Budhaditya Yoga: 30 अगस्त 2025 को शाम 4:48 बजे, बुध ग्रह सिंह राशि में प्रवेश करेंगे, जहां सूर्य पहले से मौजूद होंगे। इन दोनों की युति से बुधादित्य योग बनेगा, जो बहुत ही शुभ माना जाता है। यह योग दिमाग, बातचीत, बिजनेस और लीडरशिप को बढ़ाने में मदद करता है। सूर्य आत्मविश्वास और ताकत देता है, वहीं बुध बुद्धि, समझ और व्यापार का प्रतीक है। सिंह राशि में यह योग कुछ राशियों के लिए खास तौर पर फायदेमंद होगा, जिससे उन्हें नौकरी, बिजनेस और पर्सनल लाइफ में ढेर सारी सफलता और पैसे की प्राप्ति होगी।
बुधादित्य योग तब बनता है जब सूर्य और बुध एक ही राशि में मिलते हैं। सिंह राशि सूर्य की अपनी राशि है, इसलिए यह योग यहां और भी पावरफुल होगा। सूर्य इस राशि में अपनी पूरी ताकत में होते हैं। हालांकि, शुरुआती दिनों में बुध थोड़ा कमजोर मतलब अस्त हो सकता है, जिससे कुछ राशियों को छोटी-मोटी परेशानियां हो सकती हैं। फिर भी, सूर्य और बुध की दोस्ती की वजह से यह योग दिमागी ताकत, लीडरशिप और पैसों की ग्रोथ को बढ़ाएगा। यह योग 30 अगस्त से 15 सितंबर 2025 तक रहेगा, क्योंकि बुध इस दौरान सिंह राशि में होंगे। आइए जानते हैं कि यह योग किन पांच राशियों के लिए सबसे ज्यादा फायदा देगा?
मेष राशि
मेष राशि वालों के लिए यह योग उनके पांचवें भाव में बनेगा। यह भाव दिमाग, क्रिएटिविटी, बच्चों और प्यार से जुड़ा है। इस दौरान मेष राशि वाले क्रिएटिव कामों में कमाल करेंगे। अगर आप लेखन, कला या डिजाइन जैसे काम करते हैं तो आपको खूब तारीफ और पैसा मिलेगा। बिजनेस करने वालों के लिए निवेश करने का अच्छा मौका आएगा। स्टूडेंट्स को कॉम्पिटिटिव एग्जाम में सफलता मिलेगी और लव लाइफ में बातचीत बेहतर होगी, जिससे रिश्ते मजबूत होंगे। शुरुआती दिनों में जल्दबाजी से बचें, क्योंकि बुध की कमजोर स्थिति से छोटी-मोटी गलतियां हो सकती हैं। अपने दिमाग और कॉन्फिडेंस का सही इस्तेमाल करें।
उपाय: बुधवार को गाय को हरा चारा खिलाएं और गणेश जी की पूजा करें।
मिथुन राशि
मिथुन राशि बुध की अपनी राशि है, इसलिए यह योग इन राशि वालों के तीसरे भाव में बनेगा। यह भाव बातचीत, हिम्मत और छोटी यात्राओं से जुड़ा हुआ है। अगर आप पत्रकारिता, लेखन या डिजिटल मार्केटिंग में हैं तो आपको जबरदस्त सफलता मिलेगी। बिजनेस में नए डील्स और विस्तार के मौके आएंगे, जिससे पैसों की स्थिति मजबूत होगी। दोस्तों और भाई-बहनों से आपको मदद मिलेगी और आपका सोशल सर्कल बढ़ेगा। आपका कॉन्फिडेंस और दिमागी ताकत इस दौरान कमाल करेगी, जिससे आप अपने आइडियाज को शानदार तरीके से पेश कर पाएंगे। छोटी यात्राएं भी फायदा दे सकती हैं। बातचीत में सावधानी रखें ताकि गलतफहमी न हो।
उपाय: हरे कपड़े पहनें और पक्षियों को दाना डालें।
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए यह योग दूसरे भाव में बनेगा। यह भाव पैसा, परिवार और बोलचाल से जुड़ा है। इस योग से आपकी फाइनेंशियल स्थिति मजबूत होगी और आपकी बातचीत में मिठास आएगी। अचानक पैसे आने, पुराने निवेश से लाभ और फाइनेंशियल प्लानिंग में सफलता मिलने के योग हैं। गहने या कीमती चीजें खरीदने का भी यह अच्छा समय है। परिवार में खुशी और बड़े-बुजुर्गों का साथ मिलेगा। आपकी बातें लोगों को इंप्रेस करेंगी, जिससे सोशल और प्रोफेशनल रिश्ते बेहतर होंगे। छोटी-छोटी बातों पर गलतफहमी से बचने के लिए बोलने में सावधानी रखें। यह समय लग्जरी लाइफ एंजॉय करने और पैसों की स्थिरता बढ़ाने के लिए बेस्ट है।
उपाय: बुधवार को तुलसी के पौधे को पानी दें और हरी मूंग दान करें।
सिंह राशि
सिंह राशि वालों के लिए यह योग पहले घर में बनेगा, जो पर्सनैलिटी, हेल्थ और कॉन्फिडेंस का भाव है। सिंह राशि सूर्य की अपनी राशि है। इस कारण यह योग आपके लिए बहुत पावरफुल रहेगा। आपका कॉन्फिडेंस आसमान छूएगा और लीडरशिप स्किल्स बढ़ेंगी। ऑफिस में आपकी बातों को तवज्जो मिलेगी और आपकी सोशल इमेज अच्छी हो जाएगी। हेल्थ में सुधार होगा और आपकी पर्सनैलिटी में आकर्षण बढ़ेगा। यह समय नई जिम्मेदारियां लेने और अपना टैलेंट दिखाने के लिए बेस्ट है। आप घमंड या ओवर कॉन्फिडेंस से बचें, वरना रिश्तों में थोड़ा तनाव आ सकता है। इस योग का फायदा उठाकर आप अपने लक्ष्य हासिल कर सकते हैं।
उपाय: गरीब बच्चों को किताबें दान करें और हरे फल खाएं।
तुला राशि
तुला राशि वालों के लिए यह योग 11वें भाव में बनेगा, जो फायदा, दोस्ती और इच्छाओं का भाव है। इस योग से आपको पैसों में लाभ, सोशल नेटवर्क में बढ़ोतरी और नई परियोजनाओं में सफलता मिलेगी। बिजनेस वालों को बड़ी डील्स मिल सकती हैं और पुराने कॉन्टैक्ट्स से फायदा होगा। सोशल लाइफ में आपका जलवा रहेगा और लोग आपके क्रिएटिव आइडियाज की तारीफ करेंगे। लंबे समय की प्लानिंग करने और अपनी इमेज मजबूत करने के लिए यह समय शानदार है। शुरुआती दिनों में बुध के कमजोर होने से थोड़ी रुकावटें आ सकती हैं, लेकिन धैर्य रखें। अपनी बैलेंसिंग स्किल्स का इस्तेमाल करें।
उपाय: बुधवार को हरे रंग की चीजें दान करें और गणेश मंत्र का जाप करें।
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।
ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों के अच्छे दिन स्टार्ट, अपने घर में प्रवेश कर गए ग्रहों के राजा