---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 5 राशियों का जागेगा नसीब और मिलेगा अपनों का समर्थन, गुरु करेंगे नक्षत्र परिवर्तन

Guru Gochar 2025: गुरु का आर्द्रा नक्षत्र में गोचर कई राशियों के लिए पॉजिटिव चेंजेस लाएगा। यह टाइम न्यू बिगिनिंग्स, करियर ग्रोथ, और स्पिरिचुअल डेवलपमेंट के लिए फेवरेबल है। हालांकि, हर राशि को अपने डिसीजन में बैलेंस रखना होगा। इसके साथ ही कुछ ज्योतिषीय उपायों को अपनाकर आप इस गोचर के पॉजिटिव इफेक्ट्स को और बूस्ट कर सकते हैं।

Author Edited By : Mohit Tiwari Updated: May 17, 2025 16:08
guru gochar 2025

Guru Gochar 2025: 14 जून 2025 की सुबह 12 बजकर 7 मिनट पर गुरु ग्रह मृगशिरा से निकलकर आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे। इस दौरान गुरु मिथुन राशि में विराजमान रहेंगे। ज्योतिष शास्त्र में गुरु को ज्ञान, समृद्धि, और सौभाग्य का कारक माना जाता है, और उनका नक्षत्र परिवर्तन कई राशियों के लिए विशेष फलदायी हो सकता है।

आर्द्रा नक्षत्र के स्वामी राहु हैं, जो परिवर्तन और ऊर्जा के प्रतीक हैं। गुरु का इस नक्षत्र में गोचर कुछ राशियों के लिए नई संभावनाएं और प्रगति के द्वार खोल सकता है। आइए जानते हैं कि यह गोचर किन राशियों के लिए शुभ रहेगा और इसका क्या प्रभाव होगा।

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि वालों के लिए गुरु का आर्द्रा नक्षत्र में प्रवेश तीसरे भाव पर अपना असर डालेगा। यह गोचर आपके कॉन्फिडेंस और एनर्जी को बूस्ट करेगा। इस दौरान आपकी कम्युनिकेशन स्किल्स इम्प्रेसिव होंगी, जिससे वर्कप्लेस पर आपकी बात को वैल्यू मिलेगी। बिजनेस करने वालों के लिए नए कॉन्टैक्ट्स बनेंगे और शॉर्ट ट्रिप्स से प्रॉफिट होगा। फैमिली में भाई-बहनों के साथ बॉन्डिंग स्ट्रॉन्ग होगी। स्टूडेंट्स के लिए यह टाइम स्टडी में फोकस बढ़ाने वाला रहेगा।

उपाय: गुरुवार को पीले कपड़े पहनें और केले का दान करें।

---विज्ञापन---

मिथुन राशि

मिथुन राशि वालों के पहले भाव में इस गोचर का असर होगा। इस टाइम आपकी पर्सनैलिटी शाइन करेगी और आपका सेल्फ-कॉन्फिडेंस बढ़ेगा। जॉब करने वालों को प्रमोशन या नई रिस्पॉन्सिबिलिटीज मिल सकती हैं। बिजनेस में एक्सपैंशन की पॉसिबिलिटीज बनेंगी। लव लाइफ में भी स्वीटनेस आएगी। हालांकि, डिसीजन लेते वक्त जल्दबाजी से बचें।

उपाय: गुरु को अच्छा रखने के लिए रोज हल्दी की माला से ॐ ग्रां ग्रीं ग्रौं सः गुरवे नमः मंत्र का जाप करें।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के लिए गुरु का गोचर 12वें भाव में होगा। यह टाइम फॉरेन ट्रैवल या ओवरसीज सोर्स से प्रॉफिट के चांस बनाएगा। स्पिरिचुअल और रिलीजियस एक्टिविटीज में इंटरेस्ट बढ़ेगा। अगर आप किसी रिसर्च या डीप स्टडी में हैं, तो आपको सक्सेस मिलेगी। हालांकि अननेसेसरी खर्चों पर कंट्रोल रखें।

उपाय: किसी धार्मिक जगह पर पीली चीजों का दान करें।

कन्या राशि

कन्या राशि के लिए गुरु का यह गोचर दसवें भाव पर असर डालेगा। यह भाव करियर और सोशल स्टेटस का होता है। इस दौरान जॉब में प्रमोशन, बॉस का सपोर्ट, और वर्कप्लेस पर रिस्पेक्ट बढ़ेगी। बिजनेसमैन्स के लिए नए प्रोजेक्ट्स स्टार्ट करने का यह बेस्ट टाइम है। सोशल एक्टिविटीज में पार्टिसिपेशन से आपकी पॉपुलैरिटी बढ़ेगी।

उपाय: गुरुवार को गुरु यंत्र की पूजा करें और केसर का टीका लगाएं।

वृश्चिक राशि

वृश्चिक राशि वालों के लिए गुरु का गोचर आठवें भाव पर असर डालेगा। यह टाइम मिस्टिकल और स्पिरिचुअल नॉलेज गेन करने के लिए फेवरेबल है। अगर आप रिसर्च या डीप स्टडी में हैं, तो सक्सेस मिलेगी। फैमिली प्रॉपर्टी से प्रॉफिट के चांस बनेंगे। हेल्थ का ध्यान रखें और स्ट्रेस से बचें।

उपाय: गुरु के बीज मंत्रों का 108 बार जाप करें।

धनु राशि

धनु राशि के लिए इस गोचर का असर 7वें भाव पर होगा। यह आपकी मैरिड लाइफ और पार्टनरशिप के लिए लकी रहेगा। इस दौरान मैरिड लाइफ में स्वीटनेस आएगी। अनमैरिड लोगों के लिए मैरिज प्रपोजल्स आ सकते हैं। बिजनेस में पार्टनरशिप से प्रॉफिट होगा। सोशल सर्कल बढ़ेगा और नए लोगों से मीटिंग हो सकती है।

उपाय: गुरुवार को किसी गुरु या टीचर को कुछ भेंट करें।

मीन राशि

मीन राशि वालों के चौथे भाव पर इस गुरु के गोचर का असर होगा। यह टाइम फैमिली में हैप्पीनेस और मां की हेल्थ के लिए अच्छा रहेगा। प्रॉपर्टी खरीदने या होम रिनोवेशन के लिए यह फेवरेबल टाइम है। जॉब में स्टेबिलिटी आएगी और वर्कप्लेस पर को-वर्कर्स का सपोर्ट मिलेगा।

उपाय: गुरु के लिए पीपल के पेड़ की पूजा करें।

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

ये भी पढ़ें- इन 5 राशियों का गोल्डन टाइम स्टार्ट, सूर्य और गुरु कर गए राशि परिवर्तन

First published on: May 17, 2025 04:08 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें