God Gifted Qualities: प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खूबी होती है जो उसे अन्य लोगों से अलग बनाती है। जहां कुछ लोग बहुत ईमानदार होते हैं तो कुछ दयालु और रचनात्मक होते हैं। इसके अलावा कुछ लोग डरपोक और झूठे भी होते हैं। हालांकि जन्म तिथि की मदद से प्रत्येक व्यक्ति को ये पहले ही पता चल सकता है कि उनके पास कौन-कौन सी खूबियां जन्मजात होती हैं। चलिए अंक शास्त्र की मदद से जानते हैं किस तिथि पर जन्मे लोगों के पास कौन-सी एक चीज God Gifted होती है।
01, 10, 19 या 28
अंक शास्त्र के अनुसार, किसी भी महीने की 01, 10, 19 या 28 तारीख को जन्मे लोगों का आत्मविश्वास हर परिस्थिति में मजबूत रहता है। इन्हें जीवन में जो कुछ चाहिए होता है वो उसे हासिल करके ही दम लेते हैं। इनके अंदर ये खूबी होती है कि ये कभी हार नहीं मानते हैं।
02, 11, 20 या 29
किसी भी महीने की 02, 11, 20 या 29 तारीख को जन्मे लोग केयरिंग नेचर के होते हैं। इन लोगों की इंट्यूशन पावर स्ट्रांग होती है। अक्सर इन लोगों की कही हुई बात सच हो जाती है।
03, 12, 21 या 30
अगर आपका जन्म किसी भी माह की 03, 12, 21 या 30 तारीख को हुआ है, तो आपके जीवन में कोई भी समस्या ज्यादा समय तक नहीं रहेगी। दरअसल, इन तिथि पर जन्मे लोगों की एक खूबी होती है कि ये बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान आसानी से निकाल लेते हैं।
ये भी पढ़ें- सात फेरे लेने से पहले जीवनसाथी के नाम का टैटू बनवाना पड़ेगा भारी! जानें किस ग्रह के कारण टूटता है रिश्ता?
View this post on Instagram
04, 13, 22 या 31
शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 04, 13, 22 या 31 है, वो बातों को गहराई से सोचते व समझते हैं। इन लोगों के पास कभी भी आइडिया की कमी नहीं रहती है।
05, 14 या 23
अगर आपकी जन्म तिथि 05, 14 या 23 है, तो आप काफी तेज दिमाग वाले हैं। इन तिथि पर जन्मे लोगों की कम्युनिकेशन स्किल बहुत अच्छी होती है। ये लोग प्रभावी ढंग से अपनी बातों को व्यक्त कर पाते हैं।
06, 15 या 24
किसी भी माह की 06, 15 या 24 तारीख को जन्मे लोगों के अंदर एक खूबी होती है कि ये हर काम को बहुत ही साफ-सफाई व खूबसूरती के साथ करते हैं। ये लोग अपने जीवन में हर चीज का बैलेंस बनाकर रखते हैं।
07, 16 या 25
शास्त्र के अनुसार, जिन लोगों की डेट ऑफ बर्थ 07, 16 या 25 है, उनका अध्यात्म से गहरा संबंध होता है। जो बात दूसरों के समझ से बाहर होती है उसको ये आसानी से समझ लेते हैं।
08, 17 या 26
किसी भी महीने की 08, 17 या 26 तारीख को जन्मे लोग भाग्य के भरोसे नहीं बैठते हैं। इन लोगों को भाग्य से ज्यादा अपनी मेहनत पर विश्वास होता है। इसके अलावा इन लोगों के अंदर एक खूबी होती है कि ये लोग हर परिस्थिति में खुद को आसानी से एडजस्ट कर लेते हैं।
09, 18 या 27
किसी भी माह की 09, 18 या 27 तारीख को जन्मे लोग बहुत ज्यादा बहादुर होते हैं। ये लोग कभी भी गलत के आगे नहीं झुकते हैं। इनके अंदर एक खूबी होती है कि ये हमेशा सच का साथ देते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी अंक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।