Kaalchakra Today 5 August 2025: अगस्त 2025 का महीना ग्रह गोचर से भरा हुआ है। इस दौरान कई ग्रह राशि व नक्षत्र गोचर करेंगे। साथ ही कुछ ग्रह वक्री चाल चलेंगे और अस्त-उदय अवस्था में जाएंगे। ऐसे में समय-समय पर 12 राशियों के जीवन में बदलाव आएगा। जहां कुछ नौकरी कर रहे जातकों को प्रमोशन मिलेगा, वहीं कई कारोबारियों के काम का विस्तार होगा। इसके अलावा निवेश और कारोबारी यात्राओं से लाभ होने के भी योग हैं।
आज के कालचक्र में प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित सुरेश पांडेय आपको बताने जा रहे हैं कि 31 अगस्त 2025 तक का समय 12 राशियों के कारोबारी और नौकरी कर रहे जातकों के लिए कैसा रहेगा। राशिफल के साथ-साथ आपको प्रत्येक राशि के उपायों के बारे में भी पता चलेगा।
मेष राशि
- नौकरी-
नौकरी कर रहे जातकों के लिए अगस्त का महीना तनावपूर्ण रहने वाला है। आपके ऊपर काम का बोझ रहेगा और हर काम देर से पूरा होगा। इसके अलावा ऑफिस में विरोधी बढ़ेंगे, जिनसे लड़ाई-झगड़ा न करें। हालांकि अगस्त के दूसरे भाग में आपको कुछ अवसर मिल सकते हैं। इस दौरान ऑफिस में आपके संबंधों में सुधार होगा और तरक्की मिलेगी। नौकरी बदलने और काम के सिलसिले में अगस्त माह के दूसरे भाग में यात्रा करेंगे तो अच्छा रहेगा।
- कारोबार-
कारोबारियों के लिए भी ये महीना कुछ खास अच्छा नहीं रहेगा क्योंकि कुछ रुकावटों का सामना करना पड़ेगा। हालांकि 15 अगस्त के बाद कुछ अच्छे अवसर मिल सकते हैं। कुछ नए कारोबारी सौदे भी हो सकते हैं, जो भविष्य के लिए लाभदायक साबित होंगे। लेकिन निवेश और कारोबार से जुड़े बड़े फैसले सोच-समझकर लें। 15 अगस्त के बाद ही कारोबार से जुड़ी यात्रा करें। इसके अलावा किसी भी पेपर पर जल्दबाजी में साइन न करें।
- उपाय-
नियमित रूप से हनुमान जी की पूजा करें।
वृषभ राशि
- नौकरी-
नौकरीपेशा जातकों के लिए ये महीना मिलाजुला रहेगा। शनि की वक्री चाल के कारण मेहनत का फल थोड़ा देर से मिलेगा। लेकिन तरक्की होने के योग हैं। इसके अलावा कार्यशैली में निखार आएगा और आप अपने काम से सभी को प्रभावित करेंगे। इस महीने आपकी कुंडली में नौकरी बदलने के भी योग हैं।
- कारोबार-
अगस्त का महीना कारोबारियों के लिए थोड़ा कमजोर रहेगा। कारोबार से जुड़े फैसले सोच-समझकर लें। खासकर नई डील करते समय सावधान रहें। कारोबार में किसी कारण तनाव व विवाद होने के योग हैं। नया काम शुरू करने जा रहे हैं तो थोड़ा सतर्क रहें। हालांकि 13 अगस्त के बाद स्थिति में सुधार हो सकता है। कारोबारी यात्राओं में जल्दबाजी न करें।
- उपाय-
शनिवार को काली उड़द की दाल की खिचड़ी का दान करें।
अगर आप अन्य 10 राशि के अगस्त महीने के मासिक राशिफल के बारे में जानना चाहते हैं तो इसके लिए ऊपर दिए गए वीडियो को देखें।
ये भी पढ़ें- Kaalchakra: अगस्त में कब बरसेगा धन और कब होगा नुकसान? पंडित सुरेश पांडेय से जानें राशिफल
डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है।News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।