---विज्ञापन---

ज्योतिष

Saturn Transit 2025: 27 साल बाद अपने नक्षत्र में गोचर करेंगे शनि, चमकाएंगे इन 5 राशियों की किस्मत

कर्मफल के स्वामी और न्याय के देवता शनि 28 अप्रैल, 2025 को राहु के नक्षत्र शतभिषा से निकलकर अपने स्वामित्व वाले नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में प्रवेश करेंगे। इस नक्षत्र में शनि गोचर का प्रभाव से 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं, किन राशियों के लिए शनि का यह गोचर वरदान साबित होगा?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: Apr 19, 2025 18:35
saturn-transit-2025-horoscope-shani-gochar-rashifal

ज्योतिष शास्त्र में शनि देव को कर्मफल का स्वामी और न्याय के देवता माना गया है, जो कर्मों के अनुसार फल प्रदान करते हैं। 28 अप्रैल को सुबह 7:52 बजे शनि देव एक बेहद खास खगोलीय परिवर्तन करने जा रहे हैं। वे अपने ही नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में प्रवेश करेंगे, जो कि 27 साल बाद हो रहा है। 27 साल बाद शनि का अपने नक्षत्र उत्तराभाद्रपद में गोचर करना एक दुर्लभ ज्योतिषीय घटना है। यह बदलाव जहां कुछ राशियों के लिए चेतावनी लेकर आता है, वहीं कुछ राशि के जातकों के लिए यह समय सफलता, सुख और समृद्धि का द्वार खोल सकता है। आइए जानते हैं, उत्तराभाद्रपद के विशेषताएं क्या हैं और इस नक्षत्र में गोचर से किन 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है?

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र की विशेषताएं

उत्तराभाद्रपद नक्षत्र ज्योतिष में 27 नक्षत्रों में से 26वां नक्षत्र है, जो मीन राशि के अंतिम चरण में आता है। इस नक्षत्र का स्वामी शनि है। इसे मोक्ष या मुक्ति का नक्षत्र माना जाता है। इस नक्षत्र में जन्म लेने वाले व्यक्ति ज्ञानी, विद्वान, और धार्मिक होते हैं और उनके पास एक मजबूत और संतुलित व्यक्तित्व होता है।

---विज्ञापन---
  • राशि: मीन राशि
  • स्वामी: शनि देव
  • प्रतीक: सिंह का पिछला पैर
  • गुण: सात्विक
  • अर्थ: सुंदर बायां पैर, मृत्यु शैय्या का पांव
  • प्रभाव: मोक्ष, ज्ञान, वैराग्य, संतुलन, धार्मिकता

ये भी पढ़ें: गर्मियों में घर के इस कोने में रखें मिट्टी का घड़ा, मिलेगी शांति और स्वास्थ्य लाभ, दूर होगा धन संकट

स्वनक्षत्र में शनि गोचर का राशियों पर असर

ज्योतिष आकलन के अनुसार, उत्तराभाद्रपद शनि का स्वनक्षत्र है। इस नक्षत्र में शनि गोचर का प्रभाव सभी राशियों पर दिखेगा, लेकिन विशेष रूप से 5 राशियों की किस्मत चमकने वाली है। आइए जानते हैं, किन राशियों के लिए शनि का यह गोचर वरदान साबित होगा?

---विज्ञापन---

वृषभ राशि

वृषभ राशि के जातकों के लिए यह समय कई मायनों में लाभकारी रहेगा। शनि का अपने नक्षत्र में गोचर आपको करियर में स्थिरता देगा। अगर लंबे समय से नौकरी में असंतोष था या कोई बदलाव चाह रहे थे, तो यह समय नई संभावनाओं के द्वार खोल सकता है। व्यवसाय में नई योजनाएं बनेंगी और उनमें सफलता भी मिलेगी। जो लोग विदेश यात्रा या उच्च शिक्षा की सोच रहे हैं, उनके लिए समय अनुकूल है।

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए रुका हुआ व्यापार अब गति पकड़ेगा। यदि आपने पहले किसी योजना में निवेश किया था और उसका लाभ नहीं मिल रहा था, तो अब उसका फल मिलने की संभावना है। शनि का यह गोचर आपके लिए आर्थिक स्थिरता लाने वाला है। नए व्यवसाय की शुरुआत करने वालों के लिए भी समय शुभ रहेगा। मित्रों और परिवार से सहयोग मिलेगा।

कर्क राशि

शनि का यह परिवर्तन कर्क राशि के जातकों के लिए करियर की दृष्टि से अत्यंत लाभकारी रहेगा। नई नौकरी के अवसर मिल सकते हैं और पुराने कार्यस्थल पर प्रमोशन या प्रशंसा का योग बन रहा है। नौकरी में स्थायित्व और संतोष मिलेगा। लंबे समय से जो लोग किसी मानसिक तनाव या असमंजस की स्थिति से गुजर रहे थे, उन्हें अब राहत मिलेगी। आत्मविश्वास में वृद्धि होगी।

मकर राशि

मकर राशि शनि की अपनी राशि है और जब शनि अपने ही नक्षत्र में आते हैं, तो इसका गहरा प्रभाव यहां देखने को मिलता है। इस समय आपको वरिष्ठों और बॉस का पूरा सहयोग मिलेगा। जो लोग किसी नए प्रोजेक्ट में हाथ आजमाना चाहते हैं, उनके लिए समय अनुकूल है। शादी योग्य लोगों को अच्छे प्रस्ताव मिल सकते हैं। मानसिक तनाव में कमी आएगी और पारिवारिक जीवन भी सुखमय रहेगा।

कुंभ राशि

कुंभ राशि के जातकों के लिए यह समय उपलब्धियों से भरा रहेगा। भाग्य का साथ मिलेगा और रुके हुए काम पूरे होंगे। साझेदारी के कार्यों से लाभ होगा, खासकर यदि आपने पहले किसी पार्टनरशिप में काम किया है तो अब उसका लाभ मिलेगा। पारिवारिक संबंधों में मिठास बढ़ेगी, और सेहत में भी सुधार देखने को मिलेगा। पुराने रोगों से मुक्ति मिल सकती है।

ये भी पढ़ें: Vastu Tips: पूर्व, पश्चिम, उत्तर, दक्षिण दिशा में वास्तु अनुसार लगाएं ये तस्वीरें, होगी तरक्की; बढ़ता ही जाएगा धन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Apr 19, 2025 06:32 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें