Kartik Purnima 2025: कार्तिक पूर्णिमा 5 नवंबर 2025 को मनाई जाएगी. कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि पर कई शुभ संयोग बन रहे हैं. इन शुभ संयोग के बनने से कई राशियों के जीवन पर प्रभाव पड़ेगा. इस दिन भगवान विष्णु और मां लक्ष्मी की पूजा का महत्व होता है. बता दें कि, कार्तिक माह की शुक्ल पक्ष पूर्णिमा को देव दीपावली यानी देवों की दीपावली मनाई जाती है. इस बार देव दीपावली के दिन शिववास योग और सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण हो रहा है. इन शुभ योग के निर्माण होने से 3 राशि के जातकों को लाभ मिलेगा. चलिए इन राशियों के बारे में आपको बताते हैं.
पूर्णिमा पर शुभ योग के परिणाम से इन्हें होगा लाभ
वृषभ राशि
कार्तिक माह की पूर्णिमा पर बन रहे यह शुभ संयोग कन्या राशि के जातकों के लिए लाभकारी होंगे. आपको मां लक्ष्मी की विशेष कृपा मिलेगी और धन लाभ होगा. आपको अटका हुआ पैसा वापस मिलेगा. नौकरी पेशा लोगों को प्रमोशन मिल सकता है. आपकी आय में वृद्धि होगी.
ये भी पढ़ें – Vaikuntha Chaturdashi 2025: रिश्ते में प्यार बना रहे और नोटों से भर जाए जेब, इसके लिए वैकुंठ चतुर्दशी पर करें उपाय
मिथुन राशि
कार्तिक माह की पूर्णिमा तिथि आपके लिए भाग्यशाली होगी. मिथुन राशि वालों को कई क्षेत्रों में सकारात्मक प्रभाव मिलेंगे, आर्थिक रूप से समय अच्छा रहेगा. मां लक्ष्मी और भगवान विष्णु की कृपा मिलेगी. परिवार में खुशहाली का माहौल रहेगा. आपके अटके हुए काम पूरे होंगे.
कन्या राशि
कन्या राशि वाले सौभाग्यशाली होंगे. आपको कार्तिक पूर्णिमा पर बन रहे इन शुभ योग से लाभ होगा. मुनाफा बढ़ेगा और नौकरीपेशा लोगों को तरक्की मिलेगी. आपके पुराने और अटके हुए काम पूरे होंगे.
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी सामुद्रिक शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है. News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है.










