Laung Ke Totke in Navratri: पंचांग के अनुसार, शारदीय नवरात्रि की शुरुआत अब कुछ दिनों में होने वाला है। भक्तों में नवरात्रि को लेकर काफी उत्साह देखने को मिलते हैं। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, नवरात्रि में मां दुर्गा के नौ स्वरूपों की विधि-विधान से पूजा की जाती है। ऐसा करने से मां दुर्गा प्रसन्न हो जाती है। लेकिन क्या आपको पता है मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए और भी उपाय होते हैं, जिससे मां दुर्गा की कृपा प्राप्त होती है। इसके साथ ही सारी मनोकामना पूर्ण भी हो जाती है। तो आइए उन उपायों के बारे में विस्तार से जानते हैं।
लाल किताब और ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए कई तरह के उपाय बताए हैं। ऐसी मान्यता है कि इन उपायों से रूठी हुई किस्मत भी चमक जाती है। इसके लिए ज्योतिष शास्त्र में लौंग के टोटके बताते हैं, जिसे करने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति में सुधार आ सकती है। इसके साथ ही जीवन में किसी भी चीज की समस्या नहीं हो सकती है। तो आइए लौंग के टोटके के बारे में विस्तार से जानते हैं।
यह भी पढ़ें- Lord Ganesha Mantra: बुधवार को बप्पा के 7 चमत्कारी मंत्रों का जाप, करियर व कारोबार में आएगा उछाल
नवरात्रि में करें लौंग के टोटके
आर्थिक तंगी दूर करने के उपाय
जो जातक आर्थिक समस्या से हर समय परेशान रहता है, तो ऐसे में जातक को नवरात्रि में एक पीले रंग के कपड़े में 2 लौंग, 5 इलायची और 5 सुपारी रखकर मां दुर्गा के सामने अर्पित करें। इसके बाद अगले दिन प्रातकाल उठकर स्नान करें और इन चीजों की पोटली बनाकर घर की तिजोरी में रखें। ऐसी मान्यता है कि इस उपाय से धन की समस्या दूर हो जाती है और धन में बढ़ोतरी होने लगती है।
यह भी पढ़ें- IND vs AFG: मैच से पहले ज्योतिष की बड़ी भविष्यवाणी, क्या भारत को मिलेगी आज के मैच में जीत?
नौकरी पाने का उपाय
यदि कोई जातक बेरोजगार है या अपनी मनपसंद नौकरी पाना चाहते हैं, तो ऐसे में आपको नवरात्रि के दिनों में रोजाना मां दुर्गा की पूजा करें साथ ही लौंग का एक जोड़ा अपने सिर के ऊपर से वारें और मां दुर्गा के चरणों में अर्पित करें। ऐसा करने से आपकी सारी बाधाएं दूर हो जाती है। इसके साथ ही मनचाही नौकरी भी मिल जाती है।
राहु-केतु के अशुभ प्रभाव
जिस जातक की कुंडली में राहु-केतु के अशुभ प्रभाव पड़ रहे हैं, तो ऐसे में जातक को नवरात्रि के 9 दिनों में रोजाना लौंग का एक जोड़ा शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से राहु-केतु के अशुभ प्रभाव से निजात पा सकते हैं।
यह भी पढ़ें- नवरात्रि में बन रहे हैं 3 खास योग, 3 राशियों की जिंदगी में आएगी बाहर, खुल जाएंगे किस्मत के द्वार
डिस्क्लेमर:यहां दी गई जानकारी ज्योतिष पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है। किसी भी उपाय को करने से पहले संबंधित विषय के एक्सपर्ट से सलाह अवश्य लें।