---विज्ञापन---

ज्योतिष

इन 5 राशियों को इस दिन सोना पहनना है बेहद शुभ, धारण करते ही बदलने लगती है किस्मत

भारतीय ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, 5 राशियों के जातकों के लिए सोना धारण करना भाग्य को बदलने जैसा साबित होता है। सही दिन और उचित विधि से सोना पहनकर इन राशियों के जातक जीवन में सुख, सफलता और शांति को आमंत्रित कर सकते हैं। आइए जानते हैं, ये राशियां कौन-सी हैं और सही दिन कौन-सा है?

Author Edited By : Shyamnandan Updated: May 6, 2025 18:47
5-rashiyo-ke-liye-sona-hai-shubh

सोना न सिर्फ एक कीमती धातु है, बल्कि इसे वैदिक ज्योतिष और धार्मिक परंपराओं में भी अत्यंत शुभ माना गया है। भारत में सोना केवल आभूषण के रूप में नहीं, बल्कि समृद्धि, सौभाग्य और ऊर्जा का प्रतीक भी है। खास बात यह है कि कुछ राशियों के लिए सोना पहनना न केवल शुभफलदायक होता है, बल्कि किस्मत भी बदल सकता है। आइए जानते हैं कौन सी हैं वे 5 राशियां और कब पहनना चाहिए सोना।

सोना और ज्योतिष का संबंध

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार सोना धारण करने से गुरु ग्रह (बृहस्पति) और सूर्य ग्रह को बल मिलता है। ये दोनों ग्रह ज्ञान, भाग्य, यश और सफलता के प्रतीक माने जाते हैं। यदि किसी व्यक्ति की कुंडली में गुरु और सूर्य शुभ स्थिति में हों, तो सोना धारण करने से उनके प्रभाव और अधिक बढ़ जाते हैं।

---विज्ञापन---

इन 5 राशियों के लिए है सोना बेहद शुभ

ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, मेष, कर्क, सिंह, धनु और मीन राशि के लिए सोना शुभ माना जाता है क्योंकि ये राशियां सूर्य और गुरु से प्रभावित होती हैं। सोना पहनने से इन राशियों को लाभ मिलता है। जिनकी कुंडली में सूर्य और गुरु मजबूत स्थिति में होते हैं, उन्हें और अभी अधिक लाभ मिलता है।

ये भी पढ़ें: केवल मनी प्लांट नहीं, ये 5 पौधे भी धन, समृद्धि और सौभाग्य करते हैं आकर्षित

---विज्ञापन---

मेष राशि

मेष राशि के जातक साहसी, जोशीले और ऊर्जावान होते हैं। उनका स्वभाव तेज़ और कभी-कभी उग्र भी हो सकता है। सोना पहनने से उनकी तीव्र ऊर्जा संतुलित होती है और उन्हें मानसिक स्थिरता मिलती है। यह उनके आत्मविश्वास को भी बढ़ाता है।

कर्क राशि

कर्क राशि जल तत्व से संबंधित है। हालांकि इन्हें चांदी अधिक सूट करती है, लेकिन सोना भी इनके लिए काफी लाभदायक हो सकता है। सोने के आभूषण पहनने से इनके मानसिक तनाव में कमी आती है और भावनात्मक संतुलन बेहतर होता है।

सिंह राशि

सिंह राशि के जातक जन्मजात नेता होते हैं। इनका स्वामी ग्रह सूर्य है, जो सोने से जुड़ा हुआ ग्रह है। सोना पहनने से सिंह राशि वालों को यश, सफलता और सामाजिक प्रतिष्ठा में वृद्धि मिलती है।

धनु राशि

धनु राशि वालों के लिए गुरु ग्रह अत्यंत महत्वपूर्ण होता है। सोना पहनने से इनका भाग्य प्रबल होता है और करियर में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने में सहायता मिलती है। साथ ही इनके आत्मिक विकास में भी सकारात्मक असर पड़ता है।

मीन राशि

मीन राशि के लोग स्वप्नदर्शी और संवेदनशील होते हैं। सोना इनके लिए मानसिक स्पष्टता, संतुलन और समृद्धि लाता है। यह इनकी कल्पनाशीलता को सही दिशा देने में मदद करता है।

किस दिन पहनें सोना?

सोना धारण करने का भी एक शुभ दिन और मुहूर्त होता है। गलत समय पर सोना पहनना फायदे की जगह नुकसान भी पहुंचा सकता है। ज्योतिषाचार्यों के अनुसार रविवार, बुधवार, गुरुवार और शुक्रवार को सोना पहनना अत्यंत शुभ माना जाता है। इन दिनों में सोने को धारण करने से उसका प्रभाव कई गुना बढ़ जाता है।

कैसे पहनें सोना?

सोना पहनते समय शुद्धता का ध्यान रखें। धारण करने से पहले सोने को गंगाजल या दूध से शुद्ध करें। पूजा करके सोना पहनना और ‘ॐ गुरवे नमः’ या ‘ॐ सूर्याय नमः’ मंत्र का जाप करना शुभ माना जाता है। इसके साथ ही एक सबसे बेहतर सुझाव यह है कि सोना धारण के लिए किसी योग और अनुभवी ज्योतिष या पंडित से सलाह लेकर ही काम करें।

ये भी पढ़ें: ये भी भी पढ़ें: Vidur Niti: जीवन में नहीं मिलेगी कभी असफलता, नहीं होगी हार; बस किसी से शेयर न करें ये बात

डिस्क्लेमर: यहां दी गई जानकारी ज्योतिष शास्त्र की मान्यताओं पर आधारित है तथा केवल सूचना के लिए दी जा रही है। News24 इसकी पुष्टि नहीं करता है।

HISTORY

Edited By

Shyamnandan

First published on: May 06, 2025 06:47 PM

Get Breaking News First and Latest Updates from India and around the world on News24. Follow News24 on Facebook, Twitter.

संबंधित खबरें