Kaalchakra Today 12 July 2025: हर एक व्यक्ति को ये जानने की उत्सुकता रहती है कि कब उसे जीवन में सफलता मिलेगी। कब उसकी परेशानियां खत्म होंगी और वो आर्थिक रूप से संतुष्ट महसूस करेगा। हालांकि इन सभी सवालों के जवाब दैनिक, मासिक और वार्षिक राशिफल के जरिए प्रत्येक व्यक्ति को पहले ही मिल सकते हैं। दैनिक राशिफल में एक दिन की शुभ-अशुभ घटनाओं के बारे में बताया जाता है। जबकि मासिक राशिफल के जरिए व्यक्ति को ये पता चल सकता है कि आने वाला पूरा महीना करियर, आर्थिक स्थिति, सेहत, आमदनी और रिश्तों आदि के लिहाज से उनका कैसा रहेगा।
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको मेष से लेकर मीन राशिवालों के आमदनी मासिक राशिफल (जुलाई) के बारे में बताने जा रहे हैं। साथ ही आपको ये भी पता चलेगा कि इस दौरान 12 राशियों को किन-किन चीजों को लेकर सतर्क रहना होगा।
मेष राशि
- राहु की कृपा से आय के नए स्रोत बन सकते हैं।
- जिन लोगों की पेमेंट रुकी हुई है, उन्हें वो मिल सकती है।
- पुराने निवेश से बहुत ही अच्छा रिटर्न मिलेगा।
- धन भाव में शुक्र के होने से बचत बढ़ेगी।
- इस समय सेविंग्स, निवेश या बीमा करने पर ध्यान देंगे तो ज्यादा अच्छा रहेगा।
- जो भी अवसर मिले, उसे हाथ से न जाने दें।
सावधानी-
- आर्थिक जोखिम उठाने से पहले सोच-विचार करें।
- आय के नए स्रोतों की तलाश करते वक्त सावधान रहें।
- 13 जुलाई से पहले ज्यादा खर्चा न करें।
- शेयर, सट्टा और क्रिप्टो में निवेश करने से बचें।
- 26 जुलाई से पहले बचत और निवेश करने पर जोर दें।
वृषभ राशि
- आय की गति धीमी लेकिन जुलाई माह में स्थिर रहने वाली है।
- जो लोग मेहनत करेंगे, उन्हें पूरा फल मिलेगा।
- राहु की कृपा से अलग-अलग स्रोतों से आमदनी हो सकती है।
- मंगल के कारण कारोबारियों का मुनाफा बढ़ सकता है।
- बुध की कमजोर स्थिति के कारण बचत करने में परेशानी होगी और पैसे मिलने में देरी हो सकती है।
- शुक्र की कृपा से आत्मविश्वास बढ़ेगा और लाभ भी होगा।
- जो लोग नौकरी कर रहे हैं, वो यदि अपनी कार्यशैली को सुधारेंगे तो आय में भी बढ़ोतरी हो सकती है।
- ज्ञान के माध्यम से पैसे कमाने में सफलता मिलेगी।
- शिक्षा, कोचिंग, धर्म और काउंसलिंग के क्षेत्र से जुड़े लोगों को भी जुलाई में लाभ होगा।
सावधानी-
- जल्दबाजी में कोई निवेश न करें और न ही किसी की सलाह लिए बिना कहीं पैसे लगाएं।
- 13 जुलाई से पहले कारोबार से जुड़े आर्थिक फैसले लें।
- अनावश्यक खर्च करने से बचें।
- हर फैसला लेने से पहले सोचें और जल्दबाजी में कोई निर्णय न लें।
यदि आप अन्य 10 राशियों के मासिक राशिफल के बारे में जानने को उत्सुक हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Ho’oponopono Prayer क्या है? जानें 4 लाइनों से कैसे पूरी हो सकती है कोई भी इच्छा
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।