November Horoscope 2024: नवंबर का महीना शुरू हो गया है, जिस दौरान कई बड़े व्रत और त्योहार आएंगे। धार्मिक दृष्टि के अलावा ज्योतिष शास्त्र की गणना के हिसाब से भी नवंबर का महीना बेहद खास है, क्योंकि इस दौरान एक या दो नहीं बल्कि तीन बड़े व प्रभावशाली ग्रह वक्री करेंगे। ज्योतिष शास्त्र में बताया गया है कि समय-समय पर कुछ ग्रह वक्री यानी उल्टी चाल चलते हैं, जिसका शुभ और अशुभ प्रभाव 12 राशियों के जीवन पर पड़ता है।
वैदिक पंचांग के अनुसार, कर्मफल दाता शनि 30 जून 2024 को वक्री हुए थे। जो 139 दिन तक वक्री रहने के बाद 15 नवंबर 2024 को मार्गी होकर सीधी चाल चलेंगे। 9 अक्टूबर 2024 को देवगुरु बृहस्पति वक्री हुए थे, जो 119 दिन उल्टी चाल चलने के बाद 4 फरवरी 2025 को मार्गी होंगे। शनि और गुरु के अलावा ग्रहों के राजकुमार बुध 26 नवंबर 2024 को वक्री होंगे, जो 20 दिनों तक वक्री रहने के बाद 16 दिसंबर 2024 को मार्गी होंगे। चलिए जानते हैं नवंबर माह में इन तीनों ग्रहों की वक्री से किन-किन राशियों के जातकों की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं।
नवंबर 2024 में वक्री ग्रह का राशियों पर असर
वृषभ राशि
नवंबर के महीने में शनि, बुध और गुरु ग्रह का वक्री रहना वृषभ राशि के जातकों के लिए अनुकूल नहीं रहेगा। छात्रों के आत्मविश्वास में कमी आएगी। इसके अलावा पिता जी की नाराजगी का भी सामना करना पड़ सकता है। नौकरीपेशा जातकों का काम में मन नहीं लगेगा, जिसकी वजह से वो समय पर टारगेट पूरा नहीं कर पाएंगे। कारोबारियों के मुनाफे में बढ़ोतरी होने की जगह अच्छी-खासी कमी आएगी, जिसकी वजह से उन्हें मानसिक तनाव आने वाले कुछ दिनों तक रहेगा।
ये भी पढ़ें- Zodiac Signs: इन 3 राशियों की नोट से भरेगी झोली, षडाष्टक योग करेगा मालामाल!
सिंह राशि
शनि, बुध और गुरु की वक्री का नकारात्मक प्रभाव पूरे नवंबर माह सिंह राशि के जातकों के ऊपर पड़ेगा। पुराने निवेश से लाभ नहीं होगा, जिससे कारोबारियों की चिंता बढ़ेगी। जिन लोगों ने अपने किसी दोस्त से कर्ज ले रखा है, वो समय पर उसे चुका नहीं पाएंगे, जिसके कारण नौकरीपेशा जातकों को मानसिक तनाव रहेगा। शादीशुदा कपल की लव लाइफ में परेशानियां आने वाले कुछ दिनों तक बनी रहेंगी। पिछले कुछ दिनों से जिन लोगों की तबीयत सही नहीं है, उन्हें अपने स्वास्थ्य पर विशेष ध्यान देना होगा। अन्यथा अस्पताल के चक्कर लगाने की नौबत भी पड़ सकती है।
वृश्चिक राशि
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए शनि, बृहस्पति और बुध ग्रह का वक्री रहना अशुभ रहेगा। पारिवारिक जीवन में तनाव बना रहेगा। परिजनों से लड़ाई भी हो सकती है, जिसका असर वृश्चिक राशि के जातकों की सेहत पर पड़ेगा। आय के स्रोतों में कमी आने से आमदनी में जबरदस्त गिरावट आएगी, जिसकी वजह से नौकरीपेशा और दुकानदारों को आने वाले कुछ दिनों तक पैसों की कमी का सामना करना पड़ेगा। कार्यक्षेत्र में आपकी प्रतिभा की सराहना नहीं होगी, बल्कि काम का क्रेडिट कोई और ले जाएगा, जिसके कारण मन दुखी रहेगा।
ये भी पढ़ें- Mercury Transit: बुध गोचर से 3 राशियों की चमकी किस्मत, आर्थिक तंगी होगी दूर!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।