Personality Analysis By Signature: आपने देखा होगा कुछ लोग अपना हस्ताक्षर सीधे सपाट कर देते हैं, जिन्हें देखते ही पता चल जाता है कि कौन व्यक्ति का हस्ताक्षर है। वहीं कुछ लोग ऐसे भी होते हैं, जो अपना हस्ताक्षर आर्टिस्ट स्टिक तरीके से करते हैं कि उसे पढ़ पाना बेहद ही मुश्किल होता है। कुछ लोग अपना हस्ताक्षर छोटा तो कुछ बड़ा करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है हस्ताक्षर से आप किसी भी व्यक्ति के स्वभाव और व्यवहार के बारे में जान सकते हैं। तो आइए विस्तार से जानते हैं।
छोटे हस्ताक्षर वाले जातक
यदि कोई व्यक्ति छोटे हस्ताक्षर करते हैं, वैसे व्यक्ति स्वभाव तेज और चालाक होते हैं। इसके साथ ही वैसे व्यक्ति धन कमाने के लिए कुछ भी करने के लिए तैयार रहते हैं। ऐसा कहा जाता है कि छोटे हस्ताक्षर करने वाले जातक लाभ कमाने के लिए हर संभव प्रयास करते रहते हैं। ऐसी मान्यता है कि छोटे सिग्नेचर करने वाले व्यक्ति शॉर्टकट पर यकीन करते हैं, लेकिन स्वभाव से बहुत ज्यादा कंजूस भी होते हैं।
यह भी पढ़ें- घर में झाड़ू रखने के भी होते हैं खास नियम, सही से ना रखें तो मां लक्ष्मी हो जाती है नाराज
लकीर खींचने वाले जातक
यदि कोई जातक अपना हस्ताक्षर करने के बाद नीचे में एक लकीर खींचता है, वैसे व्यक्ति भावुक व अपने कार्यों के प्रति सजग रहते हैं। ऐसे व्यक्ति अपने विश्वास से भरे और थोड़े स्वार्थी भी होते हैं। मान्यता है कि जो जातक इस तरह के हस्ताक्षर करते हैं, उसे जीवन के हर कार्य करने में सहयोग मिलता रहता है। वहीं जो जातक अपने हस्ताक्षर के नीचे दो लकीरें खींचता है वैसे व्यक्ति जीवन में प्रदर्शन की भावना रखते हैं। इसके साथ ही ऐसे लोगों की शिक्षा अधूरी और कम होती है। इसके साथ ही ऐसे जातक का वैवाहिक जीवन अच्छा नहीं रहता है। क्योंकि ऐसे व्यक्ति एक से अधिक महिलाओं से संबंध बनाकर रखते हैं।
यह भी पढ़ें- Loban Benefits: लोबान के उपायों से दूर हो सकती है हर बाधा, आर्थिक तंगी से भी मिलेगी मुक्ति!
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।