---विज्ञापन---

ज्योतिष

Lucky Gemstones: घर हो या ऑफिस, टेंशन को कहें ‘बाय-बाय’; ये हैं वो 5 रत्न जो मन को देते हैं तुरंत शांति

Lucky Gemstones: घर और ऑफिस की भागदौड़ में हमेशा खुद को तनावमुक्त रखना जरूरी है. इसके लिए 5 रत्न आपकी मदद कर सकते हैं, जिससे आप मानसिक शांति, सकारात्मक ऊर्जा और बेहतर फोकस पा सकते हैं. आइए जानते हैं, ये बेजोड़ रत्न कौन से हैं?

Author Written By: Shyamnandan Author Published By : Shyamnandan Updated: Nov 12, 2025 09:33
lucky-gemstones-for-tension-relief

Lucky Gemstones: आज की तेज रफ्तार और व्यस्त जिंदगी में तनाव आम बात हो गई है. चाहे घर हो या ऑफिस, हर कोई मानसिक दबाव महसूस करता है. कभी-कभी ये टेंशन इतना बढ़ जाता है कि काम में मन नहीं लगता है और ये नींद भी उड़ा देती है. ऐसे में रत्न शास्त्र में कुछ खास रत्न हैं, जो न सिर्फ मन को शांत करते हैं बल्कि जीवन में सकारात्मक ऊर्जा भी लाते हैं. आइए जानते हैं, ये नायाब रत्न कौन-से हैं, जो मन को तुरंत शांति देते हैं.

मोती (Pearl)

गुस्सा और निगेटिविटी को दूर करने के लिए मोती को सबसे उत्तम रत्न माना जाता है. यह सिर्फ तन सुंदर नहीं, बल्कि मन को शांत करने की अद्भुत क्षमता रखता है. अगर आपके मन में अक्सर गुस्सा या नकारात्मक विचार आते हैं, तो मोती आपके लिए बेहद लाभकारी है. इसे पहनने से चंद्रमा की स्थिति मजबूत होती है और धीरे-धीरे मानसिक शांति आती है.

---विज्ञापन---

मूनस्टोन (Moonstone)

मूनस्टोन दिखने में सफेद और हल्की नीली चमक वाला रत्न है. यह घर, परिवार और रिश्तों में सामंजस्य लाता है. जिन परिवारों में लड़ाई-झगड़े आम हैं, उनके लिए यह रत्न बेहद उपयोगी है. मूनस्टोन मन को शांत करता है और घर की ऊर्जा को सकारात्मक बनाता है.

ब्लू लेस एगेट (Blue Less Agate)

ब्लू लेस एगेट एक विशेष रत्न है, बेहद हल्के नीले रंग का होता है. यदि आपका मूड अक्सर बदलता है और छोटी-छोटी बातों पर चिंता बढ़ जाती है, तो यह रत्न वरदान साबित हो सकता है. इसे धारण करने से मानसिक संतुलन बना रहता है और एंग्जाइटी कम होती है. यह ऑफिस और घर दोनों जगह तनाव कम करने में मदद करता है. यह रत्न वाकई में मूड और संतुलन के लिए के बेस्ट माना जाता है.

---विज्ञापन---

लेपिडोलाइट (Lepidolite)

लेपिडोलाइट का रंग बैंगनी का रत्न होता है. इसे भी गुस्सा शांत करने वाला रत्न माना जाता है. इसे पहनने से तनाव कम होता है और मन शांत रहता है. इसके साथ ही हर काम में ध्यान और मन लगने लगता है. यह खासकर उन लोगों के लिए उपयोगी है, जिन्हें काम में फोकस करने में दिक्कत होती है.

रोज क्वार्ट्ज (Rose Quartz)

रोज़ क्वार्ट्ज को प्यार और हार्मनी का रत्न माना जाता है. यह न केवल मानसिक शांति देता है, बल्कि घर और ऑफिस में सकारात्मक ऊर्जा भी फैलाता है. अगर आपकी जिंदगी में अक्सर नकारात्मकता या तनाव छाया रहता है, तो रोज क्वार्ट्ज आपके लिए बेहद मददगार है. इसे डेस्क पर रखें या पहनें, यह आपको सुकून और संतुलन का अहसास दिलाता है.

2026 Vivah Muhurat Dates: 2026 में कौन से दिन होंगे शादी के लिए सबसे शुभ; मुहूर्त और तिथि के साथ देखें पूरी लिस्ट

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है और केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Nov 12, 2025 08:32 AM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.