Palmistry: हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मौजूद रेखाएं और विशेष प्रकार के निशान जीवन के विभिन्न पहलुओं के बारे में बताते हैं. मसलन, किसी व्यक्ति के जीवन में कितना धन है, कोई व्यक्ति बिजनेस में कितना सफल होगा, वैवाहिक जीवन की स्थिति कैसी रहेगी, लव पार्टनर से शादी होगी या नहीं इत्यादि विभिन्न बातों के बारे में हथेली की रेखाएं स्पष्ट संकेत देती हैं. हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में मौजूद कुछ रेखाएं और खास निशान धन-दौलत की ओर इशारा करते हैं. आइए जानते हैं कि हथेली का कौन का निशान धन-दौलत की स्थिति के बारे में बताता है.
मदद के लिए हमेशा रहते हैं तैयार
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की हथेली में V का निशान बना होता है, ऐसे लोग स्वभाव से दयालु होते हैं. साथ ही ऐसे लोगों को अच्छे परिवार का साथ भी मिलता है. इसके अलावा जिन लोगों की हथेली में यह निशान मौजूद होता है, वे हमेशा दूसरों की मदद करने वाले होते हैं. साथ ही साथ ये लोग सुख क्या, दुख में भी लोगों के साथ हमेशा खड़े रहते हैं. जिसकी वजह से ऐसे लोगों को ढेर सारा प्यार और सम्मान मिलता है.
यह भी पढ़ें: आर्थिक तंगी से नहीं मिल रहा है छुटकारा? ये रत्न दिलाएंगे कर्ज से मुक्ति और बेशुमार धन
किस्मत के धनी होते हैं ऐसे लोग
हस्तरेखा शास्त्र के अनुसार, हथेली में V का निशान होना बेहद शुभ फलदायी साबित होता है. ऐसे में जिन लोगों की हथेली में यह निशान मौजूद होता है, वे किस्मत के धनी होते हैं. साथ ही ऐसे लोग अपने जीवन काल में खूब प्रसिद्धि हासिल करते हैं. इसके अलावा ऐसे लोगों के जीवन में धन-दौलत की कोई कमी नहीं होती है. इतना ही नहीं, ऐसे लोग नौकरी में भी ऊंचा कद हासिल करते हैं.
हथेली किस स्थान पर V का निशान होता है शुभ
हस्तरेखा शास्त्र के मुताबिक, तर्जनी और मध्यमा उंगसी के बीच V का निशान होना शुभ है. दूसरे शब्दों में V का निशान पहली उंगली और सबसे बड़ी उंगली के बीच स्थित होता है. जिन लोगों की हथेली में इस स्थान पर V का निशान होता है, वे सकारात्मक सोच रखने वाले होते हैं. साथ ही ऐसे लोगों को किस्मत का भी भरपूर साथ मिलता है. हालांकि ऐसे लोग जीवन के शुरुआती समय में काफी संघर्ष करते हैं, लेकिन 35 साल की आयु के बाद जीवन में खूब तरक्की करते हैं.
यह भी पढ़ें: नाग पंचमी पर बनने जा रहे हैं ये 3 दुर्लभ संयोग, इन 4 राशियों को होगा महालाभ; पलटेगी किस्मत
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।