---विज्ञापन---

ज्योतिष

Name Astrology: जिनका नाम M से शुरू होता है, वो अपनी इस खासियत से हासिल करते हैं ऊंचा मुकाम

Naam Jyotish Shastra: हर एक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खासियत होती है, जिसके बारे में उनके नाम के पहले अक्षर से पता चल सकता है। चलिए आज जानते हैं जिन लोगों का नाम M से शुरू होता है, उनके स्वभाव और खूबियों के बारे में। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि इन्हें किस भगवान की पूजा जरूर करनी चाहिए।

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Nidhi Jain Updated: Jul 4, 2025 12:53
Name Astrology
सांकेतिक फोटो, Credit- News24 Graphics

Naam Jyotish Shastra: प्रत्येक व्यक्ति के अंदर कोई न कोई खासियत होती है, जो उसे दूसरे व्यक्ति से अलग बनाती है। यदि सही समय पर व्यक्ति को अपनी खास व स्पेशल क्वालिटी के बारे में पता चल जाता है और उसे निखारने के लिए वो प्रयास करता है, तो उसकी मदद से जीवन में उन्हें ऊंचा मुकाम हासिल हो सकता है। अपनी खासियत के बारे में व्यक्ति को अपने नाम के पहले अक्षर से पता चल सकता है। दरअसल, व्यक्ति का नाम केवल उसकी पहचान नहीं होती है, बल्कि उसका उनके जीवन के हर पहलू पर गहरा प्रभाव पड़ता है।

नाम ज्योतिष शास्त्र की मदद से किसी भी व्यक्ति के नाम के पहले अक्षर से उसके स्वभाव, कमी, खूबी और जीवन से जुड़े कई सवालों के जवाब मिल सकते हैं। चलिए अब जानते हैं M अक्षर के नाम वालों की उस खासियत के बारे में, जो उन्हें कभी हारने नहीं देती है। बल्कि उन्हें रोजाना अपने लक्ष्य को हासिल करने के लिए मोटिवेट करती है।

---विज्ञापन---

आसानी से नहीं मानते हार

नाम ज्योतिष शास्त्र यानी नेम एस्ट्रोलॉजी के अनुसार, जिन लोगों का नाम M से शुरू होता है, वो आसानी से हार नहीं मानते हैं। बल्कि ये अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए दिन-रात मेहनत करते हैं। इनकी Never Give Up क्वालिटी ही इन्हें लोगों से अलग बनाती है। ये लोग जिस चीज को पाना चाहते हैं, उसे हासिल करके ही दम लेते हैं।

ये जीवन में कुछ बनना चाहते हैं। इनके बड़े-बड़े सपने होते हैं, जिन्हें हासिल करने के लिए अपनी पूरी मेहनत करते हैं। इनके अंदर कुछ बड़ा और हटके करने का जुनून होता है।

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा

‘M’ अक्षर के नाम वालों की खासियत

  • जिस भी काम को शुरू करते हैं, उसे बीच में नहीं छोड़ते हैं। बल्कि उसे पूरा करके ही दम लेते हैं।
  • ये आसानी से अपनी जिद नहीं छोड़ते हैं।
  • ये लोग बहुत ही कम उम्र में समझदार हो जाते हैं। इनके ऊपर जिम्मेदारियां आने लगती हैं, जिन्हें ये दिल से निभाते हैं।
  • ये लोगों से बहुत जल्दी घुल-मिल जाते हैं।
  • इनका बातचीत करने का तरीका बहुत इंप्रेसिव होता है।
  • इन लोगों का ड्रेसिंग सेंस भी बहुत अच्छा होता है।
  • ये हर समय अप टू डेट रहते हैं।
  • इन्हें गंदगी में रहना पसंद नहीं होता है।

किस देवता की करनी चाहिए पूजा?

जिन लोगों का नाम M अक्षर से शुरू होता है, उन्हें गणेश की पूजा जरूर करनी चाहिए। यदि ये लोग नियमित रूप से दिल से विघ्नहर्ता गणेश जी की पूजा करते हैं, तो इनकी परेशानियां कम होने लगती हैं। गणेश जी इनकी बाधाओं को दूर करते हैं और इन्हें सफलता प्रदान करते हैं।

ये भी पढ़ें- Numerology: 13 को क्यों माना जाता है अनलकी? जानें इस तारीख पर जन्मे लोगों का स्वभाव और लकी चार्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी नाम ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

First published on: Jul 04, 2025 12:53 PM

संबंधित खबरें