---विज्ञापन---

ज्योतिष

Ketu Gochar 2026: केतु नक्षत्र परिवर्तन से मिलेंगे मिले-जुले परिणाम, जानें किन राशियों को होगा लाभ किन्हें नुकसान?

Ketu Nakshatra Parivartan 2026: जनवरी 2026 में केतु ग्रह का पूर्वाफाल्गुनी प्रथम पद में गोचर होगा. केतु गोचर के प्रभाव से सभी राशियों के जीवन पर असर होगा. इसके प्रभाव से कई राशियों को लाभ होगा और कई राशियों को चुनौतियों का सामना करना पड़ेगा.

Author Edited By : Aman Maheshwari
Updated: Jan 20, 2026 13:19
Ketu Gochar 2026
Photo Credit- News24GFX

Ketu Nakshatra Parivartan 2026: वैदिक ज्योतिष की दृष्टि से ग्रहों की स्थिति में बदलाव और चाल बदलना बेहद महत्वपूर्ण और प्रभावी होता है. ग्रहों के राशि और नक्षत्र परिवर्तन करने से इसका प्रभाव राशियों के जीवन पर पड़ता है. अब 25 जनवरी 2026, दिन रविवार को केतु ग्रह पूर्वाफाल्गुनी नक्षत्र के प्रथम चरण में गोचर करेंगे. यह गोचर सुबह 7 बजकर 09 मिनट पर होगा. केतु के इस नक्षत्र गोचर से राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. केतु नक्षत्र परिवर्तन का मिला-जुला परिणाम कई राशियों को मिलेगा. इसके प्रभाव से कई राशियों को लाभ होगा और कुछ को नुकसान झेलना पड़ेगा.

केतु ग्रह का प्रभाव

केतु ग्रह को कर्म, वैराग्य और भ्रम का कारक मानते हैं. इसके कारण करियर में अचानक से समस्या पैदा हो जाती है. परिवार और रिश्तों में विवाद हो सकता है. इसके कारण तनाव बढ़ जाता है. यह डिप्रेशन, नींद की समस्या और आत्मविश्वास की कमी का कारण बनता है. ऐसा माना जाता है कि, केतु ग्रह पिछले जन्म के कर्मों का फल देता है.

---विज्ञापन---

केतु का शुभ परिणाम

सिंह राशि – सिंह राशि वालों को संतान पक्ष से सुख मिलेगा. आपको कोई शुभ समाचार मिल सकता है. कार्यक्षेत्र में बेहतर प्रदर्शन करेंगे. आपरको अधिकारियों का सहयोग मिलेगा.

वृषभ राशि – आपके पारिवारिक संबंध बेहतर होंगे. घर का माहौल अच्छा रहेगा. नौकरी और व्यापार में आप तरक्की करेंगे. आपको लाभ मिल सकता है. आपके लिए समय अच्छा रहेगा.

---विज्ञापन---

ये भी पढ़ें – Numerology: परफेक्ट लाइफ पार्टनर बनते हैं इस मूलांक के लोग, खुद से ज्यादा करते हैं जीवनसाथी की परवाह

वृश्चिक राशि – वृश्चिक राशि वालों की आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. आर्थिक दृष्टि से आपका समय अच्छा रहेगा. आपको व्यापार में लाभ होगा और लाभ के योग बनेंगे.

केतु ग्रह अशुभ परिणाम

तुला राशि – तुला राशि वालों के केतु के नक्षत्र गोचर के परिणाम से खर्चे बढ़ सकते हैं. आपको आर्थिक नुकसान हो सकता है. आप सोच-समझकर निवेश करें. रिश्तों में गलतफहमी हो सकती है आपको सावधान रहना होगा.

मिथुन राशि – केतु का नक्षत्र गोचर मिथुन राशि वालों के जीवन को प्रभावित करेगा. इससे आपको लाइफ में उतार-चढ़ाव का सामना करना पड़ेगा. आप किसी पर आंख बंद करके भरोसा न करें. आपको व्यापार में नुकसान हो सकता है.

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.

First published on: Jan 20, 2026 01:19 PM

संबंधित खबरें

Leave a Reply

You must be logged in to post a comment.