अप्रैल माह का जल्द ही आरंभ होने वाला है, जिस दौरान कई बड़े व प्रभावशाली ग्रहों का गोचर होगा। राशि और नक्षत्र परिवर्तन के अलावा अगले महीने बुध देव अस्त होने के साथ-साथ मार्गी भी होंगे। जबकि शनि अस्त और शुक्र देव मार्गी चाल चलेंगे। अप्रैल में जब-जब ग्रहों का गोचर होगा तो उसका शुभ और अशुभ दोनों तरह का प्रभाव सभी राशियों के ऊपर पड़ेगा।
आज के कालचक्र में पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि अप्रैल माह में कब-कब कौन-कौन से ग्रहों का गोचर होगा। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि ग्रह गोचर का 12 राशियों के जीवन पर कैसा प्रभाव पड़ेगा।
अप्रैल माह के ग्रह गोचर की लिस्ट
- 3 अप्रैल 2025 को मंगल देव कर्क राशि में प्रवेश करेंगे।
- 7 अप्रैल 2025 को बुध मार्गी होंगे।
- 8 अप्रैल 2025 को बुध अस्त होंगे।
- 9 अप्रैल 2025 को शनि अस्त होंगे।
- 13 अप्रैल 2025 को शुक्र मार्गी होंगे।
- 14 अप्रैल 2025 को सूर्य देव मेष राशि में प्रवेश करेंगे।
- 25 अप्रैल से 27 अप्रैल 2025 तक, मीन राशि में चंद्रमा, बुध, शुक्र, शनि और राहु की युति रहेगी।
ये भी पढ़ें- Chandra Gochar 2025: मंगल की राशि वृश्चिक में चंद्र ने रखा कदम, इन 3 राशियों को मिलेगा राजयोग जैसा सुख!
अप्रैल माह के शुभ मुहूर्त
- गृह प्रवेश का मुहूर्त- 30 अप्रैल
- वाहन खरीदने का मुहूर्त- 2, 3, 6, 7, 13, 14, 16, 21, 23, 24 और 30 अप्रैल
- सगाई का मुहूर्त- 2, 5, 8, 11, 14, 18, 21, 24 और 28 अप्रैल
- प्रॉपर्टी खरीदने का मुहूर्त- 3, 4, 10, 18, 24 और 25 अप्रैल
- विवाह का मुहूर्त- 14, 16, 18, 19, 20, 21, 25, 29 और 30 अप्रैल
- नामकरण का मुहूर्त- 2, 6, 11, 16, 20, 23, 25, 27 और 30 अप्रैल
- मुंडन का मुहूर्त- 14, 17, 23 और 24 अप्रैल
- जनेऊ का मुहूर्त- 2, 7, 9, 13, 14, 18 और 30 अप्रैल
- अन्नप्राशन का मुहूर्त- 2, 10, 14, 25 और 30 अप्रैल
अप्रैल महीने का राशिफल 2025
मेष राशि
महीने की शुरुआत में मेष राशि के जातकों की कुंडली में पंचग्रही योग बन रहा है। इसके अलावा सूर्य, शनि, राहु, बुध और शुक्र ग्रह आपके 12वें भाव में रहेंगे। पंचग्रही योग से आपको मिलाजुला फल प्राप्त होगा। यात्राएं बहुत ज्यादा होंगी और खर्च भी बढ़ेंगे। इसके अलावा सेहत भी प्रभावित होने की संभावना है। हालांकि 14 अप्रैल 2024 को सूर्य के मेष राशि में गोचर से इस राशि के लोगों की सेहत में सुधार होगा।
अप्रैल माह में बृहस्पति आपके दूसरे भाव में रहेंगे, जिसका सकारात्मक प्रभाव करियर और परिवार पर पड़ेगा। साथी ही विरोधी शांत होंगे। इसके अलावा जीवन में आ रही चुनौतियां कम होंगी और धर्म-कर्म में रुचि बढ़ेगी। माह की शुरुआत में मंगल आपके तीसरे भाव में रहेंगे। 3 अप्रैल को मंगल अपनी नीच राशि कर्क में गोचर करेंगे। इसके बाद परिवार में तनाव बढ़ेगा और मां की सेहत बिगड़ सकती है। अप्रैल महीने में राहु आपके 12वें भाव में रहेंगे, जिससे अनचाही यात्राएं करनी पड़ सकती हैं। इसके अलावा खर्च भी बढ़ेंगे।
उपाय- पूरे महीने हनुमान जी की उपासना करें और बजरंग बली के मंदिर उनका आशीर्वाद लेने के लिए जरूर जाएं।
यदि आप अन्य 11 राशि के अप्रैल महीने के राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दी गई वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Video: 31 मार्च से पहले किस मूलांक वालों का चमकेगा भाग्य और कौन होगा परेशान? जानें भविष्यफल और उपाय
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।