---विज्ञापन---

ज्योतिष

29 जुलाई से हो जाएगी इन 5 राशियों की चांदी, पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे बुध

Mercury Transit 2025: बुध ग्रह अभी कर्क राशि में मौजूद हैं और वे इसी राशि में रहते हुए 29 जुलाई को पुष्य नक्षत्र में गोचर करेंगे। इस गोचर से कुछ राशि वालों की लाइफ बड़ा पॉजिटिव चेंज आएगा, जिससे इन राशि वालों को बड़ा लाभ होगा। आइए जानते हैं कि वे कौन सी राशियां हैं, जिनको इससे लाभ होगा?

Author Written By: News24 हिंदी Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: Jul 27, 2025 18:16
Mercury Transit 2025

Mercury Transit 2025: ज्योतिष शास्त्र में बुध ग्रह को बुद्धि, संचार, व्यापार और तर्कशक्ति का प्रतीक माना जाता है। बुध हर 15 से 20 दिन में अपना नक्षत्र बदल लेते हैं। बुध के नक्षत्र परिवर्तन का असर सभी 12 राशियों पर अलग-अलग पड़ता है। 29 जुलाई 2025 दिन मंगलवार की शाम 4 बजकर 17 मिनट पर बुध ग्रह, कर्क राशि में रहते हुए, पुष्य नक्षत्र में गोचर कर जाएंगे। पुष्य नक्षत्र के स्वामी शनि और देवता बृहस्पति हैं।

इसको अत्यंत शुभ माना जाता है। यह नक्षत्र समृद्धि, स्थिरता और आध्यात्मिक उन्नति का प्रतीक है। बुध का यह गोचर कुछ राशियों के लिए विशेष रूप से लाभकारी रहेगा, क्योंकि कर्क राशि में बुध की संवेदनशीलता और पुष्य नक्षत्र की सात्विक प्रकृति का संयोजन शुभ फल प्रदान करेगा।

---विज्ञापन---

बुध संचार, बुद्धिमत्ता, व्यापार और विश्लेषणात्मक कौशल के कारक हैं। कर्क राशि राशि के स्वामी चंद्रमा हैं। इस गोचर के दौरान बुध की चंचलता पुष्य नक्षत्र की शांत और स्थिर ऊर्जा के साथ संतुलित होगी, जिससे कुछ राशियों को करियर, शिक्षा, व्यापार और सामाजिक जीवन में लाभ मिलेगा। आइए जानते हैं कि इस नक्षत्र परिवर्तन से किन राशि वालों को लाभ होगा?

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर दूसरे भाव को प्रभावित करेगा। जो धन, वाणी और परिवार से संबंधित है। बुध मिथुन राशि के स्वामी हैं। इस कारण यह गोचर मिथुन राशि के लिए विशेष रूप से शुभ रहेगा। पुष्य नक्षत्र की स्थिरता और बुध की बौद्धिक ऊर्जा मिथुन राशि वालों को कम्युनिकेशन और फाइनेंस के क्षेत्र में सफलता देगी। वहीं, इस गोचर से लेखन, शिक्षण, पत्रकारिता या मार्केटिंग से जुड़े लोगों को विशेष लाभ मिलेगा। आपकी वाणी में मधुरता और प्रभावशीलता बढ़ेगी, जिससे प्रेजेंटेशन और बातचीत को प्रभावी बनाने में आपको लाभ मिलेगा। आपको आर्थिक रूप से रुका हुआ धन प्राप्त हो सकता है और निवेश के नए अवसर सामने आएंगे। परिवार में सौहार्द बढ़ेगा और सामाजिक मेलजोल से मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

---विज्ञापन---

उपाय- गणेश मंदिर में दर्शन करें और हरी मूंग दान करें।

कन्या राशि

कन्या राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर 11वें भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव लाभ, सामाजिक नेटवर्क और इच्छापूर्ति से संबंधित है। बुध कन्या राशि के स्वामी हैं। इस कारण बुध के नक्षत्र गोचर से कन्या राशि वालों को विशेष लाभ मिलेगा। पुष्य नक्षत्र का प्रभाव आपकी बौद्धिक क्षमता को और निखारेगा, इससे आप अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने में सक्षम होंगे। कार्यक्षेत्र में सहकर्मियों और वरिष्ठों का सहयोग मिलेगा और नई परियोजनाओं में सफलता की संभावना है। व्यापार में विस्तार के अवसर मिल सकते हैं। विशेष रूप से तकनीकी और संचार से संबंधित क्षेत्रों में आपको अधिक लाभ हो सकता है। धन लाभ के योग बन रहे हैं और पुराने निवेश से अच्छा रिटर्न मिल सकता है। सामाजिक मेलजोल बढ़ेगा, जिससे समाज में मान-सम्मान में वृद्धि होगी।

उपाय- ‘ॐ बुधाय नमः’ मंत्र का 108 बार जाप करें और हरे रंग के वस्त्र दान करें।

तुला राशि

तुला राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर 10वें भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव करियर और सामाजिक प्रतिष्ठा से संबंधित है। पुष्य नक्षत्र की सात्विक ऊर्जा तुला राशि वालों को व्यावसायिक और सामाजिक रूप से सशक्त बनाएगी। कार्यक्षेत्र में नौकरीपेशा लोगों को प्रमोशन या नई जिम्मेदारियां मिल सकती हैं। व्यापारियों के लिए नए सौदे और साझेदारियां बनने की संभावना है। संचार कौशल में वृद्धि होगी, जिससे मीटिंग्स और प्रजेंटेशन में सफलता मिलेगी। आपकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी, और रुके हुए कार्य पूरे होने से धन लाभ होगा। सामाजिक जीवन में सक्रियता बढ़ेगी और परिवार में सुख-शांति रहेगी।

उपाय- गणेश मंदिर में लड्डू चढ़ाएं और हरी सब्जियों का दान करें।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए बुध का यह गोचर नौवें भाव को प्रभावित करेगा। यह भाव भाग्य, उच्च शिक्षा और आध्यात्मिकता से संबंधित है। पुष्य नक्षत्र का प्रभाव बुध की बौद्धिक ऊर्जा को आध्यात्मिक और शैक्षणिक क्षेत्रों में केंद्रित करेगा। स्टूडेंट्स के लिए यह समय पढ़ाई और प्रतियोगी परीक्षाओं में सफलता के लिए अनुकूल रहेगा। हायर एजुकेशन या शोध से जुड़े लोग नई उपलब्धियां हासिल कर सकते हैं। व्यापारियों को विदेशी संपर्कों या लंबी दूरी के व्यापार से लाभ मिल सकता है। आर्थिक स्थिति में सुधार होगा, और धार्मिक कार्यों में रुचि बढ़ने से मानसिक शांति मिलेगी।

उपाय- विष्णु मंदिर में तुलसी पत्र चढ़ाएं और हरे फल दान करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- 1 अगस्त से बदलेगी इन 5 राशियों की लाइफ, शुक्र करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

First published on: Jul 27, 2025 06:16 PM

संबंधित खबरें