Rahu-Ketu zodiac Sign: जब भी राहु-केतु ग्रह का नाम आता है, तो लोगों के मन में भय बन जाता है, क्योंकि राहु-केतु को पापी और मायावी ग्रह कहा जाता है। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, यदि किसी जातक की कुंडली में राहु-केतु का अशुभ प्रभाव पड़ जाता है तो वह परेशान हो जाता है। बता दें कि राहु-केतु सिर्फ अशुभ फल नहीं देते हैं बल्कि शुभ फल भी प्रदान करते हैं। कहा जाता है कि जिस जातक पर राहु-केतु प्रसन्न हो जाते हैं, उस जातक का सोया हुआ भाग्य भी जाग जाता है। जीवन बदल जाता है।
बता दें कि 1 जनवरी 2024 को राहु-केतु नक्षत्र परिवर्तन कर लिया है। ज्योतिषियों के अनुसार, राहु रेवती नक्षत्र के तीसरे चरण में प्रवेश कर चुके हैं। साथ ही केतु चित्रा नक्षत्र के पहले चरण में गोचर कर चुके हैं। ज्योतिष शास्त्रियों के अनुसार, राहु-केतु कभी भी वक्री चाल चलते हैं। बता दें कि राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन करने से कुछ राशियों के अच्छे दिन शुरू होने वाले हैं वहीं कुछ राशियों के जातकों को सतर्क रहना होगा। आज इस खबर में जानेंगे आखिर राहु के नक्षत्र परिवर्तन से किन राशियों को लाभ मिलेगा और किन राशियों को सावधान रहना होगा। आइए विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- साल 2024 के अंत तक शनि देव इन राशियों पर रहेंगे मेहरबान, जमकर बरसाएंगे धन-दौलत
मेष राशि
वैदिक ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन से मेष राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा। परिवार के स्वास्थ्य पर असर होगा। इसलिए अपने परिवार की देखरेख अच्छे से करें, वरना सेहत और खराब हो सकती है। जो जातक कारोबार कर रहे हैं, उनको सावधान रहना होगा। वरना हानि हो सकती है।
यह भी पढ़ें- तीन दिन बाद शनि की राशि मकर में सूर्य का महागोचर, 3 राशियों की चमक जाएगी किस्मत
वृषभ राशि
वृषभ राशि के जातकों का मन परेशान रहेगा, लेकिन आत्मविश्वास बहुत ज्यादा रहेगा। वृषभ राशि के जातकों के लिए राहु-केतु का नक्षत्र परिवर्तन भागदौड़ की स्थिति ला सकती है। पारिवारिक जीवन कष्टमय रह सकता है। इसलिए ध्यान अपना और अपने परिवार का ध्यान रखें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि वालों के लिए राहु-केतु का गोचर शुभ फलदायी रहने वाला है। आत्मविश्वास भरपूर रहेगा। किसी बात को लेकर परेशान हो सकते हैं। गोचर के दौरान अधिक परिश्रम करना पड़ सकता है। राहु-केतु के नक्षत्र परिवर्तन के दौरान लाभ के अवसर प्राप्त होंगे।
यह भी पढ़ें- 30 जनवरी का दिन 4 राशियों के लिए बेहद खास, करियर में आएगा गजब का उछाल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।