---विज्ञापन---

ज्योतिष

Samsaptak Drishti Yog: 9 जनवरी से बुलंदियों पर होगा इन 3 राशियों का सितारा, सूर्य और गुरु बृहस्पति बनाएंगे प्रतियुति दृष्टि योग

Samsaptak Drishti Yog: 9 जनवरी, 2026 से सूर्य और गुरु बृहस्पति समसप्तक योग का निर्माण करेंगे, जो 3 राशियों के लिए धन, सफलता और खुशियों के नए अवसर लाएगा. आइए जानते हैं, ये लकी राशियां कौन-सी हैं और चेक करें कि क्या आपकी राशि इन लकी राशियों में शामिल है?

Author Written By: Shyamnandan Updated: Dec 26, 2025 23:05
samsaptak-drishti-yog

Samsaptak Drishti Yog: सूर्य और गुरु बृहस्पति का प्रतियुति दृष्टि योग, जिसे समसप्तक योग भी कहा जाता है, को ज्योतिष शास्त्र में बहुत शुभ माना गया है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, प्रतियुति दृष्टि तब होती है जब एक ग्रह दूसरे ग्रह की राशि पर नजर डालता है और दोनों के बीच 7वें भाव का संबंध बनता है. 7वें भाव में दृष्टि होने से दोनों ग्रहों की ऊर्जा संतुलित और लाभकारी हो जाती है.

द्रिक पंचांग के अनुसार, 9 जनवरी, 2026 से सूर्य और गुरु बृहस्पति इसी योग का निर्माण करेंगे, सूर्य की शक्ति और गुरु की आशीर्वादकारी ऊर्जा मिलकर सकारात्मक प्रभाव पैदा करेगी और राशियों को लाभ पहुंचाएगी. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्द्धन शांडिल्य बताते हैं कि सूर्य-गुरु के प्रतियुति दृष्टि योग से 3 राशियों के जातकों का नसीब बुलंदियों पर पहुंच सकता है. आइए जानते हैं, ये भाग्यशाली राशियां कौन-सी हैं?

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें: Shakun Shastra: घर में दिखें ये 5 चीजें, समझ जाएं आने वाले हैं खुशियों और समृद्धि के दिन

मिथुन राशि

9 जनवरी, 2026 से मिथुन राशि वालों के लिए समय बहुत शुभ रहेगा. सूर्य और गुरु के प्रतियुति दृष्टि योग से आपके करियर और व्यवसाय में नई ऊँचाइयाँ आएंगी. आय में वृद्धि होगी और पुराने निवेश से लाभ के संकेत हैं. मानसिक स्पष्टता बढ़ेगी और निर्णय लेने में आसानी होगी. परिवार में सुख-शांति का माहौल बनेगा और मित्रों से सहयोग मिलेगा. नए अवसर हाथ लगेंगे, जिससे भविष्य सुरक्षित और समृद्ध दिखाई देगा.

---विज्ञापन---

सिंह राशि

सिंह राशि के जातकों के लिए यह योग सफलता और प्रतिष्ठा लेकर आएगा. नौकरी और व्यापार में प्रगति होगी. सूर्य की ऊर्जा से आत्मविश्वास बढ़ेगा और गुरु की आशीर्वादकारी शक्ति जीवन में स्थिरता और संतुलन लाएगी. धन और संपत्ति के मामले में लाभ मिलेगा. स्वास्थ्य बेहतर रहेगा. सामाजिक और पारिवारिक रिश्तों में मधुरता आएगी. अध्ययन और शिक्षा के क्षेत्र में भी सफलता के अवसर बनेंगे.

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए 9 जनवरी, 2026 से यह समय बहुत फलदायी रहेगा. सूर्य और गुरु के दृष्टि योग से करियर में नए अवसर खुलेंगे. आय में बढ़ोतरी और संपत्ति में वृद्धि के योग हैं. व्यवसाय और नौकरी दोनों में सहयोग मिलेगा. यात्रा के अवसर बन सकते हैं. आत्मविश्वास और मानसिक स्थिरता बढ़ेगी. परिवार और मित्रों के साथ रिश्ते मजबूत होंगे और जीवन में संतुलन और सुख का अनुभव होगा.

ये भी पढ़ें: Shakun Shastra: घर में दिखें ये 5 चीजें, समझ जाएं आने वाले हैं खुशियों और समृद्धि के दिन

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी धार्मिक शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Dec 26, 2025 11:05 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.