Pitru Paksha 2023: बाबा बागेश्वर धाम वाले पंडित धीरेंद्र शास्त्री मोक्ष की नगरी गया में है। वे सोमवार की शाम पहुंचे है और अगले तीन-तीन दिनों तक यही रहेंगे, हालांकि इस दौरान वे रिसोर्ट से बाहर नहीं निकलेंगे। रिसोर्ट में ही रहकर अपने और अपने भक्तों के पूर्वजों का तर्पण कराएँगे। इस दौरान रिसोर्ट के अंदर सिर्फ उन्ही लोगो से मुलाक़ात करेंगे, जिन्होंने पर्ची कटवाई है। तीन दिनों के दौरान पंडित धीरेन्द्र शास्त्री विष्णुपद मंदिर भी जायेंगे, लेकिन भीड़ की वजह से उनका कार्यक्रम गोपनीय रखा गया है।
हालांकि पंडित धीरेन्द्र शास्त्री की तरफ से गया। में सात दिनों का दिव्य दरबार लगाने की अनुमति मांगी गई थी, लेकिन पितृपक्ष के दौरान गया में होने वाली भीड़ के कारण जिला प्रशासन ने इसकी अनुमति नहीं दी। बोधगया स्थित रिसोट के बाहर भक्तो की बड़ी भीड़ जुटी है। हालांकि भीड़ के कारण रिसोर्ट के अंदर ही पंडित धीरेन्द्र शास्त्री अपने और अपने भक्तों के पूर्वजों का तर्पण कराएँगे।
यह भी पढ़ें- मां लक्ष्मी को प्रसन्न करना है तो शाम के समय जरूर करें 1 काम, होगी धन की वृद्धि
कार्यक्रम को निजी बताया गया
पंडित धीरेन्द्र शास्त्री के आने की सूचना पर ही बड़ी संख्या में भक्त गया और बोधगया पहुँच गए है। जिस महाबोधि रिसोर्ट में पंडित धीरेन्द्र शास्त्री रुके हैं वहां भारी भीड़ जमा हो गई है। हालांकि जिला प्रशासन और बाबा बागेश्वर धाम से जुड़े लोग लगातार सूचना दे रहे हैं की यह बाबा का निजी दौरा है। सोमवार की शाम गया आने के बाद पंडित धीरेन्द्र शास्त्री ने पूजा की और फिर रात में महाबोधि रिसोर्ट के अंदर ही भागवत कथा किया। जिसमें उन्होंने लोगों को शामिल किया गया, जिन्हे आमंत्रित किया गया था। हालांकि आम लोगों के प्रवेश नहीं होने से उसमें निराशा भी है।
अमिताभ ओझा
यह भी पढ़ें- आसन पर बैठकर पूजा करना क्यों हैं जरूरी, जानें इसके नियम और महत्व
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।