेंगे, वहां से कुछ न कुछ पॉजिटिव कनेक्शन बन सकता है। भाई-बहनों से रिलेशनशिप में सुधार होगा और छोटी यात्राएं भी फायदेमंद रहेंगी। ये ट्रांजिट आपको ये सिखाएगा कि कंसिस्टेंसी और फोकस के साथ काम करने से कैसे रिजल्ट मिलते हैं।

मीन राशि

मीन राशि के लोगों के लिए तो ये ट्रांजिट लाइफ का एक सीरियस लेकिन ग्रोथ से भरा हुआ फेज बन सकता है। शनि इसी राशि में मौजूद हैं, इसलिए शनि के नक्षत्र परिवर्तन का असर सबसे ज्यादा मीन राशि पर दिखेगा। आपकी सोच अब पहले से ज्यादा मैच्योर हो सकती है, और आप छोटी बातों को नजरअंदाज करके बड़ी चीजों पर फोकस करना सीखेंगे। करियर में जो लोग खुद को बहुत समय से स्टक या कन्फ्यूज महसूस कर रहे थे, उन्हें अब रास्ता दिखेगा और काम में स्थिरता आएगी। इस दौरान आप ज्यादा रिस्पॉन्सिबल बनेंगे, प्रोफेशनल डिसीजन में समझदारी दिखेगी और लोगों का भरोसा भी आप पर बढ़ेगा। रिश्तों में भी इमोशनल बैलेंस बनाए रखने की कोशिश सफल होगी। ये गोचर आपको अंदर से भी स्ट्रॉन्ग बनाएगा।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- करोड़पति बनाता है कुंडली के इन भावों में मौजूद सूर्य, जानिए सारे 12 भावों में ‘ग्रहों के राजा’ का फल!

 

HISTORY

Edited By

Mohit

First published on: Apr 11, 2025 02:50 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें