Kaalchakra Today 11 August 2025: शास्त्रों में नवग्रहों का महत्वपूर्ण स्थान है। जब भी ग्रहों की चाल में बदलाव होता है, तब-तब राशियों के जीवन में परिवर्तन आता है। कई बार ग्रहों की बदली चाल और अशुभ योग के प्रभाव से व्यक्ति के सामने अचानक कोई परेशानी भी आ सकती है। ऐसे में यदि वो पहले से ही कुछ चीजों को लेकर सतर्क हो जाए तो वो भविष्य में होने वाली किसी भी बड़ी मुश्किल में फंसने से बच सकता है।
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय बताने जा रहे हैं कि अगस्त माह में 12 राशियों के जातकों को किन-किन मामलों को लेकर बेहद सतर्क रहना होगा। साथ ही इस माह के प्रभावशाली उपायों के बारे में पता चलेगा।
मेष राशि
- नौकरी बदलने में जल्दबाजी न करें।
- निवेश करने का फैसला सोच-समझकर लें।
- कारोबारी वर्ग लेने-देन करते वक्त ज्यादा सावधान रहें।
- पार्टनरशिप में काम करने की सोच रहे हैं तो सोच-विचार के बाद ही फैसले लें।
- 31 अगस्त तक जोखिम भरी योजनाओं में धन लगाने से बचें।
- बीमार जातक अपने स्वास्थ्य का खास ध्यान रखें।
- खान-पान में किसी भी तरह की लापरवाही न बरतें।
- कोई कष्ट है तो खुद इलाज न करें। डॉक्टर के पास जाएं।
- पारिवारिक मामलों में थोड़ी सावधानी बरतें।
- छोटी-छोटी बातों को बड़ा न बनाएं और अपनी वाणी पर नियंत्रण रखें।
- विवाहित जातक रिश्तों में गलतफहमी को उत्पन्न न होने दें।
- जरूरी न हो तो अगस्त माह में यात्रा न करें।
- आर्थिक संतुलन बना रहे, इसके लिए फिजूलखर्च न करें।
- माता-पिता को बच्चों के कारण तनाव का सामना करना पड़ सकता है। इसलिए उन पर ज्यादा ध्यान दें।
उपाय-
- हनुमान चालीसा का पाठ करें।
- ‘ऊँ घृणि सूर्याय’ मंत्र का जाप करें।
- काले तिल, सरसों के तेल और लोहे का दान करें। इससे कुंडली में शनि ग्रह की स्थिति शांत होगी।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: इन पशु-पक्षियों को खाना खिलाने से बदल सकती है किस्मत, पंडित सुरेश पांडेय से जानें नियम और लाभ
वृषभ राशि
- अगस्त माह में वृषभ राशि के जातक किसी से भी जरूरत से ज्यादा उम्मीद न रखें।
- कोई भी बड़ा निवेश न करें।
- किसी महंगी चीज को खरीदना इस महीने सही नहीं रहेगा।
- पैसों का लेन-देन करते समय सावधान रहें।
- जिन लोगों को पथरी, कब्ज या गैस की समस्या है, वो अपनी सेहत का ध्यान रखें।
- महीने के दूसरे भाग में उन लोगों को अपनी सेहत का खास ध्यान रखना है, जिन्हें दिल से जुड़ी कोई समस्या है।
- शनि के कारण कार्यों की गति धीमी हो सकती है। ऐसे में आपको धैर्य रखना होगा।
- बातचीत करते समय सावधान रहें और कटुता से बचें।
- छोटी-छोटी बातों पर झगड़ा हो सकता है। इसलिए वाणी पर ध्यान दें।
- विवाहित और लव रिलेशनशिप में मौजूद कपल के बीच गलतफहमियां बढ़ सकती हैं। इसके अलावा दूरियां बढ़ने की भी संभावना है।
- मर्यादा में रखकर भाई-बहनों से बात करें और व्यर्थ के वाद-विवाद से बचें।
उपाय-
- गणेश चालीसा का पाठ करें।
- नियमित रूप से ‘ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय’ मंत्र का जाप करें। इससे आपको मानसिक शांति मिलेगी।
यदि आप अन्य 10 राशि से जुड़ी सावधानी और उपायों के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देख सकते हैं।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: शिव कृपा पाने के लिए शिवलिंग पर अर्पित करें ये पत्ते, पंडित सुरेश पांडेय ने बताया महत्व और लाभ
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।