New Year Home Vastu Tips 2024: कुछ ही दिनों बाद नए साल की शुरुआत हो जाएगी। ऐसे में नए साल में ज्योतिष शास्त्र में बताए गए कुछ उपाय करने से घर में मां लक्ष्मी का आगमन हो जा सकता है। साथ ही घर में अचानक आर्थिक लाभ होने की संभावना बढ़ सकती है। इन उपायों को करने से मां लक्ष्मी अपनी कृपा पूरे साल बनाए रखेंगी। लेकिन इसके लिए आपको ज्योतिष शास्त्र में बताए गए उपायों को करना होगा। ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल पर घर में बाजार से कुछ ऐसी वस्तुएं लानी चाहिए, जिससे मां लक्ष्मी प्रसन्न हो जाए। तो आइए उन चीजों के बारे में विस्तार से जानते हैं ताकि पूरे साल मां लक्ष्मी की कृपा बनी रहे।
मोर का पंख लाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, नए साल में घर पर मोर पंख जरूर लाएं। क्योंकि मोर पंख भगवान कृष्ण को बेहद ही प्रिय है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, घर में मोर पंख लगाने से नकारात्मक ऊर्जा दूर चली जाती है। साथ ही मां लक्ष्मी और भगवान कृष्ण की कृपा पूरे साल बनी रहेगी।
यह भी पढ़ें- मार्गशीर्ष अमावस्या के दिन राशि अनुसार करें मंत्रों का जाप, भगवान विष्णु होंगे प्रसन्न
तुलसी पौधा
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, नए साल की शुरुआत होने से पहले ही घर में तुलसी पौधा लाने चाहिए। घर में तुलसी पौधा लाकर उस पर गंगाजल का छिड़काव करें, जिससे वह शुद्ध हो जाएगा। शास्त्र के अनुसार, नए साल पर घर में तुलसी का पौधा लाने से आर्थिक लाभ हो सकता है।
कछुआ लाएं
वास्तु शास्त्र के अनुसार, कछुआ को भगवान विष्णु का अवतार माना गया है। मान्यता है कि नए साल पर तांबे या पीतल की बनी धातु का कछुआ पर घर पर लाने से पूरा साल सुखमय बीतेगा। साथ ही सारी परेशानियों से मुक्त भी मिलेगी।
घर पर लाएं शंख
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, शंख का प्रतीक मां लक्ष्मी का प्रतीक माना गया है। मान्यता है कि घर में शंख लाने से नकारात्मक ऊर्जाएं दूर हो जाती है। साथ ही सकारात्मक प्रभाव बढ़ता है। पर्सनल जीवन में अच्छा प्रभाव पड़ता है। शंख लाने से माहौल शांत बना रहता है।
यह भी पढ़ें- भोजन करने के बाद भूलकर न करें ये 5 काम, वरना घर से चली जाएगी खुशियां
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।