---विज्ञापन---

Karwa Chauth Weather Update: कैसा रहेगा 13 अक्टूबर का मौसम, जानें चांद दिखेगा या नहीं ?

Karwa Chauth Weather Update: पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा। ऐसे में लोगों के मन में संशय है कि करवा चौथ के मौके पर 13 अक्टूबर को […]

Edited By : Pankaj Mishra | Updated: Oct 13, 2022 18:54
Share :
Karwa Chauth Weather

Karwa Chauth Weather Update: पिछले कई दिनों से देश के कई हिस्सों में लगातार बारिश हो रही है। मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक अगले कुछ दिनों तक कई इलाकों में मौसम का ऐसा ही मिजाज बना रहेगा। ऐसे में लोगों के मन में संशय है कि करवा चौथ के मौके पर 13 अक्टूबर को मौसम कैसा रहेगा और चांद दिखेगा या नहीं।

अभी पढ़ें Weather Alert: मौसम का मिजाज 20 से ज्यादा राज्यों में बिगड़ा, IMD ने जारी किया येलो अलर्ट

---विज्ञापन---

करवा चौथ में महिलाएं दिन भर निर्जला व्रत रख रात में चांद देखकर अपना व्रत खोलती हैं। इस साल (Moon Time On Karwa Chauth 2022) चंद्रोदय का समय रात 8 बजकर 19 मिनट पर है। ऐसे में अगर आसमान में बादल रहते हैं या फिर बारिश होती है तो महिलाओं को मायूसी हाथ लग सकती है।

वहीं, मेट्रो सिटी दिल्ली, मुंबई पुणे आदि की सोसायटियों में इस दिन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। यहां दिन में जहां महिलाएं एक साथ बैठक करवाचौथ की कहानी पढ़ेगी। वहीं, रात में यहां बकायदा ऊंची स्टेज लगाकर चांद को दिखने के लिए स्टेज बनाई गई है।

---विज्ञापन---

मौसम को ध्यान में रखकर व्रतियों को परेशानी नहीं हो इसके लिए विभिन्न रेजिटेंड वेलफेयर एसाेसिएशन ने पांडल लगाने व महिला संगीत की व्यवस्था की है। यहां रात में व्रत पूरा करने के लिए और चांद देखने के लिए लोगों ने खुले मैदान में टेंट लगाए हैं। जिससे बादलों या इमारतों के पीछे छिपे चांद को दूर से देखा जा सके।

अभी पढ़ें Aaj Ka Mausam: आज भी नहीं थमेगा मुसीबत की बारिश का दौर, इन इलाकों में होगी झमाझम वर्षा

मौसम विभाग के मुताबिक 13 अक्टूबर को विभिन्न राज्याें में बादल छाए रहेंगे। अलग-अलग इलाकों में हल्की बारिश होने का भी अनुमान है। दिनभर सूरज बादलों से लुकाछिपी करता रहेगा। इसके बाद रात 8 बजकर 19 मिनट पर चांद निकलेगा। कुछ जगह बादल होने के चलते यह समय कुछ आगे भी खिसक सकता है। मौसम विभाग के मुताबिक अगले दो दिन 11 व 12 अक्टूबर को हल्की बारिश होगी। इसके बाद 13 से 16 तक बादल छाए रहेंगे।

अभी पढ़ें –  देश से जुड़ी खबरें यहाँ पढ़ें

HISTORY

Edited By

Pankaj Mishra

Edited By

Ankit Jangra

First published on: Oct 11, 2022 06:35 AM
संबंधित खबरें