Shukra Gochar 2025 Rashifal: बुधवार 26 नवंबर, 2025 को सुबह में 11:27 AM बजे शुक्र ग्रह अपनी स्वराशि तुला को छोड़कर वृश्चिक राशि में प्रविष्ट हो चुके हैं. वृश्चिक राशि के स्वामी मंगल ग्रह हैं. इस राशि में शुक्र ग्रह 20 दिसंबर तक रहेंगे. ज्योतिषाचार्य हर्षवर्धन शांडिल्य के अनुसार, इस अवधि में इस शुक्र गोचर का राशियों पर मिश्रित प्रभाव होगा यानी कुछ राशियों पर शुभ तो कुछ पर अशुभ असर हो सकता है. आइए जानते हैं, किन 3 राशियों पर मंगल की राशि में शुक्र गोचर का सबसे अधिक सकारात्मक असर होगा और इनके जातकों के लिए मकान, दुकान और गाड़ी का सपना पूरा होने के योग बन रहे हैं?
कर्क राशि
कर्क राशि वालों के लिए शुक्र का वृश्चिक में गोचर बेहद शुभ माना जा रहा है. इस अवधि में घर, जमीन या दुकान खरीदने का सपना पूरा हो सकता है. लंबे समय से रुका हुआ कोई रजिस्ट्री या लोन अप्रूवल भी तेजी से आगे बढ़ेगा. करियर में स्थिरता बढ़ेगी और आय का नया स्रोत भी बन सकता है. वाहन खरीदने और घर की सजावट में भी खर्च बढ़ेगा, लेकिन यह खर्च शुभ फल देने वाला होगा. परिवार का माहौल मधुर रहेगा और जीवनसाथी से भावनात्मक सहयोग मिलेगा. बच्चों की पढ़ाई या करियर से जुड़ी कोई अच्छी खबर मिल सकती है.
ये भी पढ़ें: Astro Tips: कभी फ्री में न लें ये 5 चीजें, ग्रह हो जाते हैं खराब; पीछे पड़ जाती है कंगाली
सिंह राशि
सिंह राशि के जातकों के लिए यह गोचर परिवर्तन और प्रगति लेकर आ रहा है. जो लोग नया घर लेना चाहते थे, वे इस समय बेहतर विकल्प पा सकते हैं. किराये का घर बदलना हो या खुद का घर लेना, दोनों ही मामलों में लाभदायक अवसर सामने आएंगे. व्यवसाय करने वाले जातकों के लिए यह गोचर दुकान, शोरूम या नए ऑफिस की स्थापना के लिए बहुत शुभ है. पैतृक संपत्ति से जुड़े विवाद सुलझ सकते हैं. वाहन खरीदने की इच्छा भी पूर्ण हो सकती है. इस समय आपकी नेतृत्व क्षमता बढ़ेगी और आप महत्वपूर्ण निर्णय लेने में सक्षम रहेंगे. परिवार में सामंजस्य बढ़ेगा और माता-पिता का सहयोग मिलेगा.
मीन राशि
मीन राशि वालों के लिए शुक्र गोचर भाग्य वृद्धि का संकेत दे रहा है. प्रॉपर्टी में निवेश का सही समय है और किसी पुराने निवेश से लाभ भी मिल सकता है. घर-परिवार के लिए बड़ा निर्णय लेने का अवसर मिलेगा. वाहन खरीदने का मजबूत योग है और लग्ज़री वस्तुओं की प्राप्ति भी संभव है. नौकरीपेशा लोगों को पदोन्नति या वेतन वृद्धि का संकेत मिल सकता है, जिससे आर्थिक स्थिति और मजबूत होगी. विदेश से जुड़े काम या नए व्यापारिक साझेदारी भी लाभ देने वाली साबित होगी. जीवनसाथी का भाग्य आपका साथ देगा और रिश्तों में मधुरता बढ़ेगी.
ये भी पढ़ें: Rahu Dosh Upay: मेहमानों को ये 3 चीजें देने से शांत होता है अशांत राहु, घर में लौटती है स्थिरता
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।










